Contents
Google Mera Naam Kya Hai
Google Mera Naam Kya Hai: दोस्तों आज हम आपको यह बताएंगे कि जब आप गूगल से यह पूछते हैं कि गूगल मेरा नाम क्या है तो गूगल आपको आपका सही नाम बता भी पाता है या नहीं। गूगल हमारी जिंदगी में बहुत ही अहम रोल ले चुका है। आप गूगल के प्रोडक्ट को प्रयोग करके अपने mail चेक करते हैं, अपनी जिंदगी भर की यादें को Google Photos में सहेज कर रखते हैं। इसके अलावा गूगल के App Google Meet की मदद से Video calling का लुत्फ़ उठा सकते है। Google के Navigation के feature से आप नयी जगह पर बड़ी ही आसानी से जा पाते है।
आप Google के ही App Google Assistant की सहायता से बहुत से काम कर सकते है और अपना नाम भी गूगल के द्वारा जान सकते है। जब से गूगल ने अपना गूगल असिस्टेंट का फीचर लॉन्च किया है तब से लोगों ने गूगल असिस्टेंट से दुनिया भर के सवाल पूछ डाले हैं। लोग गूगल से हर प्रकार के सवाल पूछ कर गूगल को टेस्ट करना चाहते हैं कि आखिरकार यह सब सवाल के जवाब बता पता भी है या नहीं।
Google Assistant कौन है जो आपको मेरा नाम बताएगा ?
Google लोगों की सुविधा के लिए नए फीचर और नए एप्लीकेशन को लॉन्च करते जा रहा है। गूगल ने 16 मई 2016 को गूगल असिस्टेंट को लांच किया था। गूगल का search engine इतना यूज़फुल है। जिसने लोगों की बहुत मदद की है। जिसकी मदद से दुनिया भर के सभी लोग इस पर तरह-तरह की जानकारी अपनी जरूरत के अनुसार सर्च करते हैं और उसका उत्तर गूगल के द्वारा पाते हैं। लेकिन गूगल ने लोगों की और सुविधा के लिए Google Assistant को लांच किया।
जिसकी मदद से आपको Google पर कुछ भी search करने की जरुरत नहीं है। आप Voice Instruction के माध्यम से अपने बहुत से काम Google Assistant से करवा सकते है। वॉइस सर्च के माध्यम से लोकेशन लोगों के जीवन को और आसान करने के लिए तो सर असिस्टेंट की पिक्चर कॉलेज किया गूगल असिस्टेंट की टीचर को लांच किया गूगल असिस्टेंट की मदद से आप बहुत सारे कामों को केवल वॉइस इंस्ट्रक्शन देकर गूगल से करवा सकते हैं
जब आप पूछते हैं गूगल मेरा नाम क्या है ?
जब आप गूगल को टेस्ट करने के लिए यह सवाल पूछते हैं की गूगल मेरा नाम क्या है तो आपको जानकर बड़ी हैरानी होगी कि गूगल आपका सही नाम बोलकर आपको बता देगा। ऐसा इसलिए हो पाता है क्योंकि गूगल के पास आप की सभी जानकारी मौजूद है। Google के पास नाम, आपकी उम्र ,आपकी Photos, आपकी Location, आपकी search history, आपका Interest, आपका mobile number आदि जानकारी रहती है। यह जानकारी आपने ही गूगल को अपना गूगल अकाउंट बनाते समय दी थी। इसके अलावा आप जब भी Google पर कुछ search करते है तो यह आपके search Interest आदि की भी जानकारी जुटाता है। जिसके कारण आपके द्वारा कोई भी सवाल पूछने पर गूगल आपके अकाउंट डिटेल को सर्च करता है और आपकी ही जानकारी आपको दे देता है। गूगल असिस्टेंट आपके नाम के अलावा भी बहुत सी जानकारी आपको बता सकता है।
गूगल मेरा नाम क्या है जानने के लिए आपको क्या करना होगा ?
आपको Google Assistant से अपना नाम पूछने के लिए सबसे पहले अपने फोन पर गूगल असिस्टेंट App को डाउनलोड करना होगा। आजकल के बहुत से latest smart phone में पहले से ही गूगल असिस्टेंट App इंस्टॉल आता है। गूगल असिस्टेंट को डाउनलोड करने के बाद आपको Voice की सेटिंग को on करना होगा। उसके बाद आप गूगल से सवाल पूछ सकते हैं और गूगल आपको आपका सही नाम बोलकर बताएगा।
जब मैने Google से मेरा नाम पूछा तो Google ने तभी मुझे मेरा नाम बता दिया।
Google Assistant से आप क्या क्या काम करवा सकते है ?
आप Google Assistant की मदद से नाम के अलावा बहुत से काम कर सकते हैं। जिसके बारे में हमने निचे विस्तार से बताया है।
- गूगल असिस्टेंट की मदद से आप अपने किसी भी रिश्तेदार को या फ्रेंड को जिसका फोन नंबर आपके मोबाइल में save है call लगवा सकते हैं।
- आप गूगल असिस्टेंट की मदद से गूगल पर किसी भी जानकारी को बिना type करे ही सर्च कर सकते हैं।
- आप अपने मोबाइल पर YouTube को इसकी मदद से शुरू कर सकते है।
- आप Google Map पर किसी भी लोकेशन को गूगल असिस्टेंट की मदद से search कर सकते हैं।
- आप अपने आसपास के famous tourist place, beach, restaurant, hill station, bar आदि को गूगल की मदद से पता कर सकते हैं।
- आपको इससे अपना अलार्म भी बोल कर सेट कर सकते हैं।
- OK Google बोलकर आप ताजा न्यूज़ को भी अपनी पसंदीदा भाषा में सुन सकते है।
- आप कोई भी Reminder Google Assistant की मदद से किसी निश्चित समय के लिए रख सकते है।
FAQ (Frequently Asked Questions)
How are you Google ?
I’m good, thank you for asking. I hope you’re doing well too. If I can help with anything, just ask 😃
Google mera ghar kahan hai
जब आप गूगल से अपना घर पूछेंगे और आपने अपना address Google में add नहीं कर रखा तो यह कहेगा मुझे आपका address नहीं पता। आप इसे Your places में जोड़ सकते है। जिससे आपको और अधिक personalized जानकारी recommend हो सके।
Tumhara naam kya hai
जब आप google assistant से पूछेंगे तुम्हारा नाम क्या है तो यह Tumhara Naam Kya Hai Song by Sadhana Sargam and Vinod Rathod की YouTube वीडियो आपको recommend करेगा।
Aapka naam kya hai
Google Assistant से आपका नाम पूछने पर यह आपको YouTube की एक Video आपको result में show करेगी। जिसमे guess के द्वारा किसी के भी नाम को बताने के लिए कहा गया है।
Tera naam kya hai
जब आप इससे तेरा नाम क्या है पूछेंगे तो आपको खिलाड़ियों के खिलाडी मूवी का song Tu Kaun Hai Tera Naam Kya सुनने के लिए recommend किया जायेगा। जय हो Google बाबा की।
Final words: हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी Google Mera Naam Kya Hai पसंद आयी होगी। आप इस जानकारी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है। जिससे वह भी गूगल असिस्टेंट से पूछ सके की गूगल मेरा नाम क्या है।
Read also:
Youtube Se Video Download Kaise Kare PC Me | यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करें कंप्यूटर में
Dona Pattal Ki Machine Price | दोना पत्तल की मशीन प्राइस
Man Ko Shant Kaise Kare in Hindi | मन को शांत कैसे करें
Laptop Se Call Kaise Kare in Hindi | लैपटॉप से कॉल कैसे करें