राजस्थान में मायरा एक ऐसी प्रथा है जिसमें दुल्हन के मामा और भाई अपनी बहन को तोहफे में ढेर सारे नगद कैश और तोहफे देते हैं। हाल ही में लेकिन अब राजस्थान के नागौर जिले में मामा ने अपने भांजी की शादी में ऐसा मायरा भरा है जिसे देखकर सभी लोग आश्चर्यचकित हो रहे हैं। दरअसल इस शादी में मामा ने तीन करोड़ 21 लाख रुपए खर्च किए है
और उसके अलावा उन्होंने अपनी भांजी को ऐसे महंगे तोहफे दिए हैं जिसे देखकर सभी लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि यह राजस्थान में आज तक का सबसे महंगा मायरा भरा गया है। आइए आपको बताते हैं मामा ने अपने भांजी की शादी में कैसे करोड़ों रुपए का मायरा भरा है जिसे देखकर अब सभी लोग इस की खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
Contents
मामा ने भांजी की शादी में दिल खोलकर लुटाए रुपए
राजस्थान के जायल क्षेत्र के झोरली गांव में एक अनोखी शादी देखने को मिल रही है। यह शादी लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बनी हुई है क्योंकि शादी में मामा ने अपनी भांजी को 41 तोला सोना और 30 लाख का प्लॉट तोहफे में दिया है। सिर्फ यही नहीं उन्होंने अपने भांजी के शादी में रुपयों से लगी हुई ओढनी भी ओढ़ाई है
जिसकी तस्वीरें भी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है और सभी लोग इस दुल्हन को देखकर यह कहते नजर आ रहे हैं कि वह बहुत खुशनसीब है जो उनके मामा ने इतना बड़ा तोहफा उन्हें दिया है। आइए आपको बताते हैं इसके अलावा भी मामा ने अपनी भांजी को शादी में और क्या तोहफा दिया है जिसे देखकर सभी लोग आश्चर्यचकित हो रहे हैं।
रुपयों से भरा थैला लेकर नाना पहुंचे शादी में
राजस्थान में इन दिनों भंवरी देवी की बेटी की शादी लोगों के बीच चर्चा में बनी हुई है। दरअसल भंवरी देवी के पिता भंवरलाल ने खुद बताया कि इस संसार में बहू और बेटी से बड़ा कोई धन नहीं है और इसी वजह से उन्होंने अपनी नातिन की शादी में कोई कमी नहीं छोड़ी है। शहर में रिंग रोड पर बने 30 लाख के प्लॉट को भी उन्होंने अपनी नातिन को दान दे दिया है
और साथ में अपने सर पर 81 लाख रुपए नकद की थाल को लेकर वह अपनी नातिन के ऊपर चढ़ावा देते नजर आए हैं। राजस्थान में यह प्रथा सदियों से चली आ रही है कि ननिहाल पक्ष की तरफ से दुल्हन को तोहफे में सोने और चांदी के अलावा नगद कैश भी दिए जाते हैं और यही प्रथा भंवरलाल ने निभाई है। 30 तोला सोना के अलावा इस दौरान 3 किलो चांदी भी दुल्हन को ननिहाल पक्ष की तरफ से भेंट हुआ है जिसकी वजह से यह राजस्थान का सबसे महंगा मायरा बताया जा रहा है।
Read also:
तारक मेहता की सोनू अब बिगड़ती हुई आ रही है नजर, छोटे कपड़ों में लड़के के कंधे पर आई नजर