Contents
Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye | व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए 2022
Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों आज हम आपको इस लेख में व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए इस बारे में बताने वाले है। आजकल कोई ऐसा व्यक्ति नहीं होगा। जिसके phone में WhatsApp App install न हो। इसका प्रयोग आम तौर पर जहाँ chatting करने के लिए famous है। इसके अलावा व्हाट्सएप्प का प्रयोग हम अपने दोस्तो और रिश्तेदारों से ऑडियो या वीडियो कॉल करने के लिए भी करते है।
Whatsapp प्रयोग करने के साथ इस पर emoji के साथ चैट करने और image और video शेयर करने में अलग ही मज़ा है। आज की युवा पीढ़ी के साथ इसका प्रयोग बुजुर्ग लोगों ने भी इसका प्रयोग अच्छे से सीख लिया है। लेकिन आप कभी सोच भी नहीं सकते की। जिस व्हाट्सप्प का प्रयोग आप रोज़ाना केवल chat करने के लिए करते है उस पर आप काम करके महीने की अच्छी कमाई कर सकते है।
1. Whatsapp Se Paise Kamaye Affiliate Marketing Karke
आप Whatsapp से Affiliate मार्केटिंग करके हर महीने अच्छे पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले किसी अच्छी कंपनी को एफिलिएट बनकर join करना होगा। आप इसके लिए कुछ कम्पनियाँ जो अभी बहुत अच्छा काम कर रही है जैसे Amazon, Flipkart, Snapdeal, AJIO, Meesho, आदि को affiliate member बनकर जुड़ सकते है।
आप एक साथ 3-4 कम्पनियों को join कर सकते है। जिससे आपको जिस भी कंपनी का product अच्छा लगे उसकी promotion आप व्हाट्सएप्प पर कर सके। जब आप Affiliate कंपनी को ज्वाइन कर चुके हो। इसके बाद आप Affiliate प्रोडक्ट के लिंक को अपने family, relative और friends के Whatsapp ग्रुप में शेयर कर सकते है।
आपके प्रोडक्ट को व्हाट्सएप्प ग्रुप के किसी मेंबर को यदि पसंद आता है तो वह आपके लिंक को क्लिक करेगा। जिससे वह सीधा कंपनी की website पर उस प्रोडक्ट के description area में पहुंच जायेगा। जहाँ से product को Add to Cart करके purchase कर सकता है।
कोई भी प्रोडक्ट आपके दिए लिंक से खरीदने पर आपको कमीशन मिलेगा। यदि आप पहले से किसी व्हाट्सएप्प ग्रुप में join नहीं है तो आप खुद का भी Whatsapp Group create कर सकते है। आपको इसके लिए बस अपने contact के सभी friends को जो व्हाट्सप्प यूज़ करते हो एक ग्रुप बनाकर जोड़ना है।
आजकल तो Google play store पर भी बहुत से ऐसे App मिलते है। जिससे आप अलग अलग कम्युनिटी के Whatsapp group को ज्वाइन कर सकते है। आप इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ‘Whatsapp Group’ search कर सकते है। आपको केवल ऐसे group को ज्वाइन करना है।
जिसमें व्हाट्सएप्प ग्रुप के सभी मेंबर को comment करने की सुविधा हो। इससे आप आसानी से समय समय पर अपने affiliate link को promote कर सकते है। बस आपको यह ध्यान रखना है की आपको बहुत ज़्यादा लिंक भी शेयर नहीं करने नहीं तो Group Admin के द्वारा आपको Whatsapp group से remove भी किया जा सकता है।
2. Whatsapp Se Paise Kamaye Linkvertise Se
आप व्हाट्सएप्प पर Linkvertise की मदद से भी पैसे कमा सकते है। यह एक genuine Link shortner website जो अपने client को उनके काम के हिसाब से पैसा देती है। यह दूसरी वेबसाइट की तरह नहीं है। जिसमें आप हर महीने बड़ी मेहनत से काम करते है फिर बाद में आपको पता लगता है की कंपनी आपको पैसा देने से ही मना कर रही है।
इस website पर हमनें खुद काम किया है। जिससे हम कह सकते है की आप इस website Linkvertise.com पर निश्चिन्त होकर काम कर सकते है। आपको इस website के homepage पर जाकर learn more पर click करना होगा।
जिससे आपको Advertiser और Publisher के 2 option देखने को मिलेंगे। आपको Publisher पर click करना है। इसके बाद next page पर आपको Publisher के रूप में sign up कर सकते है। अब आप किसी भी link को जैसे किसी movie या song का link, जिसे आप अपने friends के साथ शेयर करना चाहते हो।
आपको उस लिंक को direct Whatsapp पर शेयर करने से पहले इस website की मदद से short करना है। अब आप इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है। जैसे ही आपके दोस्त उस लिंक पर click करेंगे उनको कुछ task complete करने का option आएगा। जैसे notification on करना, video देखना आदि।
जब आपके friend उस task को complete करेंगे तो आपको उसके पैसे मिलेंगे। उनके एक click करके task complete करके आप 0.20 डॉलर तक कमा सकते है। आप जितना हो सके उतना लिंक को Whatsapp Group में share करके पैसा कमा सकते है।
यदि आपकी कोई वेबसाइट है तो आप इसकी मदद से अपनी वेबसाइट के सभी लिंक को automatically लिंक शॉर्टनर में convert कर सकते है। जिससे जब भी वेबसाइट विजिटर आपके लिंक को क्लिक करेंगे तो आप पैसा कमाएंगे। आपको बस Linkvertise पर अपनी वेबसाइट को submit करना होगा।
3. Whatsapp Se Paise Kamaye Apni Service Sell Karke
अभी ऑनलाइन के ज़माने में आप व्हाट्सएप्प पर अपनी किसी भी सर्विस को sell करके भी पैसे कमा सकते है। यदि आप कोई astrologer, website designer, content creator, photographer, Video Editor, आदि है तो आप Whatsapp के नए feature Whatsapp Business को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके उसका प्रयोग अपने business को बढ़ाने के लिए कर सकते है।
Whatsapp Business को Whatsapp ने ख़ासकर ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए अपने इस फ़ीचर को लांच किया है। इसमें आप अपने service की timing से लेकर अपने product या फिर service की सारी डिटेल के साथ फोटो भी upload कर सकते है।
जिससे आपके बिना शेयर करे ही आपकी Whatsapp प्रोफाइल को देखने वाले लोग आसानी से आपकी सर्विस की सारी डिटेल देख सके और आपको सर्विस के लिए आर्डर दे सके। यह बहुत फ़ायदेमंद है क्योंकि लोग आजकल केवल Whatsapp की हेल्प से ही महीने में लाखों का business निकाल लेते है।
यह उन लोगों के लिए भी बहुत हेल्प करता है। जिनकी अपनी service की website नहीं है। वह केवल व्हाट्सप्प से ही वेबसाइट का काम कर लेते है। इसमें automatic reply का option भी है। जिसकी मदद से जैसे ही आपका क्लाइंट आपको मैसेज करता है। यह आपके client को welcome के साथ आपकी service की डिटेल provide कर देगा। इसके बाद जैसे ही आपको समय हो आप online होकर अपने सभी client से बात करके deal close कर सकते है।
Final Words:
इस तरह आपने इस लेख में जाना की Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye आप इन तरीकों को अपना कर घर बैठे व्हाट्सएप्प से पैसे कमा सकते है। आप इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है। जो Whatsapp, Phone से पैसे कमाना चाहते हो।
Disclaimer: The details we mentioned above is just for information purpose only. There is no guarantee that you will earn any money using the techniques and ideas in our post. Examples in these materials are not to be interpreted as a promise or guarantee of earnings. We do not position any products or services as a “get rich scheme.”
Read more:
बैंक से पैसे कैसे कमाए 2022 | Bank Se Paise Kaise Kamaye
कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका | Kam Samay Me Jyada Paisa Kamane Ka Tarika
महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022 | Mahilaye Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
गांव में पैसे कमाने के तरीके | Gaon Me Paise Kamane Ke Tarike
वाह बहुत अच्छा पोस्ट है
Thank you for your feedback…
Dear sir
Such a wonderful article..ur art of writing is tremendously beautiful..Thanks for the information, I will work on the article and hope it is work for us..Very informative & helpful..
thanks
Regards
Kumar Abhishek