Contents
Online Business Kaise Kare in Hindi | ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करे
Online Business Kaise Kare in Hindi: दोस्तों आज हम आपको घर बैठे ऑनलाइन बिज़नेस करने के बारे में बताने वाले है। आप इस जानकारी को जानकर अपनी बड़ी आसानी से ऑनलाइन बिज़नेस कर पाएंगे।
Online Business Kya Hota Hai | ऑनलाइन बिज़नेस क्या होता है
आपने बहुत से काम देखे होंगे। जिसके लिए आपको कोई shop खरीदकर या फिर rent पर लेकर काम करना पड़ता है। वह काम ऑफलाइन होता है। जिसमें आपको सब कुछ कस्टमर के सामने physical फॉर्म में दिखाना होता है। जिसे कस्टमर आपकी दूकान में आकर देखकर अपने हाथों से जांच कर खरीदता है। इसमें आपकी ऑनलाइन presence नहीं होती। आपकी कोई website नहीं होती। आप अपनी सेल के लिए shop पर आने वाले customer पर निर्भर होते है।
जबकि online business में आपको किसी भी shop को लेने का झंझट नहीं करना पड़ता। आपको न ही कोई सामान physical form में दिखाने की जरुरत पड़ती। आपको ऑनलाइन business के लिए अपनी website बनवानी पड़ती है। जिसके माध्यम से आपको सेल आती है और आपके प्रोडक्ट बिकते है।
Online Business Ke Fayde | ऑनलाइन बिज़नेस के फायदे
यदि आप ऑनलाइन बिज़नेस करते है तो आपको निचे दिए गए फ़ायदे होंगे। जिसकी वजह से आजकल सभी online बिज़नेस करना चाहते है।
- Online Business में आपका shop का rent बचता है।
- Online Business में आपको अपनी शॉप पर किसी employee को रखना नहीं पड़ता। जिससे आपका खर्च कम होता है।
- Online बिज़नेस में आपको अपने सामान को offline शॉप की तरह बार बार हर ग्राहक को दिखाना नहीं पड़ता।
- ऑनलाइन बिज़नेस में आपका टाइम बचता है क्योंकि की जिस ग्राहक को आपका प्रोडक्ट देखने के बाद पसंद आता है वह आपको approach करता है।
- ऑनलाइन बिज़नेस से आप अपने शहर के अलावा पुरे देश के कस्टमर को अपने प्रोडक्ट को सेल कर पाते है। जबकि ऑफलाइन में कस्टमर का दायरा लिमिटेड होता है।
- Online business में आप google ad चलाकर particular audience को target करके अपनी सेल को बढ़ा सकते है।
Online Business Kaise Kare | ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करे
आपको ऑनलाइन बिज़नेस करने के लिए हमारे द्वारा निचे दिए गए तरीकों को अपना सकते है और अपना online business शुरू कर सकते है।
- आपको सबसे पहले online business करने के लिए किसी specific प्रोडक्ट को select करना होगा।
2. प्रोडक्ट को select करने के बाद आपको उस सामान के wholesaler को ढूंढना होगा। जो उस सामान को मार्किट price से कम से कम रेट पर दे सके।
3. आपको उस व्होलसेलर से कुछ सामान लाना होगा। जिसे आप अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर सके।
4. इसके बाद आपको अच्छी वेबसाइट बनाने वाली कंपनी को contact करके अपने प्रोडक्ट के अनुरूप वेबसाइट को बनवाना है।
5. आपको अपने सभी सामान को उनसे अपनी वेबसाइट पर product की description और price के साथ डालना है।
6. Website बनवाने के बाद आपको वेबसाइट की admin panel का एक्सेस लेना है। जिससे आप वेबसाइट को आगे खुद manage कर सके।
7. आपकी वेबसाइट पर ऑनलाइन add to cart का option भी होना चाहिए। जिससे कोई भी आपकी वेबसाइट के सामान को आर्डर कर सके और ऑनलाइन ही payment कर सके।
8. जब आपको प्रोडक्ट का आर्डर receive हो जाये। उसके बाद आपको उस सामान की जितनी जल्दी हो सके delivery courier के माध्यम से customer को करनी है।
9. जब कस्टमर को आपका प्रोडक्ट मिल जाये तो वह आपके सामान का review भी वेबसाइट पर दे सके। जिससे ज़्यादा लोगों को आपके सामान को समझने का मौका मिले।
10. यदि शुरुवात में आपकी वेबसाइट पर सेल नहीं आ रही तो आप facebook ad और google ad से अपने प्रोडक्ट को promote कर सकते है। जिससे आपको सेल आनी शुरू हो जाएगी।
11. इसके अलावा आप अपने प्रोडक्ट को top ecommerce website जैसे Amazon और Flipkart पर भी listing कर सकते है।
12. जिससे आपको 2 जगह से अपनी website और Amazon, फ्लिपकार्ट से सेल आने लग जाएगी।
13. आप धीरे धीरे दूसरे प्रोडक्ट को भी अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर सकते है और जिन प्रोडक्ट की sale कम हो रही हो उसको listing से निकाल सकते है।
14. आपकी website का जैसे जैसे Brand बनेगा तो आपको अपने आप ही सेल आने लग जाएगी।
15. आपको online business में सबसे ज़्यादा ध्यान अपने product की quality और customer satisfaction पर रखना है। जिससे आपका काम बढ़ता चला जायेगा।
Final words:
हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी Online Business Kaise Kare in Hindi पसंद आयी होगी। आप इस post को अपने उन दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है। जो अपना खुद का online business शुरू करना चाहते है लेकिन उनको ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करने के बारे में पता नहीं है।
Read more:
Gas Subsidy Kaise Check Kare Online 2022 | गैस सब्सिडी कैसे चेक करे
Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently in Hindi | इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे
नेट बैंकिंग कैसे करे | Net Banking Kaise Kare in Hindi
Data Entry Kaise Karte Hai in Hindi | डाटा एंट्री कैसे करते है