Contents
Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently in Hindi
Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently n Hindi: दोस्तों आज हम आपको इस post में इंस्टाग्राम अकाउंट को पूरी तरह से परमानेंटली डिलीट कैसे करते है। इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देंगे।
इंस्टाग्राम आज के समय में बहुत ही पसंदीदा सोशल नेटवर्किंग साइट है। जिसको फेसबुक के बाद सबसे ज्यादा यूज़ किया जाता है। इंस्टाग्राम को मुख्य रूप से images शेयर करने के लिए बनाया गया था। लेकिन अभी Instagram पर reel का trend बहुत बढ़ गया है। जिसको खुद इंस्टाग्राम प्रमोट करता है। पहले फेसबुक पर सभी अपना अकाउंट बनाते थे लेकिन अभी Facebook के साथ Instagram पर भी हर व्यक्ति का account मिल जायेगा।
इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने की पोस्ट तो बहुत सी आपने पढ़ी होंगी। जो की बनाना बहुत आसान भी है। जिसे बिना किसी सहायता के अपने आप भी बनाया जा सकता है। लेकिन Instagram पर पहले से बने account को परमानेंटली डिलीट करने के बारे में विस्तार से किसी ने नहीं बताया है। यहाँ आपको हमनें पूरा process बताया है। जिसको follow करके आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट permanently डिलीट कर सकते है।
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के बहुत से कारण हो सकते है। जिस तरह आपने कोई नया Instagram अकाउंट बनाया हो और आप अपने नए अकाउंट को ही future में प्रयोग करना चाहते हो और पुराने अकाउंट को डिलीट करना चाहते हो। इसके अलावा आप इंस्टाग्राम को किसी वजह से पूरी तरह से छोड़ना चाहते हो इसलिए अपने अकाउंट को इंस्टाग्राम से हटाना चाहते हो। जिससे कोई भी आप कोई मैसेज न कर सके या आपकी पहले की किसी post कोई देख न सके।
Instagram Account Delete Kaise Kare | इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे
जब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को delete करने की बात करते है तो यहाँ पर हम आपको यह बताना चाहते है की यदि आप इसलिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना चाहते है की कोई भी आपका friend आपकी किसी भी पुरानी post को न देख या comment कर सके तो इसके लिए इंस्टाग्राम ने एक option दिया है।
जिसका नाम है Disable account आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिसएबल करके भी अपनी सभी पहले की post, आपकी profile picture, comment, like, आदि को दूसरे इंस्टाग्राम user से hide कर सकते है। लेकिन यह temporary होता है। जब आपका मन हो दोबारा इंस्टाग्राम अकाउंट use करने का आप दोबारा login कर सकते है।
जिससे सभी पोस्ट, फोटो , कमेंट आदि दोबारा सबको दिखने लग जाएँगी। इस तरह आपको अपना अकाउंट डिलीट करना भी नहीं पड़ेगा और आपका काम भी चल जायेगा।
लेकिन फिर भी आप पूरी तरह ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना चाहते है तो अपने account को delete कर सकते है। दोनों के बारे में सभी steps हमने आगे बताये है।
- Instagram Account को deactivate करने के लिए आपको सबसे पहले अपना Instagram account open करना है। इसके बाद आपको अपनी profile picture पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपको अपनी post नज़र आएँगी।
- वही आपको edit profile का ऑप्शन दिखेगा। आपको उस पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपको अपनी account की सभी डिटेल नज़र आएँगी। आपको उस पेज पर निचे आना है। Right side पर आपको Temporarily disable my account लिखा नज़र आएगा।
- आपको उस पर क्लिक करना है। आपसे जहाँ यह पूछा जायेगा की आप अपने अकाउंट को डिसएबल क्यों करना चाहते है। वह reason select करने के बाद आपको अपना password re enter करना है।
- जिससे यह confirm हो की profile को बनाने वाला ही account को डिलीट करना चाहता है। इसके बाद आपको Temporarily disable account पर क्लिक करना है। जिससे आपका अकाउंट temporarily डिसएबल हो जायेगा।
- यदि आप अपने अकाउंट को permanently delete करना चाहते है तो हमारे द्वारा निचे दिए गए लिंक पर आपको क्लिक करना है क्योकि आपको इंस्टाग्राम app पर यह option नज़र नहीं आएगा। इसके बाद आपसे पूछा जायेगा Why do you want to delete your account
- जिसमे आपको इसका reason select करना है। इसके बाद आपको अपना पासवर्ड re-enter करना है। इसके बाद आपको delete पर क्लिक करना है। जिससे आपका अकाउंट permanently डिलीट हो जायेगा।
- डिलीट पर क्लिक करने पर भी इंस्टाग्राम आपको 1 महीने का समय देगा यदि आपका मन बदल जाये तो आप अपना अकाउंट login करके इसको दोबारा पा सकते है नहीं तो ठीक 1 महीने बाद आपका अकाउंट पूरी तरह इंस्टाग्राम की तरफ से डिलीट कर दिया जायेगा।
Permanently Delete Instagram Account
Final words:
हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently in Hindi पसंद आयी होगी। आप इस लेख को उन लोगों के साथ शेयर कर सकते है। जो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पूरी तरह से डिलीट करना चाहते है।
Read more post:
नेट बैंकिंग कैसे करे | Net Banking Kaise Kare in Hindi
Data Entry Kaise Karte Hai in Hindi | डाटा एंट्री कैसे करते है
TV Serial Me Kaise Jaye in Hindi 2021| टीवी सीरियल में कैसे जाये
Phone Par English Me Kaise Baat Kare | फ़ोन पर इंग्लिश में कैसे बात करें
Nice post…
Thank you