सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी का जान का प्रचार शानदार तरीके से करते नजर आ रहे थे। सिनेमाघरों में सलमान खान की यह फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज हो गई है और सलमान खान को उम्मीद है कि उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों में उनके चाहने वालों को बहुत पसंद आएगी।
अपने फिल्म का प्रचार सलमान खान ने बहुत शानदार तरीके से किया था और हाल ही में सोशल मीडिया पर सलमान खान के फिल्म के प्रचार का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह लाफ्टर क्वीन भारती के बेटे गोला के साथ खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं और आइए आपको बताते हैं कैसे बातों ही बातों में उन्होंने गोला के नाम पर अपना फार्महाउस कर दिया।
Contents
सलमान खान ने गोला के साथ की जमकर मस्ती
सलमान खान बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता हैं जो पर्दे पर जब भी आते हैं तब अपनी शानदार अदाकारी से वह लोगों के दिलों पर छाप छोड़ जाते हैं और हाल ही में इस अभिनेता की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें वह भारती सिंह के बेटे गोला के साथ खूब समय बिताते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले ही साल भारती ने मां बनने का सुख प्राप्त किया था और उसके बाद से ही उनका बेटा गोला अपनी मासूमियत से लोगों के दिलों को जीत रहा है
और इसी वजह से सलमान खान के सामने जब भारती एक धारावाहिक में नजर आई तब सलमान गोला के साथ समय बिताने से खुद को रोक नहीं सके। आइए आपको बताते हैं कैसे इस मौके पर सलमान खान ने अपने फार्महाउस को भी गोला के नाम पर कर दिया जिसके पेपर को भारती खुद सबके सामने दिखाती नजर आई।
सलमान खान ने भारती के बेटे पर लुटाया खूब प्यार
सलमान खान को आखिर क्यों बॉलीवुड का सबसे दमदार अभिनेता कहा जाता है इसका नजारा एक बार फिर से तब देखने को मिला जब हाल ही में वह भारती सिंह के बेटे गोला के साथ खूब समय बिताते नजर आ रहे थे। इस वीडियो में हंसी मजाक का दौर चलता नजर आ रहा था और बातों ही बातों में भारती सिंह ने एक ब्लैंक पेपर पर पहले तो सलमान खान से साइन ले लिया
और उसके बाद मुझे यह कहा कि यह देखो सलमान खान ने इस पेपर पर साइन करके अपने लोनावला वाले फार्महाउस को गोला के नाम पर कर दिया है। इस मजाकिया वीडियो को देखकर हर किसी की हंसी निकल रही है और साथ में लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि सलमान खान इतने दिलदार है कि वह वाकई में अपने फॉर्महाउस को गोला को दे देंगे।
Read also:
हरभजन सिंह की पत्नी ने अपनी अदाओं से बनाया सबको दीवाना, पहली नजर में देखते ही लोग दे बैठे अपना दिल
बॉलीवुड की इन खूबसूरत हसीनाओं ने दूसरे धर्म में की शादी, एक ने अपने ही भैया को बना लिया था सैया
शाहिद आफरीदी ने अपनी मामा की बेटी से ही किया है निकाह, शाहिद की बेगम नजर आती है बेहद खूबसूरत