Contents
Google Par Photo Upload Kaise Kare in Hindi
Google Par Photo Upload Kaise Kare in Hindi: दोस्तों आज हम आपको इस article में यह बताने वाले है की आप गूगल पर अपनी फोटो को कैसे बड़ी आसानी से अपलोड कर सकते है। Google एक search engine है। जिसका प्रयोग दुनियाभर के करोड़ों user किसी भी जानकारी को search करने के लिए करते है। आज के समय में google में लगभग हर जानकारी मौजूद है। Google किसी भी जानकारी को user के search करने के बाद करोड़ों website को search करती है।
जिस website में सम्बंधित जानकारी मौजूद होती है। उस जानकारी को वह user के सामने homepage पर दिखाती है। Google की अपनी कोई website नहीं है। ऐसे में आप कहा अपनी pic को upload करे की जिससे किसी के द्वारा आपकी फोटो को सर्च करने पर वह गूगल में दिखाए। इसके बारे में विस्तार से हमने निचे जानकारी दी है।
Google की लोकप्रियता के कारण हर व्यक्ति इसको जानता है। यदि आप अपने नाम को google पर search करते है और आपकी फोटो google पर दिखाई देती है तो इसको बहुत अच्छा समझा जाता है। इससे यह समझ आता है की दुनिया का सबसे बड़ा search engine गूगल भी आपको जानता है। यह आप दूसरे लोगों को भी बता सकते है और अपनी popularity के बारे में बता सकते है। बहुत से लोग दूसरे व्यक्ति को यह कहते है की यदि आप मेरे बारे में नहीं जानते तो आप मेरे बारे में google पर search कर सकते है। यह सुनने में काफी impressive भी लगता है। जिसके कारण बहुत से लोग google पर अपनी photo upload करना चाहते है।
1. Website की मदद से Google Par Photo Upload Kare
आप Google पर अपनी photo को upload करने के लिए किसी भी blog website की मदद ले सकते है। यह website आपकी खुद की हो सकती है। इसमें आप अन्य जानकारी के साथ अपने बारे में विस्तार से बता सकते है। आप About Us सेक्शन में अपनी कुछ photo upload कर सकते है। आपको pic upload करते समय यह ध्यान रखना है की आपकी photo का नाम, Caption, Alt text same हो। जिससे Google पर same keyword से आपकी photo rank कर सके। इसके द्वारा जब आप google पर search करेंगे तो आपकी photo दिखाई देगी। आपकी फोटो का keyword long tail में होना चाहिए। जिससे यह आसानी से रैंक कर सके।
2. Facebook की मदद से Google Par Photo Upload Kare
आप Facebook की सहायता से भी google पर अपनी photo upload कर सकते है। Facebook एक social media site है। जिसकी authority बहुत ज्यादा है। यदि आप Facebook पर एक page बना कर उसमें अपनी image upload करेंगे तो वह भी google पर आसानी से rank करेगा। यदि आप ऐसे नाम से फेसबुक पर page बनाते है। जिस नाम से पहले फेसबुक पर कोई पेज नहीं है तो यह जल्दी Google पर search करने पर दिखाई देगा।
3. Pinterest की मदद से Google Par Photo Upload Kare
Pinterest एक image sharing website है। जिसमें लाखों images है। आप Pinterest में अपना account बना कर उसमें अपनी photo upload कर सकते है। आपको अपनी photo upload करने के लिए इसमें board और pin create करना होगा। जिससे आप इसमें photo upload कर पाएंगे। यह फोटो भी गूगल पर सर्च करने पर दिखाई देगी। इस प्रकार Pinterest से अपनी फोटो गूगल पर अपलोड कर सकते है।
4. Quora की मदद से Google Par Photo Upload Kare
Quora एक Question Answer website है। जिसकी domain authority और page authority ज्यादा है। किसी भी search result के लिए ज्यादा website न होने पर गूगल Quora की website को भी top पर रैंक करवाता है। यदि आप Quora पर account बना कर पूछे गए सवाल का उत्तर देने के साथ photo upload करते है तो वह भी गूगल पर रैंक होता है।
Final words:
हम उम्मीद करते है की आपको Google Par Photo Upload Kaise Kare in Hindi जानकारी पसंद आयी होगी। आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर सकते है। जिससे वह भी Google पर अपनी image को upload कर सके।
Read also:
LG Refrigerator Price Between 10000 to 15000
Colgate Kaise Banta Hai | कोलगेट कैसे बनता है
bhut achi post likhi hai aapne..
Thank you..