Contents
Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare | मोबाइल फ़ोन में हिंदी टाइपिंग कैसे करे
Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare: दोस्तों आज हम आपको मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे। जिसकी मदद से आप computer और laptop की तरह मोबाइल phone में भी हिंदी टाइपिंग कर पाएंगे। मोबाइल फोन में हिंदी टाइपिंग करने की जरूरत अक्सर किसी का कांटेक्ट नंबर उसके नाम से सेव करने के लिए, व्हाट्सएप पर हिंदी में चैट करने के लिए, फेसबुक पर कोई हिंदी में पोस्ट करने के लिए या फिर हिंदी में ईमेल लिखकर भेजने के लिए पड़ती है।
इसके अलावा हिंदी ब्लॉगर को हिंदी में ब्लॉग लिखने के लिए भी मोबाइल में हिंदी टाइपिंग की जरूरत पड़ जाती है। जिन लोगों को इंग्लिश में टाइपिंग करनी आती है वह तो इंग्लिश कीबोर्ड की सहायता से आसानी से इंग्लिश में टाइपिंग कर सकते हैं लेकिन जिन लोगों को इंग्लिश में लिखना नहीं आता वह अक्सर हिंदी में टाइपिंग करने के लिए हिंदी कीबोर्ड की ख़ोज में रहते है।
आजकल वैसे भी हिंदी में लिखने के ट्रेंड के चलते बहुत से लोग व्हाट्सएप चैट या अन्य सोशल मीडिया पर भी हिंदी में टाइप करना पसंद करते हैं। शुरुआत में जब आप कोई नया मोबाइल लेते हैं तो आपको बाय डिफॉल्ट सामान्य इंग्लिश कीबोर्ड टाइप करने के लिए ही दिया जाता है।
लेकिन आप गूगल प्ले स्टोर की एप्लीकेशन की मदद से सरलता से अपने इंग्लिश कीबोर्ड को हिंदी कीबोर्ड में बदलकर हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं। इसके अलावा इन एप्लीकेशन की मदद से आपको खुद टाइप करने की भी जरूरत नहीं है। आप बोलकर वॉइस टाइपिंग करके भी हिंदी में लिख सकते है।
Mobile Me Hindi Typing Kare Gboard App Se
आप मोबाइल फोन में हिंदी टाइपिंग दो एप्लीकेशन की मदद से कर सकते हैं। यह दोनों एप्लीकेशन गूगल कंपनी के द्वारा बनाए गए हैं। इन दोनों एप्लीकेशन में से G board जिसे गूगल कीबोर्ड के नाम से भी जाना जाता है। लेटेस्ट मोबाइल फोन में पहले से install पाया जाता है। यदि आप पुराना फोन यूज करते हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर जी बोर्ड सर्च कर सकते हैं।
इसके बाद सर्च में जो पहली एप्लीकेशन जी बोर्ड के नाम से आएगी उसको आप डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के लिए 28 Mb स्पेस की जरूरत होगी। इस एप्लीकेशन को अभी तक 100 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं और 88 लाख से ज्यादा लोगों ने इसको 4.5 से ज्यादा की review रेटिंग दी है।
Gboard App डाउनलोड करने के बाद जब आप अपने कीबोर्ड से कुछ भी टाइप करना चाहेंगे तो जैसे ही आप स्पेस का बटन दबाएंगे तो आपको हिंदी लैंग्वेज सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उसमे से हिंदी भारत के ऑप्शन को चुनना है। जिसके बाद आप keyboard की सहायता से आसानी से हिंदी में टाइपिंग कर पाएंगे।
Mobile Phone Me Hindi Typing Kare Google Indic Keyboard App Se
हिंदी में टाइपिंग करने की लिए दूसरे ऑप्शन में आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर गूगल इंडिक कीबोर्ड सर्च कर सकते हैं। इसके बाद रिजल्ट में google Indic Keyboard के नाम से एप्लीकेशन आएगी। उसको आपने डाउनलोड करना हैं। इस कीबोर्ड को अभी तक 10 करोड़ से ज्यादा यूजर डाउनलोड कर चुके हैं और इस एप्लीकेशन को छह लाख से ज्यादा लोगों ने 4.3 की रिव्यु रेटिंग दी है।
इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपनी लोकल लैंग्वेज में टाइपिंग कर सकते हैं। गूगल इंडिक कीबोर्ड की मदद से आप इंग्लिश के अलावा हिंदी, आसामी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, उड़ीया, तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी टाइपिंग कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन एंड्राइड फोन को सपोर्ट करता है।
इस अप्प को डाउनलोड करने के बाद आपको अपने मोबाइल फोन की सेटिंग को ओपन करना है फिर आपको Additional setting में जाना है। जहां आपको Languages and input का ऑप्शन नजर आएगा। उस पर आपको क्लिक करना है।
जिसके बाद आपको current keyboard का option मिलेगा। जिसमें आपको गूगल इंडिक कीबोर्ड को सिलेक्ट करना है। यह सेटिंग करने के बाद आप जब भी व्हाट्सएप, फेसबुक या किसी अन्य जगह पर टाइपिंग करने के लिए कीबोर्ड को ओपन करेंगे तो आपको keyboard का icon नज़र आएगा। आपको उस आइकॉन पर click करना है और हिंदी लैंग्वेज को सेलेक्ट करना है। जिससे आप आसानी से हिंदी में typing कर सकेंगे।
आप हिंदी में इस तरह आप इन दोनों app की help से हिंदी में टाइपिंग कर पाएंगे। लेकिन यदि आप थोड़ा और advance typing करना चाहते है। जिसमे आपको keyboard टाइप करने की मेहनत न करनी पड़े तो आपको कीबोर्ड के राइट साइड में माइक के icon को क्लिक करना है।
जिसके बाद आप जो टाइप करना चाहते है। वह बोल सकते है। आप जो शब्द हिंदी में बोलेंगे वह खुद ब खुद गूगल की मदद से type होने लग जायेगा। इस तरह आप voice typing के द्वारा भी Hindi टाइपिंग कर सकते हैं।
Final words:
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गई Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare जानकारी पसंद आई होगी। आप इस आर्टिकल को उन लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। जिनको मोबाइल फ़ोन में हिंदी टाइपिंग करनी नहीं आती। मोबाइल में हिंदी टाइपिंग करने से जुड़े हुए कोई भी सवाल आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।
Read more post:
Block Number Par Call Kaise Kare | ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे
Conference Call Kaise Kare in Hindi | कांफ्रेंस कॉल कैसे करें
Online Bijli Bill Kaise Bhare Phone Pe Or Paytm Se| ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे भरे
Aadhar Card Download Kaise Kare Mobile Se | आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे मोबाइल से