SSC Kya Hai | SSC Ki Taiyari Kaise Kare 2023

Spread the love
SSC Ki Taiyari Kaise Kare
SSC Ki Taiyari Kaise Kare

SSC Kya Hai | SSC Ki Taiyari Kaise Kare

SSC Ki Taiyari Kaise Kare: दोस्तों आज हम आपको इस लेख में यह बताने वाले हैं कि एसएससी क्या है और एसएससी की तैयारी कैसे करें। सरकारी नौकरी का क्रेज उत्तर भारत में खासकर हरियाणा, यूपी, बिहार जैसे राज्यों में बहुत ज्यादा है। जिसके कारण लोग प्राइवेट नौकरी करने से बेहतर सरकारी नौकरी करना पसंद करते हैं।

जिसकी वजह सरकारी नौकरी में वह अपने जीवन को ज्यादा secure और settle महसूस करते हैं। बहुत जगह पर नवयुवकों को उनके माता-पिता के द्वारा सरकारी नौकरी करने को वरीयता देने को कहा जाता है। जिसका कारण सरकारी नौकरी की अलग इज्जत और रुतबे को समझा जाता है।

SSC Kya Hai | एसएससी क्या है

SSC का फुल फॉर्म है Staff Selection Commission एसएससी भारत में सरकारी डिपार्टमेंट और मंत्रालयों में भर्ती करने का काम करती है। यह पूरे भारत में ऑल इंडिया लेवल का exam conduct कराती है। जिसमें कोई भी भारतीय नागरिक job की योग्यता के अनुसार अप्लाई कर सकता है।

इस कमीशन का निर्माण उपयुक्त उम्मीदवार को चुनकर संबंधित सरकारी महकमे को देना है। जिससे एक बेहतरीन उम्मीदवार को सरकारी नौकरी मिल सके। एसएससी दसवीं, 12वीं और ग्रैजुएट लेवल पर भर्ती करती है। दसवीं लेवल पर MTS या मल्टी टास्किंग स्टाफ की भर्ती, 12वीं लेवल पर LDC (Lower Division Clerk), DEO (Data Entry Operator) या Stenographer की भर्ती और Graduate Level पर Auditor, Sub Inspector आदि की भर्ती। जिससे government ministry, CBI और CAG आदि department पर candidate नियुक्त हो सके।

इसके अलावा अभी SSC All India Level पर CISF, BSF, CRPF में Constable और सब इंस्पेक्टर की भर्ती भी करती है। एसएससी को दिल्ली पुलिस में भी सब इंस्पेक्टर की भर्ती का जिम्मा भी सौंपा गया है। इस तरह एसएससी सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले पाने वाले युवाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण संस्था है।

SSC Ki Taiyari Kaise Kare | एसएससी की तैयारी कैसे करें

जो भी युवा एसएससी की तैयारी करना चाहते हैं। वह चाहे दसवीं के बाद एमटीएस की हो, 12वीं के बाद एलडीसी या डाटा एंट्री ऑपरेटर की या फिर ग्रैजुएट लेवल की उसी के हिसाब से कैंडिडेट को तैयारी करनी चाहिए।

1. लक्ष्य निर्धारित करें

एसएससी में आने वाले 4 मुख्य Subject है जो सब में कॉमन है। जो है English, Reasoning, Quantitative Aptitude, और General Awareness आपको एसएससी के किसी भी लेवल के एग्जाम की तैयारी करने के लिए एक Target के हिसाब से तैयारी करनी होगी। जिसमे आपको देखना होगा कि आपकी किस सब्जेक्ट में पकड़ कमजोर है।

आपको SSC की परीक्षा के होने वाले समय के हिसाब से अपनी तैयारी को अंजाम देना है। जिससे परीक्षा आने तक आप सभी विषयों को complete करके उसकी revision भी कर सके।

2. SSC के syllabus को देखना

सबसे पहले आपको एसएससी के exam को crack करने के लिए SSC के द्वारा जारी किये गए official syllabus को देखना है। आपको अपनी तैयारी उसी syllabus के according ही करनी है। जिससे आप फालतू के topic पर अपना time waste न करे। तभी आप एसएससी के एग्जाम में सफलता हासिल होगी।

3. SSC के लिए कोचिंग की आवशयकता

यदि आप किन्हीं सब्जेक्ट में कमजोर हैं तो आप किसी अच्छे कोचिंग इंस्टिट्यूट में दाखिला लेकर अपनी विषय से संबंधित कमजोरी को दूर करना चाहिए। जिससे एक योग्य teacher की guidance से आप अपनी subject की कमी को दूर कर सके। आपको केवल यदि एक subject में ही problem आ रही है तो आप केवल एक विषय की कोचिंग ले सकते है।

यदि आप सभी subject में कमजोर है तो आपको सभी subject के लिए course में दाखिला लेना चाहिए। यदि आपको syllabus और previous year paper देखकर लगता है की आपको यह सब आता है तो आपको self study की तैयारी करनी चाहिए।

4. Study Material कौन सा ले

आपको self study के लिए एक अच्छे स्टडी मेटेरियल की जरूरत होगी। इसके लिए आप किसी अच्छी पब्लिकेशन की केवल SSC की special तैयारी के लिए मैथ, रीजनिंग, इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस की बुक खरीद सकते हैं। आप इसके लिए Lucent, Kiran पब्लिकेशन या अन्य publication की book ले सकते है।

इसके साथ ही आपको Previous Year के Question Paper को भी लेना होगा। जिससे आपको यह पता लग सके कि पिछले सालों में एसएससी के द्वारा उसी एग्जाम के लिए किस तरह के प्रश्न पूछे गए हैं।

5. परीक्षा की तैयारी

आप घर पर बैठ कर तैयारी कर रहे है तो आपको स्टडी मैटेरियल लेने के बाद एक निश्चित टाइम टेबल बनाना होगा। जिसके हिसाब से आपको रोजाना बैठकर तैयारी करनी होगी।

आपको मैथ और reasoning के question रेगुलर रूप से बनाने होंगे। जिससे आपकी स्पीड बढ़ जाए। आपको General Awareness की तैयारी के लिए लुसेंट की GK के साथ Current Affair के लिए आप रोजाना राष्ट्रीय स्तर के किसी भी न्यूज़ पेपर को पढ़ सकते है।

यदि आपका English और Quantitative Aptitude कमजोर है तो आपको उस पर रेगुलर practice करके अपनी कमी को दूर करना है। आपको अपना ज्यादातर ध्यान इंग्लिश, मैथ पर ही लगाना है क्योंकि जीके और रिजनिंग तो लगभग हर स्टूडेंट कर लेता है।

लेकिन merit list में इंग्लिश और Math में मिलने वाले नंबर ही मेरिट decide करते हैं। यदि आप CGL की तैयारी कर रहे हैं तो आपको Second exam में 200 नंबर का Math और English का पेपर देना होता है।

आप exam की तैयारी करने के लिए YouTube का सहारा भी ले सकते हैं। यूट्यूब पर भी आप बहुत से ऐसे SSC Aspirant के अनुभव को देख पाएंगे जिन Candidate ने एसएससी के एग्जाम को क्लियर किया है।

आपको यूट्यूब पर बहुत Free content ऐसा भी मिल जाएगा। जिसमें बहुत अच्छे टीचरों के द्वारा बहुत कम समय में मैथ के question को solve करने का तरीका बताया गया है।

आप इस सब का सहारा ले सकते हैं और आपको रोजाना निश्चित समय निर्धारित करके एसएससी के पेपर की तैयारी करनी है। एक बारी तैयारी करने के बाद आप जब आपको लगे की आपने काफी तैयारी कर ली है।

उसके बाद आप previous paper को solve कर सकते हैं। जिससे आपको पता लग सके कि आप अपनी तैयारी में कहां तक पहुंचे हैं और आपको किस विषय में अभी और मेहनत की आवश्यकता है।

प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर के अलावा मॉडल पेपर सॉल्व कर सकते हैं। यह एक consistency का सवाल है। यदि आप कंसिस्टेंसी के साथ मेहनत करते हैं तो आप किसी भी लेवल के एसएससी के एग्जाम को क्लियर कर सकते हैं। आप बहुत से कोचिंग इंस्टिट्यूट के द्वारा दिए जा रहे online test series को भी लेकर online practice कर सकते है।

आपको exam में हमेशा negative marking का भी ध्यान रखना है। जो प्रश्न आपको बिल्कुल भी नहीं आता। आपको उसको छोड़ना ही बेहतर है। यदि आप कोई तुक्का लगाते हैं तो नेगेटिव मार्किंग में 0.25 अंक आपके काट लिए जाते हैं।

यदि आप एलडीसी या डाटा एंट्री ऑपरेटर के एग्जाम को दे रहे हैं तो आपको एग्जाम की तैयारी के साथ-साथ डाटा एंट्री की प्रैक्टिस भी साथ के साथ करनी होगी।

जिसके लिए आपको अलग से समय निकालकर typing की प्रैक्टिस करनी होगी। इस तरह आप निरंतरता से तैयारी करते हैं तो आप अवश्य ही SSC के एग्जाम में सफल होंगे।

SSC Ki Taiyari Kaise Kare

Final words:

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी SSC Kya Hai, SSC Ki Taiyari Kaise Kare पसंद आई होगी। आप इस जानकारी को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। जो एसएससी की तैयारी कर रहे हो।

Read also:

Youtube Se Video Download Kaise Kare PC Me | यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करें कंप्यूटर में

Man Ko Shant Kaise Kare in Hindi | मन को शांत कैसे करें

Laptop Se Call Kaise Kare in Hindi | लैपटॉप से कॉल कैसे करें

Online Business Kaise Kare in Hindi 2021 | ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करे

2 thoughts on “SSC Kya Hai | SSC Ki Taiyari Kaise Kare 2023”

Leave a Comment