Contents
Google AdSense Kya Hai in Hindi | गूगल एडसेंस क्या है हिंदी में
Google Adsense Kya Hai in Hindi: दोस्तों आपने लोगों को Google AdSense के बारे में बात करते हुए बहुत सुना होगा। गूगल ऐडसेंस के बारे में ज्यादातर बात Blogger और Youtuber करते हैं। जब वह अपनी income reveal करते है की उन्होंने AdSense से पिछले महीने कितने रूपए कमाए। उनकी गूगल एडसेंस की earning देख कर आपके मन में भी वैसी ही earning करने की इच्छा होती होगी।
लेकिन आप AdSense के बारे में पूरा नहीं जानते। इसलिए हम यहाँ आपके लिए Google AdSense के बारे में विस्तार से जानकारी ले कर आये है। जब आप हमारी यह post पूरी पढ़ेंगे तो आपके मन के सारे सवाल दूर हो जायेंगे। इस article में आपको यह जानने को मिलेगा की Google AdSense क्या है, google AdSense account create in Hindi, और google AdSense se paise kaise kamaye in Hindi आदि।
Google adsense गूगल का एक प्रोग्राम है। यह content creator जैसे की website owner और youtuber को मौका देता है। जिससे वह अपने content को monetize कर सके। यदि कोई भी content creator एडसेंस से जुड़ता है तो adsense उनकी website और youtube channel पर उनके content के हिसाब से video ad, text ad या फिर image ad viewers को दिखाता है।
इसके अलावा google adsense की ad आपकी search history के आधार पर भी आपको दिखाई देती है। आपने जिस बारे में गूगल के homepage पर search करा होगा। उसी तरह की ad आपको google जब आप किसी website पर visit करेंगे तो देखने को मिलेगी।
आपने website या youtube video को देखते हुए बहुत सी ad आते हुए देखा होगा। यह सब गूगल एडसेंस की ही ad होती है। Google Adsense की स्थापना June 18, 2003 में हुई थी। Google adsense जो ad website पर दिखाता है वह ad उसकी खुद की न होकर advertiser की होती है। वह तो सिर्फ ads दिखाने का माध्यम है।
जब भी किसी व्यक्ति या business को अपने product की promotion या sale करनी होती है तो वह google AdWords पर register करके अपनी ad दिखा सकता है। Google ads दिखाने के advertiser से जितने रूपए charge करता है। उसके 68% revenue share publisher को और बाकी 32% revenue share खुद रखता है। इससे हुआ न दोनों का फ़ायदा।
Google AdSense Account Create in Hindi | गूगल एडसेंस अकाउंट बनाये हिंदी में 2021
Google adsense का account create करने के लिए सबसे पहले आपको अपना gmail id बनाना होगा। आजकल शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसके पास gmail का account न हो। आपके पास अभी जो भी gmail का account है उससे आप adsense अकाउंट बना सकते है।
सबसे पहले आप google पर AdSense search करे। जिससे जो भी पहली website आये। उस पर click करके enter कर सकते करें । वहाँ पर आपको Get Started का option नज़र आएगा उस पर आपको click करना है। जिसके बाद आपको नीचे image जैसा पेज नज़र आएगा।
यहाँ पर आपको Your Website के option पर अपनी website का url डालना है। दूसरे option में अपनी email id डालनी है। उसके बाद Yes पर tick करके save and continue के button पर click करें।
Next page में आने पर आपको अपनी country को select करना है। इसके बाद terms and conditions को पढ़कर Yes पर tick करें और Create Account के बटन पर click करें।
इससे आपका google AdSense का account create हो जायेगा और आप AdSense के homepage पर पहुँच जायेंगे। जहाँ आपको address डालने का ऑप्शन नज़र आयेगा। वहाँ आपको अपना सही address fill करके submit पर click करना है। इसके next पेज पर आपको अपना phone number डालकर SMS या voice call से verify करना होगा। जिससे आपके google AdSense account बनाने के सारे steps complete हो जाएंगे।
Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye in Hindi | गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए हिंदी में
आपको google adsense से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले अपनी एक website या YouTube channel खोलना होगा। उसके बाद आपको उस पर regular high quality post या video upload करनी होगी। आप जो भी content create करे वह पूरी तरह से आपका होना चाहिए।
वह पूरी तरह से plagiarism free होना चाहिए। तभी आपके article को google rank करेगा। जिससे आपको traffic आएगा और आप एडसेंस से कमाई कर पाएंगे। आपको अपनी website या YouTube पर पूरी consistency के साथ काम करना होगा। तभी आपको सफ़लता मिलेगी। आपको एक ऐसा niche या topic चुनना है।
जिस पर आपकी command हो और उस subject पर आपका interest हो। तभी आप उस topic पर लगातार काम कर सकते है। यदि आपको शुरुवात में कोई असफ़लता भी हाथ लगती है तो भी आपको इससे पीछे नहीं हटना है। आपको लगातार कुछ न कुछ नया सीखना है। जिससे आप इस फील्ड के पक्के खिलाड़ी बन सके।
जब आप अपनी website पूरी तरह से बना ले और उस पर कम से कम 1000 word के 20 से 25 post डाल दे। उसके बाद आपको अपनी website पर about us , contact us, Disclaimer और Privacy policy के page डालने है। अब आप अपने adsense के account में जाकर Sites के option पर अपनी website का url submit करें।
इसके बाद आपको एक html code मिलेगा जिसको अपनी website के header section में डालना होगा। इससे google यह समझ सके की। यह आपकी ही website है और आप इसके owner है। Google आपकी website को review करने के 2 weeks तक ले सकता है। जब आपकी वेबसाइट review के बाद गूगल ad दिखाने के लिए eligible हो जाएगी तो आपको Google AdSense से एक Congratulation mail आएगा।
अब आप AdSense की ad को अपनी website पर लगा कर और regular इस पर काम करके dollar earn कर सकते है। जब आपके account में 100 dollar हो जायेंगे तो google AdSense हर महीने की 21 तारीख को आपकी payment release कर देगा।
यदि आप youtube channel बनाते है तो आपको इसको monetize करने का option तब नज़र आएगा। जब आपके channel पर 1000 subscribers और 4000 घंटे का watch time complete हो जायेगा। इसके बाद आप अपने channel पर monetize के ऑप्शन को enable करके google adsense से पैसे कमा सकते है।
हम उम्मीद करते है की हमने आपकी Google AdSense से जुडी सभी query दूर की होगी। इससे आप अब समझ गए होंगे की google adsense kya hai in hindi, google adsense account create in Hindi, google adsense se paise kaise kamaye in Hindi। यदि इससे जुड़े कोई भी अन्य प्रशन आपके मन में हो तो आप हमसे comment करके पूछ सकते है।
Disclaimer: The details we mentioned above is just for information purpose only. There is no guarantee that you will earn any money using the techniques and ideas in our post. Examples in these materials are not to be interpreted as a promise or guarantee of earnings. We do not position any products or services as a “get rich scheme.”
Read more:
Computer Se Email Kaise Bhejte Hain | कंप्यूटर से ईमेल कैसे भेजते है
Telegram Kya Hota Hai in Hindi | Telegram Kaha Ka App Hai
Nice explanation about google AdSense.
Thank you
Hi Sir, Very good article..
thanks
आपने अपनी वैबसाइट पर काफी मेहनत की है। आपने हमारी काफी मदद की इस पोस्ट के माध्यम से हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही जानकारी भरी पोस्ट लिखते रहेंगे। जिससे बहुत से लोगो को फायदा होगा।
Thank you
आपके द्वारा दी गई जानकारी हमे काफी अच्छी लगी हमे उम्मीद है की आप ऐसी ही जानकारी आगे भी देते रहेंगे।
Thank you