John Abraham और Priya Runchal इस तरह जीते हैं अपनी जिंदगी

Spread the love
john

जॉन इब्राहिम अब 50 साल के हो चुके हैं। वह एक एक्टर होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं। जॉन इब्राहिम ने सबसे पहले अपने कैरियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्मी जगत मैं 2003 में जिस्म फिल्म के साथ कदम रखा। जिसमें उनकी और बिपाशा बसु की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया। उन्होंने धूम गरम मसाला और दोस्ताना जैसी हिट फिल्में दी। बहुत कम लोग जानते होंगे कि जॉन इब्राहिम का अपना प्रोडक्शन हाउस J.A. Entertainment के नाम से है। जिसने विकी डोनर फिल्म को प्रोड्यूस किया। जिसने पॉपुलर फिल्म में नेशनल फिल्म अवार्ड जीता। जॉन इब्राहिम को बाइक चलाने का और बाइक कलेक्शन का बहुत ही शौक है।

जॉन इब्राहिम का फिल्मी करियर

priya rucheal

जॉन इब्राहिम ने जिस्म फिल्म के बाद धूम, गरम मसाला, टैक्सी नंबर 9211, दोस्ताना, वाटर, काबुल एक्सप्रेस, न्यूयॉर्क, हाउसफुल 2, रेस 2, मद्रास कैफे आदि फिल्में की। उनकी जिस्म और धूम फिल्में सुपरहिट रही। जिसके कारण उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली। उनकी फोर्स, देसी बॉयज, और हाउसफुल 2 फिल्म ने भी अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया।

जॉन इब्राहिम ने की थी प्रिया रोचेल से शादी

john

जॉन इब्राहिम की पहली गर्लफ्रेंड बिपाशा बसु थी। जिसके साथ वह काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे। वह मीडिया में भी सबके सामने एक परफेक्ट कपल की तरह नजर आते थे। लेकिन 2011 में जॉन इब्राहिम और बिपाशा बसु का ब्रेकअप हो गया। इसके बाद जॉन इब्राहिम ने 2014 में प्रिया रोचेल से शादी कर ली। प्रिया एक इन्वेस्टमेंट बैंकर है। वह इंडियन अमेरिकन है। प्रिया से जॉन इब्राहिम मुंबई में मिले थे जिसके बाद वह उनको दिल दे बैठे।

जॉन और प्रिया इस तरह रहते हैं

john

जॉन इब्राहिम और प्रिया एक साथ अपने मुंबई वाले घर में रहते हैं। वह दोनों एक साथ बहुत ही पर्फेक्ट कपल की तरह नजर आते हैं। जॉन और प्रिया की अभी तक कोई संतान नहीं है। जॉन इब्राहिम ने अपने घर में दो लोग पाल रखे हैं। जिससे वह काफी लगाव रखते हैं। प्रिया को भी जॉन की तरह ही फिटनेस का काफी शौक है जिसके लिए वह अक्सर जिम में पसीना बहाती दिखती है।

Read also:

Mouni Roy अपने पति Suraj Nambiar के साथ मस्ती करती दिखी

अमिताभ बच्चन आधी रात को अस्पताल में हुए भर्ती, जया बच्चन और अभिषेक की हालत भी हुई खराब

लॉरेंस बिश्नोई की धमकी से सलमान की हवा हुई टाइट, मंगवाई अपने लिए बुलेटप्रूफ कार

नुरुल हसन गरीबी में पलते हुए बन गए आज आईएएस ऑफिसर, पिता ने बेटे की पढ़ाई के लिए बेच दी थी गांव की जमीन

Leave a Comment