Mouni Roy अपने पति Suraj Nambiar के साथ मस्ती करती दिखी

Spread the love

Mouni Roy 37 साल की एक्ट्रेस है। जिन्होंने 2006 में क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल से अपने एक्टिंग की शुरुआत की। इसके बाद मोनी रॉय ने नागिन का सीरियल किया। जिसमें उन्हें बहुत ज्यादा पसंद किया गया। अपने नागिन के रोल के कारण वह सबसे ज्यादा चार्ज करने वाली टीवी एक्ट्रेस लग गई थी। वह ब्रह्मास्त्र मूवी में भी नजर आ चुकी हैं।

मोनी राय ने की थी बिजनेसमैन सूरज नम्बिआर से शादी

मोनी राय ने 2012 बिजनेसमैन सूरज नम्बिआर से शादी रचाई थी। सूरज बेंगलुरु के रहने वाले हैं और अभी दुबई में सेटल है। उन्होंने अपनी पढ़ाई इंग्लैंड से पूरी की है। सूरज को एडवेंचर एक्टिविटी करना बहुत पसंद है। सूरज नांबियार ने एक कुत्ता भी पाल रखा है। जिसके साथ वह अक्सर इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करते हुए दिखते हैं।

सूरज नम्बिआर की है इतनी नेटवर्थ

सूरज नांबियार एक सेल्फ मेड मिलियनेयर है। वह दुबई में एक इन्वेस्टमेंट बैंकर के तौर पर काम करते हैं। इसके अलावा उनके और भी बहुत से बिजनेस है। सूरज नांबियार की नेटवर्थ 50 से 60 करोड़ रुपए है। उनको जगह-जगह पर घूमना भी पसंद है।

मोनी रॉय और सूरज एक साथ जीते हैं लग्जरी लाइफ

मौनी रॉय और सूरज अलग-अलग जगह पर घूमना पसंद करते हैं। उनके पास लग्जरी कार का कलेक्शन है। मौनी रॉय ने हाल में ही सूरज के साथ अपनी फोटो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। जिसमें वह सूरज के साथ बहुत खुश नजर आ रही है। वह फोटोस में दुबई के अलग-अलग जगह पर घूमते हुए और फोटो खींच आते हुए नजर आए।

Read also:

अमिताभ बच्चन आधी रात को अस्पताल में हुए भर्ती, जया बच्चन और अभिषेक की हालत भी हुई खराब

लॉरेंस बिश्नोई की धमकी से सलमान की हवा हुई टाइट, मंगवाई अपने लिए बुलेटप्रूफ कार

नुरुल हसन गरीबी में पलते हुए बन गए आज आईएएस ऑफिसर, पिता ने बेटे की पढ़ाई के लिए बेच दी थी गांव की जमीन

कपिल शर्मा का शो छोड़ना सुनील ग्रोवर को पड़ गया है महंगा, ऑटो चला कर और सब्जी बेचकर करना पड़ रहा है गुजारा

Leave a Comment