Mobile Phone Kya Hai | Mobile Phone Ke Labh Or Hani 2023

Spread the love
Mobile Phone kya hai labh or hani
Mobile Phone kya hai labh or hani

Mobile Phone Kya Hai | Mobile Phone Ke Labh Or Hani

Mobile Phone Kya Hai: दोस्तों आज हम आपको इस लेख में मोबाइल या स्मार्टफोन से जुड़ी हुई हर जानकारी आपको उपलब्ध करवाने वाले हैं। इस जानकारी के द्वारा आपके मोबाइल और स्मार्टफोन से जुड़े सभी सवाल दूर हो जाएंगे और आप मोबाइल के बारे में हर जानकारी और लाभ हानि जान पाएंगे।

मोबाइल टेलीफोन का ही एक विकसित रूप है। जिसको समय के साथ विकसित किया गया पहले के समय में जहां दूर के लोगों से बात करने के लिए टेलीफोन की जरूरत होती थी। टेलीफोन को हर घर में लगाया जाता था। लेकिन यह टेलीफोन पोर्टेबल नहीं होता था। बाद में पोर्टेबल फोन का विकास किया गया। जो आजकल हर व्यक्ति के हाथ में है। उसको मोबाइल कहा जाता है। इसको आप बड़ी ही आसानी से अपनी जेब में डाल कर कहीं भी ले जा सकते हैं। यह मोबाइल फोन करने के अलावा song सुनने और अन्य गतिविधियों के भी काम आता है।

Smartphone Kya Hai | स्मार्टफोन क्या है ?

स्मार्टफोन मोबाइल फ़ोन का ही एक एडवांस वर्जन है। स्मार्टफोन जैसा की अपने नाम से ही प्रतीत होता है। यह सामान्य फ़ोन से कहीं ज्यादा स्मार्ट काम कर सकता है। एक सामान्य फोन के अलावा एक स्मार्टफोन में आप नॉर्मल फोन करने के अलावा बहुत सारे काम कर सकते हैं जैसे कि आप स्मार्टफोन के द्वारा फोटो क्लिक कर सकते हैं। वीडियो बना सकते हैं।

स्मार्टफोन के नेविगेशन के द्वारा आप एक जगह से दूसरी जगह पर मैप की सहायता से जा सकते हैं। आप स्मार्ट फोन में नोटपैड का यूज करके अपने जरूरी कामों को लिस्ट कर सकते हैं। स्मार्टफोन में आप अलार्म लगा सकते हैं और जरूरी काम के लिए रिमाइंडर सेट कर सकते हैं।

आप इसमें मूवी देख सकते हैं। ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। इसमें आप बस की टिकट, ट्रेन की टिकट या फिर एयरप्लेन की टिकट book कर सकते है। आप स्मार्टफोन की मदद से होटल की बुकिंग भी कर सकते हैं। इन सभी फीचर्स के कारण एक मोबाइल स्मार्टफोन बन जाता है।

Mobile Phone Ke Labh in Hindi | मोबाइल फोन के लाभ

मोबाइल फोन लोगों की जिंदगी में बहुत बदलाव लाया है। मोबाइल फोन ने लोगों की जिंदगी को बहुत आसान कर दिया है। पहले लोगों को जिस काम के लिए बहुत धक्के खाने पड़ते थे। वह काम आजकल व्यक्ति बड़ी ही आसानी से अपने घर बैठे बैठे मोबाइल फोन की सहायता से कर सकते है।

  • पहले के समय में लोग चिट्ठी के द्वारा कम्युनिकेशन करते थे। वह अपनी बात एक दूसरे को चिट्ठी के द्वारा भेजते थे। इन चिट्ठियों को पहुंचने में कुछ दिन से लेकर महीने तक भी लग जाते थे। लेकिन अभी स्मार्टफोन या मोबाइल के आने से व्यक्ति दुनिया के किसी भी कोने में बैठे अपने परिचित से बात केवल एक कॉल के द्वारा बात कर सकता है। मोबाइल फोन ना केवल ऑडियो कॉल की सुविधा प्रदान करता है। यह वीडियो कॉल की भी सुविधा देता है। जिससे ऐसा प्रतीत होता है की जिस व्यक्ति से बात की जा रही है। वह बिल्कुल सामने ही बैठा है।
  • पहले लोगों को किसी जानकारी को जानने के लिए संबंधित व्यक्ति से पूछना पड़ता था या फिर particular जानकारी के लिए किताबों में खोजना पड़ता था। लेकिन अभी के समय में आप मोबाइल फोन की सहायता से किसी भी जानकारी को जानने के लिए उसको गूगल कर सकते हैं या फिर यूट्यूब पर लाखों वीडियो मैं सर्च कर सकते हैं। जिससे कुछ ही मिनटों में आप उस जानकारी से अवगत हो जाएंगे।
  • आप मोबाइल की सहायता से घर बैठे बैठे बड़ी ही आसानी से किसी भी ट्रिप की बुकिंग कर सकते हैं। आपको इसके लिए किसी भी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, आदि के चक्कर नहीं काटने होंगे।
  • पहले के समय में जब मोबाइल नहीं होते थे लोग अपने पसंदीदा गाने सुनने के लिए रेडियो, कैसेट प्लेयर और वॉकमैन की सहायता लेते थे। लेकिन अभी आप मोबाइल फोन की सहायता से कितने भी पुराने गानों को सर्च करके सुन सकते हैं और आनंदित महसूस कर सकते हैं।
  • यदि आप किसी नई जगह पर जाना चाहते हैं। लेकिन आपको उस जगह के बारे में और उस जगह पर जाने के तरीके के बारे में जानकारी नहीं है तो आप मोबाइल फोन की सहायता से उस जगह के बारे में जानकारी लेने के अलावा उस जगह पर जाने की तरीके के बारे में भी जान सकते हैं।
  • आप मोबाइल फोन के नेविगेशन से घर से निकलने से पहले रास्ते के ट्रैफिक के बारे में भी पता लगा सकते हैं और जिस रोड पर ट्रैफिक नहीं है। उस रूट का चयन कर सकते हैं और अपनी journey को आसान और आरामदायक बना सकते हैं।
  • आजकल बहुत से ऐसे मोबाइल ऐप है। जो आपकी फिटनेस का भी ध्यान रखते हैं। जो आपको समय से खाना खाने से लेकर पानी पीने और एक्सरसाइज करने तक की भी जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। यह एप्प सब डाटा पूरे स्टैटिसटिक्स के साथ उपलब्ध करवाते हैं। जिससे आप अपनी परफॉर्मेंस को मॉनिटर भी कर सकें।
  • मोबाइल फोन की सहायता से स्टूडेंट ऑनलाइन क्लास भी अटेंड कर सकते हैं। जिसका सबसे ज्यादा लाभ कोरोना के समय में स्टूडेंट ने उठाया। जब बाहर जाना मुश्किल था तो सभी स्टूडेंट मोबाइल फोन की सहायता से घर बैठे ही ऑनलाइन एजुकेशन कर पाए। इसके अलावा ऑफिस में काम करने वाले employee भी अपनी ऑनलाइन मीटिंग को zoom जैसे सॉफ्टवेयर की सहायता से कर पाए।
  • मोबाइल फोन की सहायता से ही आप बड़ी आसानी से किसी भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ढेरों ऐसे जॉब पोर्टल हैं। जिसमें ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म fill करके उस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कंपनी के HR के द्वारा आपको किसी भी Job के लिए शॉर्ट लिस्ट करने पर आपका ऑनलाइन इंटरव्यू भी लिया जा सकता है।

Mobile Phone Ki Hani | मोबाइल फोन की हानि

मोबाइल फोन को प्रयोग करने के जहां बहुत से लाभ है वही मोबाइल फोन को यूज करने की बहुत सी हानियां भी हैं। जो इस प्रकार है।

  • मोबाइल फोन के आने से पहले अक्सर बच्चे जहां खेलने के लिए बाहर जाते थे। जिससे उनका पूर्ण विकास हो पाता था। लेकिन मोबाइल फोन और स्मार्टफोन के आने से बच्चे घर पर रहकर ही मोबाइल में गेम खेलते हैं। जिससे उनका पूर्ण विकास नहीं हो पाता।
  • मोबाइल फोन के गेम के कारण बच्चों के अलावा बड़े लोगों में भी अक्सर इसकी लत लग जाती है। जिससे वह अपना ज्यादातर टाइम मोबाइल फोन के गेम को खेलने में बर्बाद कर लेते हैं और अन्य काम की चीज़ो में ध्यान नहीं लगाते।
  • मोबाइल फोन और स्मार्टफोन के बढ़ते चलन के कारण सोशल मीडिया का भी चलन बढ़ गया है। जिससे लोग रोजाना घंटों सोशल मीडिया पर गुजार कर अपने कीमती समय को बर्बाद कर देते हैं।
  • लोग मोबाइल का इतना ज्यादा आजकल इस्तेमाल करते हैं कि वह virtual world में ही अपनी जिंदगी ज्यादा गुजारते हैं। जिससे वह अपने घर के अन्य सदस्य या रिश्तेदारों से दूर होते जाते है।

भारत में मोबाइल और उससे जुड़ी हुई सेवाओं के नियंत्रण के लिए भारत सरकार ने ट्राई का गठन किया है। जिस की फुल फॉर्म है टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया। यह सभी मोबाइल नेटवर्क कंपनियों पर नियंत्रण रखती है और देश की जनता के भलाई के लिए काम करती है।

Mobile Phone Kya Hai

Final words:

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गई जानकारी Mobile Phone Kya Hai, Smartphone Kya Hai, Mobile Phone Ke Labh in Hindi, Mobile Phone ki Hani अच्छे से समझ आ गयी होगी। आप इस जानकारी को अपने किसी भी मित्र या रिश्तेदार के साथ शेयर कर सकते हैं। जिससे वह भी इस महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत हो सके।

Read also:

Duniya Ka Sabse Bada Desh Kaun Sa Hai | दुनिया का सबसे बड़ा देश कौन सा है

Paytm KYC Kaise Kare Ghar Baithe 2022 | पेटीएम केवाईसी कैसे करे

SSC Kya Hai | SSC Ki Taiyari Kaise Kare

Youtube Se Video Download Kaise Kare PC Me | यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करें कंप्यूटर में

Leave a Comment