Paytm KYC Kaise Kare Ghar Baithe 2023 | पेटीएम केवाईसी कैसे करे

Spread the love
Paytm KYC Kaise Kare Ghar Baithe
Paytm KYC Kaise Kare Ghar Baithe

Paytm KYC Kaise Kare Ghar Baithe 2022 | पेटीएम केवाईसी कैसे करे

Paytm KYC Kaise Kare Ghar Baithe: दोस्तों आज हम आपको पेटीएम ऐप की केवाईसी कैसे करें। इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। इस जानकारी को जानकर आप बड़ी ही आसानी से जाने-माने पेमेंट एप पेटीएम की केवाईसी को पूरा कर पाएंगे और इस एप्लीकेशन के सभी लाभ उठा सकेंगे।

पेटीएम केवाईसी क्या है ?

पेटीएम केवाईसी पेमेंट एप पेटीएम द्वारा निर्धारित की गई एक enquiry है। जिसको किसी भी ग्राहक को पेटीएम ऐप की सभी सुविधाओं को का लाभ उठाने के लिए पूरा करना होता है। आपने यह KYC बैंक में खाता खुलवाते समय या अन्य किसी फाइनेंशियल सर्विस को शुरू करते समय किया होगा।

केवाईसी का फुल फॉर्म होता है Know Your Customer यानी अपने कस्टमर को जानना। इस केवाईसी के द्वारा पेटीएम अपने ग्राहक के बारे में जान सकेगा। केवाईसी के द्वारा ग्राहक को अपनी आईडेंटिटी निर्धारित राष्ट्रीय आईडेंटी प्रूफ के द्वारा prove करनी होती है। जिससे Paytm आश्वस्त हो जाये की यह app को use करने वाला ग्राहक एक genuine customer है।

पेटीएम केवाईसी क्यों करना चाहिए ?

यदि आप पेटीएम केवाईसी नहीं करते तो आप पेटीएम की सभी Features का लाभ नहीं उठा सकते। बिना पेटीएम केवाईसी के भी आप UPI मनी ट्रांसफर के द्वारा पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा आप डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं।

लेकिन पेटीएम केवाईसी न करने पर आपको पेटीएम वॉलेट का लाभ नहीं मिल पाता।

पेटीएम केवाईसी कितने प्रकार की है ?

Paytm केवाईसी कुल 3 प्रकार की होती है। कोई भी ग्राहक अपनी सुविधानुसार पेटीएम के संबंधित फीचर्स का लाभ उठाने के लिए केवाईसी कर सकता है।

1. मिनिमम केवाईसी

यह केवाईसी करने के बाद आप अपना पेटीएम वॉलेट खोल सकते हैं। जिसकी maximum limit ₹10000 और validity 1 साल की है। इस केवाईसी के बाद आप अपने पेटीएम वॉलेट में money add कर सकते हैं और cashback प्राप्त कर सकते हैं। इसकी मदद से आप कोई भी रिचार्ज, शॉपिंग या पेमेंट भी कर सकते हैं। लेकिन आप दूसरे पेटीएम यूजर या किसी बैंक अकाउंट में पैसे नहीं भेज सकते।

2. सेल्फ केवाईसी

सेल्फ केवाईसी आधार कार्ड के द्वारा OTP वेरीफिकेशन के बाद कंप्लीट होती है। इस की वैलिडिटी भी 1 साल की है। जिसमें आप maximum पेटीएम वॉलेट का बैलेंस ₹100000 तक रख सकते हैं। यह केवाईसी बिल्कुल फ्री है। जिसे आप घर बैठे ही कर सकते हैं।

3. फुल केवाईसी

यह केवाईसी आपको अपने नजदीकी केवाईसी सेंटर में जाकर पूरी करनी होती है। जिसमें आपको अपना सरकारी आईडेंटिटी कार्ड लेकर जाना होता है। इसके बाद आप ₹100000 तक का maximum wallet balance रख सकते हैं। इस केवाईसी की वैलिडिटी कई साल तक की है।

पेटीएम केवाईसी कैसे करें घर बैठे | Paytm KYC Kaise Kare

पेटीएम केवाईसी घर बैठे करने के लिए आपको अपने आधार कार्ड की जरूरत होगी। आप आधार कार्ड की अनुपलब्धता की स्थिति में ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी या नरेगा जॉब कार्ड से भी KYC कर सकते हैं।

आप अपनी केवाईसी किसी भी ऊपर दिए गए आईडेंटिटी प्रूफ के साथ कर सकते हैं। लेकिन घर बैठे आधार कार्ड से केवाईसी करने पर आपके वॉलेट की लिमिट ₹100000 तक हो जाएगी जिससे आप अपने पेटीएम वॉलेट में ₹100000 तक का बैलेंस रख पाएंगे।

  • आपको सबसे पहले अपने पेटीएम एप्प खोलना है।
  • इसके बाद आपको KYC का icon दिखाई देगा। जिस पर आप को क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप अपने आधार कार्ड की डिटेल उसमें डाल सकते हैं और submit पर click कर सकते है।
  • जिससे आप के आधार कार्ड से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
  • इस ओटीपी को आपको भरना होगा। जिसको सबमिट करने पर आपका 1 मिनट के अंदर ही केवाईसी कंप्लीट हो जाएगा।
  • अब आप पेटीएम वॉलेट को प्रयोग करने के साथ मैक्सिमम पेटीएम वॉलेट लिमिट का लाभ उठा पाएंगे।
Paytm KYC Kaise Kare Ghar Baithe

Final words:

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा पर दी गई जानकारी पेटीएम केवाईसी कैसे करें घर बैठे हिंदी में अच्छी लगी होगी। आप इस जानकारी को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं। जिससे वह भी Paytm KYC करके घर बैठे पेटीएम के सभी फीचर्स का लाभ उठा पाए।

Read also:

SSC Kya Hai | SSC Ki Taiyari Kaise Kare

Youtube Se Video Download Kaise Kare PC Me | यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करें कंप्यूटर में

Man Ko Shant Kaise Kare in Hindi | मन को शांत कैसे करें

Laptop Se Call Kaise Kare in Hindi | लैपटॉप से कॉल कैसे करें

Leave a Comment