Quantum Technology in Hindi | क्वांटम तकनीक क्या है ?

Spread the love
Quantum Technology in Hindi
Quantum Technology in Hindi

Quantum Technology in Hindi

Quantum Technology in Hindi: India में जब budget में Quantum technology के development के लिए अलग से जब भारत की वित्त मंत्री ने 8000 crore का fund दिया गया तो सबके मन में बस एक ही सवाल था की आखिर quantum technology क्या है ? Quantum technology की अगर बात की जाये तो यह physics के quantum physics से सम्बन्ध रखती है। इस टेक्नोलॉजी के विकास के लिए इतनी धनराशि इसलिए जारी की गयी क्योंकि यह future की technology है।

इसकी मदद से भारत को DNA Data Storage, ऐरो स्पेस इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, mechanics, agriculture, 3 D प्रिंटिंग, इंटरनेट के क्षेत्र के साथ ड्रोन डेवलपमेंट में भी बहुत लाभ मिलेगा। यह साइबर safety में भी मिल का पत्थर साबित होगा। India के साथ विश्व के दूसरे देश हर साल करोड़ों रूपए साइबर सिक्योरिटी के लिए लगाते है। लेकिन वह नाकाम साबित होती है। ऐसे में क्वांटम टेक्नोलॉजी सुरक्षा प्रदान करने के लिए बहुत कारगर सिद्ध होगी।

इसी टेक्नोलॉजी की मदद से हमें future में बहुत ही innovative अविष्कार देखने को मिलेंगे। जो मानव जाति के उत्थान को बढ़ावा देंगे। इस तकनीकी को India ने जल्दी से अपना कर यह साबित कर दिया की भारत भी क्वांटम क्षेत्र में दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाने को तैयार है।

Quantum Technology Kya Hai
Quantum Technology Kya Hai

यह तकनीक बच्चों के एजुकेशन फील्ड में भी अपने योगदान देने के साथ मौसम का भी सटीक अनुमान लगाने में मदद करेगी। जिससे किसी भी चक्रवात या तूफ़ान का पहले से अनुमान लगा कर आने वाली तबाही को रोका जा सकेगा।

आपने super computer के बारे में तो सुना ही होगा। यह technology super computer से भी तेज़ है। जिस काम को सुपर computer को भी करने में कई साल लग सकते है quantum technology की मदद से वह काम कुछ ही मिनटों में पूरा कर सकते है। इसके साथ यह टेक्नोलॉजी artificial intelligence पर भी काम करती है। अब आप खुद ही अंदाजा लगा लीजिये quantum technology किस चीज़ का नाम होगा।

Quantum Technology कैसे काम करती है ?

Quantum Technology एक यूनिट quantum bits और qubits पर काम करती है। जिस तरह computer binary language पर काम करती है उसी तरह quantum technology quantum bits पर ही काम करती है। इसके लिए यह semiconductor का प्रयोग करता है।  

हर देश Quantum Technology पर क्यों काम कर रहा है ?

अभी बहुत से देश Quantum Technology पर अपनी पकड़ बनाने में लगे हुए है। इसका सिर्फ एक कारण है की अपने देश को और देशो से आगे बढ़ाना। जो देश अपने को इस technology से अपडेट कर लेंगे वह अपने देश के सभी sectors में बहुत तेजी से काम कर पाएंगे।

Quantum Technology और Quantum Computing से किस किस sector में फायदेमंद होगा।

Quantum Technology को सही से विकसित करने पर यह देश के एग्रीकल्चर , देश की सुरक्षा के लिए , वित्तीय भुगतान में , एयरोनॉटिकल टेक्निक में , रेलवे के सुचारु संचालन में और देश के सही से मैनेजमेंट में बहुत कारगर साबित होगा। इस टेक्नोलॉजी को लागू करने पर India विश्व का तीसरा country बन जायेगा। जो इस technology से समृद्ध है।

FAQ (Frequently Asked Questions)

कितने देशों के पास क्वांटम कंप्यूटर है?

क्वांटम कंप्यूटर के विकास का काम विकसित और विकासशील देशों में अभी चल रहा है। जल्द ही अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, रूस, जापान, आदि देश इसका निर्माण कर लेंगे।

कौन सी कंपनी क्वांटम कंप्यूटर में आगे है?

Google, IBM, Microsoft, Intel आदि कम्पनियाँ क्वांटम कंप्यूटर में आगे है।

हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा दी गयी Quantum Technology in Hindi जानकारी पसंद आयी होगी। आप इसके बारे में अपने सुझाव नीचे comment section में भी दे सकते है।

Read more:

Best DSLR Camera Under 70000 in India 2021

Best Realme Phones Under 10000 4gb Ram

Google Ka Baap Kaun Hai | Google Ka CEO Kaun Hai

Leave a Comment