Contents
- 1 Samsung Kaha Ki Company Hai
- 2 सैमसंग मोबाइल कंपनी कहाँ की है ?
- 3 सैमसंग के संस्थापक कौन है ? | Samsung Ke Sansthapak Kaun Hai
- 4 सैमसंग की स्थापना कब हुई ? | Samsung Ki Sathapna Kab Hui
- 5 वर्तमान में सैमसंग के सीईओ कौन है ?
- 6 सैमसंग का मतलब क्या होता है ?
- 7 Samsung इन इंडिया
- 8 FAQ (Frequently Asked Questions)
Samsung Kaha Ki Company Hai
Samsung Kaha Ki Company Hai: दोस्तों आज हम इस artilce में आपको samsung कंपनी के बारे में दिलचस्प जानकारी देने वाले है। जिसको जानकर आपके मन के सैमसंग कंपनी को लेकर जो भी सवाल है वो दूर हो जायेंगे। Samsung ही वह कंपनी है जिसके मोबाइल ने Nokia के बाद लोगों के दिलों पर राज किया था। इस लेख में आप जानेंगे सैमसंग मोबाइल कंपनी कहाँ की है, सैमसंग कौन से देश का ब्रांड है, सैमसंग के संस्थापक कौन है, सैमसंग की स्थापना कब हुई, और सैमसंग का मतलब क्या होता है।
सैमसंग मोबाइल कंपनी कहाँ की है ?
सबसे पहले हम आपको बता दे की सैमसंग mobile कंपनी को लेकर बहुत से लोगों में यह doubt है की शायद यह India या China की कंपनी है। लेकिन वास्तव में Samsung South Korea की कंपनी है। यह एक multinational कंपनी है। इस कंपनी का मुख्यालय Samsung Town, Seoul, South Korea में स्थित है।
सैमसंग का साउथ कोरिया की economy में बहुत बड़ा योगदान है। Samsung Group में बहुत सी कंपनीज है जिसमें Samsung Electronics के अलावा Samsung Engineering, Samsung Heavy Industries, Samsung Life Insurance, Samsung Fire & Marine, Samsung C & T Corporation, Samsung SDS और Samsung Biologics शामिल है।
सैमसंग के संस्थापक कौन है ? | Samsung Ke Sansthapak Kaun Hai
Samsung कंपनी के संस्थापक Lee Byung-chul थे। वही इस कंपनी के मालिक भी है। जिनका जन्म 12 February 1910 को साउथ कोरिया में हुआ। वह साउथ कोरिया के सबसे सफल businessman में जाने जाते है। Lee Byung-chul की मृत्यु 19 November 1987 को हुई।
सैमसंग की स्थापना कब हुई ? | Samsung Ki Sathapna Kab Hui
सैमसंग की स्थापना 1 March 1938 को इसके संस्थापक Lee Byung-chul के द्वारा की गयी। शुरुवात में सैमसंग एक ट्रेडिंग कंपनी थी। लेकिन समय के साथ साथ इसने बहुत सी industries में अपने क़दम बढ़ाये। सैमसंग कंपनी 1960 के दशक में इलेक्ट्रॉनिक्स industry में प्रवेश किया।
वर्तमान में सैमसंग के सीईओ कौन है ?
वर्तमान में Samsung कंपनी में तीन सीईओ है। जो इस प्रकार है Kim Hyun Suk अभी कंपनी में president और CEO है। Kim Ki Nam कंपनी में vice chairman और CEO है। Koh Dong Jin कंपनी में president और CEO है। यह कंपनी में अलग अलग डिवीज़न देखते है। इन सबने अपना कार्यकाल 2018 के बाद संभाला।
सैमसंग का मतलब क्या होता है ?
Samsung एक Korean hanja शब्द है। जिसका मतलब है three star । असल में इसके संस्थापक स्टार से कभी न खत्म होने वाले साम्राज्य को व्यक्त करना चाहते थे और थ्री से बहुत विशाल साम्राज्य को जताना चाहते थे।
Samsung इन इंडिया
Samsung ने India की मार्किट में 1995 में consumer electronics और home appliance प्रोडक्ट के साथ प्रवेश किया। यह अपने बेहतरीन product और service की वजह से लोगों के दिलो में अपना विश्वास मजबूत करने में क़ामयाब रही।
लोगों ने इसके mobile के अलावा TV, Refrigerator, Washing Machine, Microwave और computer monitor को बहुत पसंद किया। अभी mobile market share के हिसाब से यह Xiaomi के बाद दूसरे नंबर की बड़ी company है।
हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी samsung kaha ki company hai, सैमसंग के संस्थापक कौन है, आदि जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। आप अपने सुझाव या सवाल कमेंट के द्वारा भी हम तक पहुंचा सकते है।
FAQ (Frequently Asked Questions)
सैमसंग कौन से देश की कंपनी है?
सैमसंग साउथ कोरिया देश की कंपनी है।
क्या सैमसंग चाइना कंपनी है?
नहीं सैमसंग चाइना की कंपनी नहीं है। यह South Korea की कंपनी है।
Read more:
Vivo Ka Sabse Mahanga Phone Kaun Sa Hai | वीवो का सबसे महंगा फोन प्राइस 2021
Nokia Kaha Ki Company Hai | नोकिया कौन से देश की कंपनी है ?
Apple Mobile Kaha Ki Company Hai ? | एप्पल मोबाइल कहा कि कंपनी है ?
Hey There. I found your blog using msn. This is a very well written article.
I will be sure to bookmark it and come back to read more of your useful
information. Thanks for the post. I will definitely return.