Online Bijli Bill Kaise Bhare Phone Pe Or Paytm Se| ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे भरे

Spread the love
Online Bijli Bill Kaise Bhare
Online Bijli Bill Kaise Bhare

Online Bijli Bill Kaise Bhare | ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे भरे

Online Bijli Bill Kaise Bhare: दोस्तों आज हम आपको अपने मोबाइल फ़ोन के एप्प Phone Pe और Paytm की सहायता से आसानी से ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे भरते है। इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे। जिससे आप किसी भी राज्य के बिजली बोर्ड के बिल को आने पर भर सकते है।
पहले के समय में जब बिजली का बिल आता था तो बिजली दफ़्तर में लम्बी लम्बी कतारे लग जाती थी। जहाँ पर लोग कई घंटे खड़े होकर अपना बिल भरकर आते थे। इस तरह बिजली का बिल भरना बहुत मुश्किल भरा था। लेकिन ऑनलाइन के इस ज़माने में अब आप सब काम घर बैठे बैठे ऑनलाइन कर सकते है।

ऑनलाइन की सुविधा से अब घर पर ही कोई भी अपने फ़ोन से ऑनलाइन बिजली का बिल भर सकता है। जिससे आपको बिजली के बिल भरने के लिए बिजली दफ़्तर के चक्कर काटने से छुटकारा मिलेगा।

Online Bijli Bill Bhare Phone Pe App Se | Phone Pe Se Bijli Ka Bill Kaise Bhare

सबसे पहले आपको अपना बिजली का बिल ऑनलाइन भरने के लिए अपने फ़ोन पे को डाउनलोड करके उससे अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होगा। अब आपको अपना फ़ोन पे एप्प ओपन करना है।
आपको फ़ोन पे एप्प खोलने पर आपको होम स्क्रीन पर Recharge & Pay Bills का ऑप्शन नज़र आएगा। उसमें आपको Electricity पर क्लिक करना है। अगले पेज पर आपको biller select करना है।

Online Bijli Bill Kaise Bhare
Online Bijli Bill Kaise Bhare

Biller का मतलब आपके राज्य का बिजली वितरण निगम जो है लिस्ट में से आपको उसको चुनना है। आपके बिजली का बिल जो बिजली बोर्ड जारी करता है। यदि आपको अपना biller या बिजली बोर्ड का नाम नहीं पता तो आप अपने बिल को देख सकते है।

Biller को select करने के बाद अगली स्क्रीन पर आपको अपने बिल का account number और मोबाइल नंबर डालना होगा। Account नंबर भी आपको अपने बिजली के बिल में नज़र आएगा। आप जैसे ही यह दोनों डिटेल डालते है।

ऑनलाइन बिजली का बिल भरे फ़ोन पे एप्प से
ऑनलाइन बिजली का बिल भरे फ़ोन पे एप्प से

इसके बाद automatically ही total बिल की रक़म आ जाएगी। जिसे आप अपने बिल के साथ match भी कर सकते है। अब आप pay now पर click करके पेमेंट कर सकते है। पेमेंट करने के लिए आपको अपना UPI कोड डालना होगा। इसके बाद आपका बिजली का बिल भर जायेगा और आपको मोबाइल में मैसेज प्राप्त हो जायेगा।

Online Bijli Bill Bhare Paytm App Se | Paytm Se Bijli Bill Kaise Bhare

पेटीएम से बिजली का बिल भरने के लिए आपको सबसे पहले पेटीएम का ऐप अपनी फोन में डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको इसको अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना है।

अब आप जब अपना पेटीएम का एप्प ओपन करेंगे तो आपको रिचार्ज एंड बिल पेमेंट में इलेक्ट्रिसिटी बिल का ऑप्शन नजर आएगा। जिस पर आप को क्लिक करना है। इसके बाद आपसे अगली स्क्रीन पर इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड पूछा जाएगा। जिसमें आपको सबसे पहले अपने राज्य का नाम चुनना है।

इसके बाद अपने बिजली बोर्ड को सेलेक्ट करना है। उसके बाद Next page ओपन हो जाएगा। जिसमें आपको अपना बिल का अकाउंट नंबर और फोन नंबर डालना होगा और Proceed पर क्लिक करना है। यह करने के बाद आपका बिजली का बिल जनरेट हो जाएगा। जिसको आप अपने यूपीआई पिन की मदद से पेमेंट कर सकते हैं।

Online Bijli Bill Kaise Bhare

हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी online bjili ka bill kaise bhare, जरूर पूरी तरह समझ आयी होगी। आप इस पोस्ट को उन लोगों के साथ शेयर कर सकते है। जिनको ऑनलाइन बिजली का बिल नहीं भरना आता।

Read more post:

Aadhar Card Download Kaise Kare Mobile Se | आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे मोबाइल से

बिना पासवर्ड के फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करे | Bina Password Ke Facebook Account Kaise Delete Kare Permanently

Amazon Par Shopping Kaise Karte Hain | अमेज़न पर शॉपिंग कैसे करते है

Leave a Comment