Contents
Meesho App Se Paise Kaise Kamaye in Hindi 2022 | मीशो एप्प से पैसे कैसे कमाए
Meesho App Se Paise Kaise Kamaye in Hindi 2022: दोस्तों आज हम आपके लिए money making app के बारे में जानकारी लेकर आये है। इस App का प्रयोग करके आप घर बैठे 20 से 25000 रूपए आसानी से कमा सकते है। आप चाहे housewife हो, student हो या फिर बेरोज़गार युवक हो। आप इस बेहतरीन एप्प का आसानी से उपयोग कर सकते है। यह App है Meesho की, आपने जरूर इस application के बारे में सुना होगा।
India में इस app के साथ बहुत से युवक और ख़ासकर घरेलु महिलाएं जुड़ी हुई है। जो अपने घर के काम करने के बाद खाली समय में इस एप्प का इस्तेमाल करती है और पैसे कमाती है। इसने बहुत से लोगों की जिंदगी सवार दी है। लोग मीशो एप्प से आत्मनिर्भर हो गए है। मै आपके साथ इस आर्टिकल में इसकी पूरी जानकारी अपने प्रैक्टिकल अनुभव के आधार पर साझा करूँगा।
Meesho App Kya Hai | Meesho App Kya Hai Hindi Mein Bataen
Meesho भारत की पहली reselling app है। Reselling का मतलब यह होता है की इस एप्लीकेशन की मदद से आप दूसरों के कपड़े और बाकी सामान बेच सकते है। आपको इसमें कोई भी सामान खुद खरीदना नहीं पड़ता। यह एक तरह से drop shipping की तरह ही काम करती है क्योंकि drop shipping में भी आप supplier से माल लेकर डायरेक्ट customer तक पहुंचाते है।
आपको माल ख़रीदने और packing का झंझट नहीं रहता। इसमें आपका काम सिर्फ़ customer search करना होता है। जो आप अलग अलग social media application जैसे Facebook, Instagram, twitter, WhatsApp और telegram की मदद से ढूंढ सकते है। आपको कस्टमर को मीशो की मदद से अलग अलग catalogue शेयर करने होते है। कस्टमर को जो catalogue पसंद आता है। आप उसका price customer के साथ शेयर कर सकते है।
आपको किसी भी product का price शेयर करने से पहले यह ध्यान रखना होता है की आपको इसमें अपना margin भी add करना है। जो की प्रोडक्ट के हिसाब से 50 रूपए से लेकर 200 रूपए तक हो सकता है। एक बार कस्टमर की तरफ से आपको order मिलने पर आपको customer की सारी detail जैसे की full address पिनकोड के साथ और contact number लेना होता है।
जिसको आप Meesho app पर डालकर order book कर सकते है। Product की availability और कस्टमर की location के हिसाब से सामान की delivery 7 से 10 दिन में कर दी जाती है। Order delivery के बाद 1 हफ्ते के अंदर प्रोडक्ट margin के पैसे आपके मीशो एप्प के attached bank account में credit कर दिए जाते है।
Meesho app से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको मीशो एप्प को google play store पर जाकर download करना होगा। आप यदि search box में केवल Meesho लिख देंगे तो आपको यह एप्प सबसे ऊपर नज़र आएगा।
मीशो एप्प को अपने phone में डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें सबसे पहले अपने mobile से signup करना होता है। आपको signup करने के लिए अपने mobile नंबर पर आने वाला otp डालना होता है। इसके बाद आप Meesho app के homepage में account section में जाकर अपना profile भर सकते है।
जिसमे आपको अपनी general information जैसे नाम, सिटी और अपने बारे में 1-2 लाइन लिखनी होती है। जैसे की आप इसमें reseller की तरह register करना चाहते है तो आपको इसमें My Bank Details column में अपनी बैंक की डिटेल जिसमे बैंक का account no., Account holder name और बैंक का IFSC code भी डालना होता है। यह सब complete करने के बाद कुछ घंटो में आपका account मीशो की तरफ से verify कर दिया जाता है।
Meesho में account verify होने के बाद आप अपनी reselling का काम शुरू कर सकते है। सबसे पहले आपको मीशो की app पर categories में जाना है। जहाँ आपको अलग अलग category जैसे popular, women ethnic, women western, men, kids, home & kitchen, beauty & Health, Jewellery & Accessories, Bags & Footwear, Electronics और Sports and fitness केटेगरी देखने को मिलेगी।
इसमें दिए गए सभी product all India के supplier के द्वारा list किये गए है। आप इनमें से कोई भी product अपनी सुविधा के अनुसार जिसको आप resell करना चाहते है चुन सकते है। मान लीजिये आप Men केटेगरी में जाकर T-shirts को resell करने के लिए चुनते है तो आपको t-shirt के नीचे download का option नज़र आएगा। आपको इसको पहले डाउनलोड करना है। जिससे उस टीशर्ट से जुडी सारी फोटो और catalogue की डिटेल आपके फ़ोन के gallery में save हो जाएँगी।
Meesho App Kaise Use Karte Hain | मीशो एप्प कैसे यूज़ करते है
अब आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या Facebook group में इन photo को पूरी दी गयी डिटेल के साथ शेयर कर सकते है। यदि आपके द्वारा शेयर की गयी टीशर्ट किसी व्यक्ति को पसंद आती है तो वह आपको message करेगा। उसके बाद आप उस टीशर्ट को अपने margin के साथ शेयर कर सकते है। कभी कभी customer उस पर product पर बार्गेनिंग भी करेगा।
जिसको आप अपने margin को ध्यान में रखते हुए दे सकते है। इसके बाद पुरे address को लेकर आप order बुक कर सकते है। यदि आपके द्वारा लिया गया address पूरा नहीं है तो आपको order cancel की नौबत भी उठानी पड़ती है। इसलिए address landmark सहित लीजिये। सही से आर्डर डिलीवर होने के बाद जब product customer को पसंद आता है तो आप उस प्रोडक्ट का review लीजिये।
जिसे आपको मीशो app के review में डालना होता है। जिससे दूसरे reseller की प्रोडक्ट select करने में मदद हो सके। आप उसी customer को कोई दूसरा product उसकी जरुरत के हिसाब से upsell भी कर सकते है या फिर किसी दूसरे व्यक्ति का reference भी ले सकते है। जिसको किसी सामान की जरुरत हो। मीशो में कस्टमर की जरुरत के हिसाब से हज़ारों प्रोडक्ट है। जिससे आपको प्रोडक्ट की availability को लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है।
आप इस application का प्रयोग करके अपने सभी contact use करके जितना चाहे उतना paisa कमा सकते है।
Meesho App Customer Care Number
Meesho का customer care number 080 6179 9600 है। जिस पर कोई भी reseller call करके अपने order की वर्तमान स्थिति के बारे में जान सकता है। यह नंबर कंपनी के हेडक्वार्टर Bangalore का है। इसके अलावा payment और आर्डर के cancellation के बारे में भी जानकारी ले सकता है।
FAQ (Frequently Asked Questions)
मीशो एप कौन से देश का है?
Meesho India का ही app है क्योकि इसके फाउंडर Vidit Aatrey और Sanjeev Barnwal भारतीय है। इस App का Headquarter भी Bangalore, Karnataka में है।
क्या मीशो अप्प सेफ है ?
मीशो अप्प पूरी तरह सेफ है। यह भारतीय एप्प है इसके साथ अभी हज़ारों reseller जुड़कर काम कर रहे है और पैसे कमा रहे है।
मीशो एप का मालिक कौन है?
मीशो एप के मालिक विदित आत्रे और संजीव बरनवाल है। जिन्होंने आई आई टी दिल्ली से शिक्षा ग्रहण की है।
Final Words:
दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दिया गया पोस्ट Meesho App Se Paise Kaise Kamaye in Hindi 2022, Meesho App Kya Hai Hindi Mein Bataen, Meesho app kaise use karte hain जरूर पसंद आया होगा और आपको इससे मीशो में product सेल करने में बहुत मदद मिलेगी। आप इस आर्टिकल को उन लोगों के साथ शेयर कर सकते है जो बेरोज़गार हो और पैसा कमाना चाहते हो। यदि आप Meesho app के बारे में कोई भी सवाल हमसे पूछना चाहते है तो आप हमें कमेंट भी कर सकते है। हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे।
Disclaimer: The details we mentioned above is just for information purpose only. There is no guarantee that you will earn any money using the techniques and ideas in our post. Examples in these materials are not to be interpreted as a promise or guarantee of earnings. We do not position any products or services as a “get rich scheme.”
Read more:
Google AdSense Kya Hai in Hindi | Google AdSense Account Create in Hindi 2022
HIV Full Form in Hindi | एचआईवी फुल फॉर्म इन हिंदी
America Ki Khoj Kisne Ki Thi Aur Kab Ki Thi | अमेरिका की ख़ोज किसने की थी और कब की थी
Fastag Recharge Kaise Kare in Hindi | फास्टैग रिचार्ज कैसे करे हिंदी में
very nice article learn alot..
Mai bhi meesho se paise kamana chahta hu lekin mera seller account nhi ban pa raha. koi tarika bataiye.
Abhishek aap naye phone no. se seller account banaiye jarur ban jayega..