Contents
Net Banking Kaise Kare in Hindi
Net Banking Kaise Kare in Hindi: दोस्तों आज हम आपको नेट बैंकिंग कैसे करे। इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं। इस जानकारी का उपयोग करके आप बड़ी आसानी से अपने कंप्यूटर पर या फिर मोबाइल फोन की सहायता से घर बैठे इंटरनेट बैंकिंग कर सकते हैं।
नेट बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग क्या होता है ?
पहले जहां आपको हर किसी काम के लिए बैंक में जाना पड़ता था। जिस प्रकार यदि हमें पैसे बैंक में जमा करने हैं, पैसे निकालने हैं या फिर किसी दूसरे व्यक्ति को पैसे भेजने हैं या फिर हमें अपना खुद का ही अकाउंट बैलेंस चेक करना होता तो हमें हर काम के लिए बैंक में जाना पड़ता था।
लेकिन समय के साथ पहले एटीएम मशीन आई जिसकी सहायता से आप बैंक में जाए बिना ही एटीएम मशीन में जाकर अपने बैंक में जमा पैसों को आसानी से डेबिट कार्ड की मदद से ATM से निकाल सकते हैं। उसी तरह नेट बैंकिंग उसी का एक एडवांस वर्जन है। इसमें आप घर बैठे ही पैसों का सभी लेनदेन कर सकते हैं।
जो आप पहले बैंक में जाकर करते थे। इसके लिए आपको केवल संबंधित बैंक का नेट बैंकिंग अकाउंट बनाना होगा। जिसके बाद आप नेट बैंकिंग की सुविधा घर बैठे ही बड़ी आसानी से ले सकते हैं।
नेट बैंकिंग कैसे करे | Net Banking Kaise Kare
नेट बैंकिंग का अकाउंट बनाने के लिए आपके पास सबसे पहले किसी बैंक में खाता होना चाहिए। इसके साथ आपके पास डेबिट कार्ड भी मौजूद होना चाहिए।
- नेट बैंकिंग अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पर जाकर बैंक की net banking वेबसाइट को सर्च करना है। यदि आप खाता एसबीआई बैंक में है तो आप गूगल में एसबीआई बैंक नेट बैंकिंग सर्च करना है।
- इसके बाद आपको सबसे पहले जो रिजल्ट आएगा। उस पर क्लिक करके वेबसाइट पर जाना है। यह एसबीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट होगी। आपको जहां नेट बैंकिंग लिखा दिख रहा हो। उसमे New registration पर क्लिक करना है। आप जैसे ही न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करते हैं तो आपके लिए एक फॉर्म ओपन होगा।
- जिसमें आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर, अपना सीआईएफ नंबर, सीआईएफ नंबर आपको अपने बैंक की passbook में मिल जाएगा। वही नंबर आपको इसमें भरना है। इसके बाद आपको ब्रांच कोड डालना है और country सेलेक्ट करनी है।
- इसके बाद आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है। जो आपने अपना बैंक का खाता खुलवाते समय दिया था। उसके बाद आपको Facility Required में Full Transaction Rights सेलेक्ट करना है। जिसकी मदद से आप अपने खाते की सभी पैसों को अच्छे से मैनेज कर सकते हैं। अंत में आपको कैप्चा कोड भरकर सबमिट करना है।
- जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे तो आपसे अगले पेज पर ओटीपी मांगा जाएगा। यह ओटीपी बैंक के द्वारा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया होगा। आपको वही OTP यहां पर डालना है और कंफर्म पर क्लिक करना है। यह करने के बाद आपका मोबाइल नंबर कंफर्म हो जाएगा।
- Next page पर आपसे पूछा जाएगा कि आपके पास एटीएम कार्ड है या नहीं यदि आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो आपको नेट बैंकिंग को चालू करने के लिए बैंक में जाना होगा। लेकिन यदि आपके पास पहले से ही एटीएम कार्ड है तो आप को I have ATM card पर सिलेक्ट करके submit बटन पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद अगली स्क्रीन पर एक्टिव एटीएम कार्ड की डिटेल दिखाई जाएगी। जिसमें एटीएम कार्ड धारक का नाम होगा। जिसे आपको कंफर्म पर क्लिक करना है।
- अगले पेज पर आपको अपने एटीएम कार्ड के डिटेल भरकर नेट बैंकिंग को चालू करना है। जिसके लिए आपको ATM कार्ड की Expiry Date, Card Holder Name, एटीएम पिन और इमेज में दिखाएं गए लेटर को सही से भरना है और Proceed पर क्लिक करना है। यह करने के बाद आपको Success का मैसेज दिखाई देगा।
- अब आपसे नेट बैंकिंग का User Name और Password select करने के लिए कहा जाएगा। जिसे आप अपनी सुविधा अनुसार कोई भी यूजर नेम और पासवर्ड डालकर सबमिट कर सकते है। यह करने से आपका उसी यूजर नेम और पासवर्ड से नेट बैंकिंग एक्टिवेट हो जाएगा और Successful registered फॉर Net Banking का मैसेज आएगा। आपको इस यूजर नाम और पासवर्ड को संभालकर future यूज़ के लिए रख सकते है।
- नेट बैंकिंग अकाउंट बनाने के बाद आपको बैंक की वेबसाइट में दोबारा जाकर नेट बैंकिंग में Login करना है। जिसके लिए आपको वही यूजर नेम और पासवर्ड का प्रयोग करना है जो आपने नेट बैंकिंग में रजिस्टर्ड करते समय डाले थे। नेट बैंकिंग का डैशबोर्ड ओपन होते ही आपको प्रोफाइल पासवर्ड सेलेक्ट करने के लिए कहां जाएगा।
- यह प्रोफाइल पासवर्ड आपके नेट बैंकिंग की सुरक्षा के लिए होता है। इसके लिए आपको अपनी लॉगिन पासवर्ड से दूसरा एक प्रोफाइल पासवर्ड सिलेक्ट करना होगा। जिसकी जरूरत आपको कोई भी Transaction करते समय पड़ेगी। यह डबल पासवर्ड बैंक द्वारा आपके खाते को सुरक्षित रखने के लिए मांगा जाता है क्योकि अगर किसी को आपका लॉगिन पासवर्ड भी पता लग जाये तो वह आपके अकाउंट से बिना प्रोफाइल पासवर्ड के कोई ट्रांसक्शन न कर सके।
- यह करने के बाद आप अपने एसबीआई बैंक नेट बैंकिंग को Fully activate करने के लिए आपको Request and Enquiry में जाकर Upgrade / Downgrade Your Access level पर क्लिक करना है। जिसमें आपको फुल ट्रांजैक्शन राइट को दोबारा सिलेक्ट करके सबमिट करना है। इससे आप अपने पूरे खाते के पैसों को बिना किसी बैंक की सहायता से Send और Receive कर पाएंगे।
यहां पर हमने आपको SBI Bank के नेट बैंकिंग के बारे में बताया है। एसबीआई बैंक इंडिया का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। जिसमें लाखों लोगों का खाता है। लेकिन सभी बैंकों का नेट बैंकिंग उसी तरह से किया जाता है। जिस तरह हमने steps आपको इस article में बताये है।
Final words:
इस तरह आपने इस आर्टिकल में जाना की Net Banking Kaise Kare in Hindi आप इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं। जिनके पास बैंक का अकाउंट तो है लेकिन वह घर बैठे नेट बैंकिंग करना नहीं जानते है। नेट बैंकिंग से जुड़े हुए किसी भी सवाल के लिए आप हमें कमेंट कर सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे।
Read more post:
Data Entry Kaise Karte Hai in Hindi | डाटा एंट्री कैसे करते है
TV Serial Me Kaise Jaye in Hindi 2021| टीवी सीरियल में कैसे जाये
Phone Par English Me Kaise Baat Kare | फ़ोन पर इंग्लिश में कैसे बात करें
Roti Banane Ki Machine Price in India 2021| रोटी बनाने की मशीन प्राइस इंडिया में