Oppo Ka Sabse Sasta Phone Kaun Sa Hai | Oppo का सबसे सस्ता फ़ोन कौन सा है ?

Spread the love
Oppo Ka Sabse Sasta Phone Kaun Sa Hai
Oppo Ka Sabse Sasta Phone Kaun Sa Hai

Oppo Ka Sabse Sasta Phone Kaun Sa Hai

Oppo Ka Sabse Sasta Phone Kaun Sa Hai: दोस्तों आज हम आपको इस article में oppo कंपनी के सबसे सस्ते फ़ोन के बारे में आपको बताने वाले है। हम यहाँ पर जिन भी फ़ोन के बारे में आपको बताने वाले है वह सब 2021 के updated phones है। यह सब फ़ोन सस्ती रेंज के 10000 से कम के फ़ोन है। जो अच्छी look के साथ अच्छे features के साथ भी आते है। Oppo के सबसे cheap phone under 10000 4gb ram इस प्रकार है।

1. OPPO A31 (Lake Green, 4GB RAM, 64GB Storage)

A31 Oppo ka sabse sasta phone under 10000
A31 Oppo ka sabse sasta phone under 10000

Oppo का यह touchscreen phone एक एंड्राइड फ़ोन है। जो Lake green color में आता है। इस फ़ोन में rear camera 12+2+2MP में आता है और front camera 8MP का है। फ़ोन की स्क्रीन 16.5 centimeters (6.5 Inch) की है।

यह फ़ोन 4GB RAM और 64GB internal memory के साथ available है। इसकी इंटरनल मेमोरी 256GB तक expandable है। इस फ़ोन में 2.3GHz Mediatek P35 6765 octa core का processor है। बैटरी का साइज 4230mAh lithium-polymer है। जो की 45 घंटे का talktime देती है।

Oppo इस फ़ोन में 1 साल की manufacturer warranty भी उपलब्ध करवाती है। इस फ़ोन का discounted price ₹ 9,990 है। जो अभी का offer price है। इस फ़ोन की rating 4 की है। जो की काफी अच्छी है। इस फ़ोन को 11936 लोगों ने amazon पर अपने reviews दिए है।

Camera12+2+2MP triple rear camera, 8MP front camera with AI beautification
Screen16.5 centimeters (6.5 Inch) waterdrop capacitive multi touchscreen
Memory4GB RAM | 64GB internal memory expandable up to 256GB 
Processor2.3GHz Mediatek P35 6765 octa core processor
Battery4230mAh lithium-polymer
ColourLake green
SIMDual SIM (nano+nano) dual-standby (4G+4G)
Price₹ 9,990
OPPO A31 Cheap Phone Features

2. OPPO A5S (Black, 3GB RAM, 32GB Storage)

A5S Oppo ka sabse sasta phone under 10000
A5S Oppo ka sabse sasta phone under 10000

Oppo का A5S फ़ोन black कलर में है। इस फ़ोन की RAM 3GB है। फ़ोन में कंपनी ने 32GB की storage दी है। जो की 256GB तक बढ़ाई जा सकती है। इस फ़ोन का resolution 1520 x 720 pixels है।

फ़ोन में 2.4GHz Mediatek MT6765 octa core का processor लगा हुआ है। इसमें 4230mAH lithium-polymer battery लगी है। इस फ़ोन में Dual nano SIM लगी है। दोनों ही सिम 4G में उपलब्ध है। इस फ़ोन के पीछे दो कैमरे लगे हुए है।

13MP+2MP के और front में 8MP का camera है। इस फ़ोन का अभी का price ₹ 8,990 है। यह price 36% डिस्काउंट लगाने के बाद का है। यदि आप फ़ोन खरीदना चाहते है तो जल्दी कीजिये कही बाद में कंपनी डिस्काउंट देना बंद न कर दे। इस फ़ोन को 5449 लोगों ने 5 में से 4 की रेटिंग दी है।

Camera13MP+2MP dual rear camera with AI beauty, HDR, background blur, sticker, filter | 8MP front facing camera
Screen15.748 centimeters (6.2-inch) HD+ IPS multi capacitive touchscreen
Memory3GB RAM | 32GB storage expandable up to 256GB 
Processor2.4GHz Mediatek MT6765 octa core processor
Battery4230mAH lithium-polymer
ColourBlack
SIMDual nano SIM with dual standby (4G+4G)
Price₹ 8,990
OPPO A5S Cheap Phone Features

3. OPPO Phone A15 Under 10000 (Mystery Blue, 3GB RAM, 32GB Storage)

Oppo Phone under 10000
Oppo Phone under 10000

यह फ़ोन Mystery Blue कलर में आता है। इस फ़ोन में 16.55 centimeters (6.52 inch) HD+ screen लगी हुई है। यह फ़ोन AI face unlock के साथ उपलब्ध है। इसमें 3GB की RAM और 32 GB की इंटरनल storage है।

फ़ोन में 2.3GHz MediaTek Helio P35 octa core processor और GPU IMG GE8320 है। इसमें 4230mAH lithium-polymer की battery लगी है। जो 323 घंटे का standby time और 29 घंटे का talktime देती है।

इसमें main camera 13MP+ 2MP depth camera + 2MP macro lens है।  Front camera 5MP AI beautification है। अब बात आती है इस फ़ोन के प्राइस की जो की ₹ 9,990 है। इस फ़ोन को अमेज़न पर 707 लोगों ने 4 की rating के साथ रेट किया है।

Camera13MP main camera + 2MP depth camera + 2MP macro lens AI triple primary camera | 5MP AI beautification front camera
Screen16.55 centimeters (6.52 inch) HD+ multi-touch capacitive touchscreen with 1600 x 720 pixels resolution
Memory3GB RAM | 32GB internal memory expandable up to 256GB
Processor2.3GHz MediaTek Helio P35 octa core processor
Battery4230mAh lithium-polymer
ColourMystery Blue
SIMDual SIM (nano+nano) dual-standby (4G+4G)
Price₹ 9,990
OPPO A15 Cheap Phone features

Conclusion

दोस्तों हम आपको इन 3 फ़ोन में से OPPO A31 (Lake Green, 4GB RAM, 64GB Storage) फ़ोन लेने की सलाह देंगे क्योकि यह फ़ोन 10000 से कम रेंज के सबसे cheap फ़ोन में सबसे ज़्यादा बिका है। इस फ़ोन को 11936 लोगों ने 4 की रेटिंग दी है। अब आप समझ सकते है जब इतने सारे लोगों ने इस फ़ोन को रेट किया है तो कितने लाख लोगों ने इस फ़ोन को ख़रीदा होगा।

इसके साथ लुक की बात करे तो Lake Green कलर देखने में बहुत शानदार लगता है। जिसको कोई भी लड़की लड़का use कर सकता है। इसके साथ इस range में केवल इसी फ़ोन में 4GB की RAM लगी है। जो आपके फ़ोन को fast बनाता है।

हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल oppo ka sabse sasta phone kaun sa hai जरूर पसंद आया होगा। आप इस बारे में अपनी राय कमेंट में जरूर दे।

Read more:

Vivo Ka Sabse Sasta Phone Kaun Sa Hai | वीवो का सबसे सस्ता मोबाइल कौन सा है

Vivo Ka Sabse Mahanga Phone Kaun Sa Hai | वीवो का सबसे महंगा फोन प्राइस 2021

Drill Machine Price in India | ड्रिल मशीन का प्राइस इंडिया में

Instagram Kya Hota Hai | इंस्टाग्राम कैसे चलाया जाता है

Sram Card Kya Hai in Hindi | e Shramik Card Kya Hai

1 thought on “Oppo Ka Sabse Sasta Phone Kaun Sa Hai | Oppo का सबसे सस्ता फ़ोन कौन सा है ?”

Leave a Comment