TV Serial Me Kaise Jaye in Hindi 2023 | टीवी सीरियल में कैसे जाये

Spread the love
TV Serial Me Kaise Jaye in Hindi
TV Serial Me Kaise Jaye in Hindi

TV Serial Me Kaise Jaye in Hindi | टीवी सीरियल में कैसे जाये

TV Serial Me Kaise Jaye in Hindi: दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में यह बताने वाले हैं कि टीवी सीरियल में कैसे जाएं। बहुत से लोगों की यह इच्छा होती है कि वह टीवी पर आए और किसी टीवी सीरियल का हिस्सा बने। लेकिन बहुत कम ही ऐसे लोग होते हैं। जिनका टीवी सीरियल में आने का सपना पूरा हो पाता है। हम आपको विस्तार से यहां पर बताएंगे कि आप टीवी सीरियल में कैसे जा सकते हैं।

मुंबई सपनों की नगरी हैं। जहां पर हर रोज यह कहा जाता है कि लगभग 1,00,000 लोग रोज फिल्मों में काम करने के लिए हीरो हीरोइन बनने के इरादे से मुंबई पहुंचते हैं। लेकिन मुंबई जाने पर उनको सच्चाई का पता लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री और सीरियल में काम करना और काम मिलना बहुत मुश्किल है। पहले के समय में इस इंडस्ट्री में इतनी भीड़ नहीं थी।

जिसके कारण लोगों को थोड़ी सी मेहनत करने पर भी टीवी सीरियल में काम मिल जाता था। लेकिन समय के साथ बहुत से लड़के लड़कियां एक्टिंग करने की इरादे से पूरी तरह से तैयार होकर मुंबई पहुंचते हैं। वह अच्छी फिटनेस के अलावा डांस और एक्टिंग भी सीख लेते हैं।

लेकिन मुंबई में जब वह ऑडिशन देने पहुंचते हैं तो उनको पता लगता है कि उनके जैसे ऑडिशन देने के लिए हजारों लोग हैं। जो audition की लाइन में लगे हुए हैं। जिन में एक से बढ़कर एक लोग होते हैं। ऐसे में टीवी सीरियल में काम मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है।

बहुत लोग टीवी सीरियल में इसीलिए भी काम करना चाहते हैं क्योंकि बहुत से एक्टर एक्ट्रेस टीवी सीरियल में कुछ समय काम करने के बाद बड़े पर्दे पर फिल्मों में बतौर एक्टर एक्ट्रेस लॉन्च हो जाते हैं और अपने कैरियर को एक नई उड़ान दे पाते हैं। परन्तु अभी के समय में फिल्म में काम मिलना तो बहुत दूर टीवी सीरियल में काम मिलना भी एक टेढ़ी खीर है।

यदि आप टीवी सीरियल में काम पाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इसके लिए जरूरी स्किल को लेना होगा इसके बाद ही आप टीवी सीरियल में काम करने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं।

1. TV Serial में काम करने के लिए फिटनेस का होना

यदि आप टीवी सीरियल में हीरो हीरोइन के रूप में ज्वाइन करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपनी फिटनेस पर ध्यान देना होगा। आपको किसी अच्छे जिम इंस्ट्रक्टर की देखरेख में जिम जाकर अपनी फिटनेस को बनाना होगा। इसके अलावा आपको अपने खानपान का भी पूरा ध्यान रखना होगा। आपको मिर्च मसाला ज्यादा तले भुने चीजों से दूर रहना होगा और पौष्टिक प्रोटीन युक्त डाइट लेनी होगी।

2. टीवी सीरियल में काम करने के लिए एक्टिंग सीखना

यदि आप टीवी इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं तो उसके सबसे जरूरी चीज है एक्टिंग। आपको एक्टिंग अच्छे से आनी चाहिए। इसके अलावा आपका एक्टिंग में passion होना चाहिए। जिससे आपको जो भी रोल दिया जाये उसको आप बखूबी निभा सके।

आप अच्छी एक्टिंग सिखने के लिए देश के किसी अच्छे एक्टिंग इंस्टिट्यूट में दाखिला ले सकते है। यदि हो सके तो आपको सबसे पहले देश के जाने माने एक्टिंग स्कूल National School of Drama जो की दिल्ली में स्थित है। उसमे एडमिशन लेना चाहिए। जिसने बहुत से टीवी इंडस्ट्री और फिल्म इंडस्ट्री को सुपरस्टार दिए है।

इसके आलावा आप मुंबई में स्थित Anupam Kher acting prepares, The Barry john acting studio, Institute of creative excellence film में दाखिला ले सकते है। आप पुणे में स्थित Television institute of India में भी एक्टिंग सिख सकते है।

3. टीवी सीरियल में काम करने के लिए डांस का सीखना

पहले बहुत से ऐसे हीरो हीरोइन होते थे। जिनको अच्छा डांस नहीं आता था। लेकिन वह केवल अपनी एक्टिंग के दम पर आसानी से फिल्म या सीरियल में काम कर लेते थे। लेकिन अब समय बदल चूका है।

अब यदि आप टीवी सीरियल या फिल्म में काम पाना चाहते है तो आपको एक्टिंग के साथ डांस का आना भी जरुरी है क्योकि आपको डायरेक्टर केवल यह कहकर serial से बाहर कर सकते है की यह script की डिमांड है। इसलिए आपको अच्छे डांस इंस्टिट्यूट से डांस भी सीखना होगा।

4. TV Serial में काम करने के लिए Audition देना

यह सब सिखने के बाद आप मुंबई आ सकते है और Balaji Telefilms में और इस जैसी अन्य TV serial मेकिंग कंपनी में संपर्क कर सकते है। जहाँ पर आपको अपना पोर्टफोलिओ जमा करना होगा। इसके अलावा आपको ऐसे लोगों से संपर्क रखना होगा। जो टीवी इंडस्ट्री से जुड़े हुए है।

जिससे आपको जब भी किसी की reference से या direct audition देने का मौका मिले तो आप समय पर पूरी तयारी के साथ जाकर ऑडिशन दे सके। यदि आप मेहनत के साथ प्रयास करते है तो कुछ समय में आपको टीवी सीरियल में अपने काम के हिसाब से कोई न कोई रोल अवश्य मिल जायेगा।

TV Serial Me Kaise Jaye in Hindi

Final words:

हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी tv serial me kaise jaye in Hindi, TV serial actor kaise bane in Hindi पसंद आयी होगी। आप इस पोस्ट को उन लोगो के साथ शेयर कर सकते है। जो टीवी सीरियल या फिल्म में काम करना चाहते हो। आप इस पोस्ट से जुडी किसी भी अन्य जानकारी के लिए हमें कमेंट कर सकते है।

Read more post:

Phone Par English Me Kaise Baat Kare | फ़ोन पर इंग्लिश में कैसे बात करें

Roti Banane Ki Machine Price in India 2022| रोटी बनाने की मशीन प्राइस इंडिया में

Delete Photo Wapas Kaise Laye | डिलीट फोटो वापस कैसे लाये

Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare | मोबाइल फ़ोन में हिंदी टाइपिंग कैसे करे

9 thoughts on “TV Serial Me Kaise Jaye in Hindi 2023 | टीवी सीरियल में कैसे जाये”

  1. Sir kiya Onlain Odishan De sakte he ….Siriyal me kam chahane hetu….and uske liye kiya yogitaya honi chahi ye….paliz….espalen me…..Tq …..sir

    Reply

Leave a Comment