कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका | Kam Samay Me Jyada Paisa Kamane Ka Tarika

Spread the love
कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका
कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका

कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका: दोस्तों आज हम आपको इस article में विस्तार से Kam Samay Me Jyada Paisa Kamane Ka Tarika की जानकारी देने वाले है। हर व्यक्ति बहुत जल्दी अमीर होने के लिए और शान से अपने जीवन के यापन के लिए जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में रहता है।

पैसा है तो व्यक्ति अपनी हर ख़्वाहिश पूरी कर सकता है और ऐशो आराम की जिंदगी खुद भी जी सकता है और अपने परिवार वाले लोगों को अच्छे से रख सकता है। हम यहाँ नीचे जिन genuine तरीकों को बता रहे है। यदि आप उनको अपनाएंगे तो आप जरूर ज़्यादा पैसा कमाने में सफल हो जायेंगे।

1. कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका Forex Trading से

कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका Forex Trading से
कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका Forex Trading से

आप Forex Trading से आसानी से ज़्यादा पैसा कमा सकते है। यदि आपको नहीं पता हो तो हम आपको बता दे Forex Trading में currency trading होती है।

जब आप एक देश से दूसरे देश में जाते है तो आपको उस देश की करेंसी की जरुरत पड़ती है। जैसे यदि आप India से United States of America जाते है तो आपको INR को U.S Dollar में change करवाने की जरुरत पड़ती है।

जब किसी currency की value दूसरी currency के मुकाबले में कम या ज़्यादा होती है Forex Trader इसी का फायदा उठाते है। Currency Trading हमेशा Pair में की जाती है जैसे EUR USD, GBP USD, GBP JPY, GBP AUD, XAU USD आदि।

आपको फोरेक्स ट्रेडिंग करने से पहले इसको अच्छे से सीखना होगा तभी आप ट्रेडिंग कर पाएंगे। एक बार आपने यह सीख लिया तो पैसा ही पैसा है। इसमें आप मार्किट ऊपर जाती है तब भी पैसा कमा सकते है और जब market नीचे जाती है तब भी इससे पैसा कमा सकते है।

यह Forex market हफ्ते के 5 दिन 24 घंटे खुली रहती है। इसमें share market की तरह 9:30 AM से 3:30 PM का टाइम नहीं होता। आप इन पांच दिनों में अपने हिसाब से 24 घंटे में कभी भी trade कर सकते है। यह फोरेक्स मार्किट fundamental news और technical analysis पर चलती है।

Fundamental news में world की कोई भी बड़ी न्यूज़ आती है। जिससे currency market में फर्क पड़ सकता है। इसलिए इसको ट्रेड करने से पहले देखना जरुरी होता है। इसके साथ technical analysis बहुत जरुरी है। जिसमें आपको मार्किट का chart देखकर अंदाजा लगाना होता है की मार्किट bullish है या bearish उसके हिसाब से trade करना होता है।

आप नीचे दिए गए लिंक से अपना Octafx का account open कर सकते है और forex trading शुरू करके पैसे कमा सकते है।

2. कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका App बनाकर

कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका App बनाकर
कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका App बनाकर

यदि आपको programming coding की knowledge है तो आप google play store के एप्प बनाकर भी ज़्यादा पैसा earn कर सकते है। यदि आपको खुद app बनाना नहीं आता तो आप किसी app developer से संपर्क करके उससे भी App बनवा सकते है।

App बनने के बाद आपको इसे Google प्ले स्टोर पर publish करना होता है। आप किसी भी trending topic का app बना सकते है। जैसे news, game, photo editor, video player आदि का एप्प बना सकते है।

जिसकी लोगों को डिमांड हो और जो लोगों की life में कुछ value देता हो। जिससे कोई भी आपकी app को आसानी से डाउनलोड करेगा और उसको दूसरे लोगों के साथ भी शेयर करेगा। जितने ज़्यादा लोग आपकी app को download करके use करेंगे। आपको उतना ही फायदा होगा।

यदि आपकी app किसी ऐसे topic पर है। जिसे लोग कभी कभी यूज़ करते है तो इससे आपको कम कमाई होगी। आपको daily यूज़ में आने वाले टॉपिक पर एप्प बनाना है। यदि आपको नहीं पता हो तो app पर कमाई app के बीच में आने वाली ad से होगी।

जो आपने बहुत से app को प्रयोग करते हुए देखा होगा। यह ad google admob की होती है। जो एप्प यूजर को यूजर के interest और app के content के हिसाब से ad show करता है।

जब user ad पर click करता है तो app owner को कमाई होती है। Google admob के अलावा आप facebook की ad भी अपने app पर लगा सकते है। यह ad भी Admob की तरह ही पैसा देती है।

3. कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका होलसेलर बनकर | Kam Samay Me Jyada Paisa Kamane Ka Tarika Wholesaler Bankar

आप कम समय में ज़्यादा पैसा wholesaler का काम करके भी कर सकते है। यह थोक का काम आप बहुत सी खाने पिने की वस्तुओं का कर सकते है। जिसकी डिमांड कभी कम नहीं होती। कोरोना के समय में भी खाने के माल की डिमांड कम नहीं हुई क्योकि यह बेसिक जरुरत है।

इसलिए इसके wholesale का काम आपको बहुत profit देगा। आप आलू, टमाटर, प्याज़ या किसी फ़ल को होलसेल पर खरीद सकते है। यदि आपके राज्य में आलू की बहुत डिमांड है लेकिन आलू की कमी के कारण राज्य में rate बहुत ज़्यादा हो गए है तो आप इसको दूसरे राज्य से आलू खरीद सकते है।

जो आलू का उत्पादक राज्य हो। वहाँ आपको कम दाम में अच्छे आलू मिल जायेंगे। होलसेल का business इस तरह काम करता है। यदि आपके जिले में आलू के दाम 30 रूपए है और आप इसको दूसरे राज्य से 20 रूपए में मिल जाता है तो आपको 3 टन आलू होलसेल में खरीदना है।

फिर इसको ट्रक से अपने area में मँगवाना है। जिससे एक ट्रक से आपको भाड़ा निकालने के बाद कम से कम 20000 का मुनाफ़ा होगा। आपको इस तरह हर हफ़्ते 1 ट्रक मंगवाना है और अपने area की मंडी में बेचना है। जिससे आपको महीने में 4 ट्रक के हिसाब से 80000 का मुनाफ़ा होगा।

आप season के हिसाब से अलग अलग सब्ज़ी या फ़ल मँगवा कर अपने जिले की मंडी में बेच सकते है। आपको इसके लिए सभी थोक ग्राहकों और दुकानदारों से अच्छे सम्बन्ध रखने होंगे। जिससे आपका माल हाथों हाथ बिक जाये।

Kam Samay Me Jyada Paisa Kamane Ka Tarika

निष्कर्ष

इस तरह हमने इस लेख में जाना की कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका। आप इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उनकी मदद कर सकते है। जो Kam Samay Me Jyada Paisa Kamane Ka Tarika की ख़ोज में हो। आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसके बारे में हमें कमेंट करके जरूर बताइयेगा।

Disclaimer: The details we mentioned above is just for information purpose only. There is no guarantee that you will earn any money using the techniques and ideas in our post. Examples in these materials are not to be interpreted as a promise or guarantee of earnings. We do not position any products or services as a “get rich scheme.”

Read more:

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2021 | Mahilaye Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

गांव में पैसे कमाने के तरीके | Gaon Me Paise Kamane Ke Tarike

Ek Din Me 5000 Kaise Kamaye | एक दिन में 5000 कैसे कमाए

Amazon Se Paise Kaise Kamaye Hindi 2021 | अमेज़न से पैसे कैसे कमाए

17 thoughts on “कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका | Kam Samay Me Jyada Paisa Kamane Ka Tarika”

  1. Pingback: Mohan
  2. Pingback: Abhay
  3. Pingback: Aman
  4. Pingback: Pawan
  5. sir apane bahot accha se yah blog likha hai yah blog padhakar bahot logoko fayada hone wala hai sir very useful blog hai

    Reply

Leave a Comment