Whatsapp Kaise Banaya Jata Hai | Whatsapp कैसे बनाया जाता है ?

Spread the love
Whatsapp Kaise Banaya Jata Hai
Whatsapp Kaise Banaya Jata Hai

WhatsApp Kaise Banaya Jata Hai

Whatsapp Kaise Banaya Jata Hai: दोस्तों आज हम आपको इस article में यह बताएँगे की व्हाट्सप्प पर account कैसे बनाया जाता है। पहले के समय में लोग एक दूसरे से हाल चाल जानने के लिए letter का यूज़ करते थे। लेकिन समय के बदलाव के साथ letter लिखना अब बीते ज़माने की बात हो गयी। ऐसे में आपको digital generation में WhatsApp के साथ अपने आप को update करना होगा। इसके लिए आपको WhatsApp को बनाने और चलाने की पूरी जानकारी होनी चाहिए।

WhatsApp Kya Hota Hai

WhatsApp को WhatsApp Messenger के नाम से भी जाना जाता है। यह 2009 में कंपनी के द्वारा लांच किया गया था। यह App पूरी दुनिया में Android और iOS user के लिए उपलब्ध है। इस Application को WhatsApp Inc कंपनी में develop किया है। जिसका मुख्यालय कैलिफ़ोर्निया में है। इसके user app की विश्वसनीयता के कारण बढे जा रहे है। इसकी स्थापना former Yahoo employees ने की थी। यह App लोगों को message, audio और video call की सुविधा customer को देता है।

WhatsApp कैसे बनाया जाता है ?

आपको WhatsApp बनाने के लिए हमारे द्वारा नीचे बताये गए steps को follow करना चाहिए।

  • आपको सबसे पहले Google Play Store पर जाना होगा और वहाँ पर आपको WhatsApp नाम से App मिलेगा उसको अपने phone में download करना होगा।
  • यदि आप Apple का phone यूज़ करते है तो आपको iOS Store में भी यह एप्प download करने को मिल जायेगा।
  • जब आप इस App को अपने mobile में open करेंगे तो आपको अपना mobile number डालना होगा।
  • आप जैसे ही अपना mobile number डालेंगे तो आपको अपने phone में एक OTP sms के माध्यम से प्राप्त होगा।
  • अब आपको यह OTP WhatsApp में डालना होगा।
  • अब इसके बाद आपसे आपका नाम पूछा जायेगा। जो आपको enter करना है।
  • इसके बाद आपको अपनी profile photo लगानी होगी। जिससे आप जिसे भी message करे वह आपकी photo देखकर पहचान जाये।
  • यदि आपको अपने WhatsApp account में कोई privacy setting करनी है जैसे last seen off करना आदि वह भी कर सकते है।
  • यह करने के बाद आपका WhatsApp account बन जायेगा।

WhatsApp से आप क्या काम कर सकते है ?

  • WhatsApp के द्वारा सबसे पहले आप अपने contact list में जो WhatsApp user है उनको free में message कर सकते है।
  • आप अन्य WhatsApp user को audio call कर सकते है।
  • WhatsApp से आप अन्य user को video call भी कर सकते है।
Whatsapp Kaise Banaya Jata Hai

व्हाट्सएप अकाउंट कैसे बनाया जाता है?

व्हाट्सएप अकाउंट आप अपना mobile number डालकर फिर उसमे आने वाले OTP को enter करके बना सकते है।

WhatsApp कैसे डाउनलोड करते हैं?

WhatsApp आप play store में जाकर या iOS store जाकर download कर सकते है।

Final words:

हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी WhatsApp Kaise Banaya Jata Hai पसंद आयी होगी। आप इस जानकारी को अपने उन दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है जो WhatsApp बनाना नहीं जानते हो। इस post के द्वारा वह WhatsApp बनाकर डिजिटल ज़माने में नया कदम बढ़ा सके।

Read also:

Best Split AC 1.5 Ton 5 Star Price in India 2023

5 Best Foundations for Oily Skin in India with Price

5 Best Aata Guthne Ki Machine Price | आटा गुथने की मशीन

Delhi Ki Rajdhani Kya Hai | दिल्ली की राजधानी क्या है ?

Leave a Comment