Gas Subsidy Kaise Check Kare Online 2023 | गैस सब्सिडी कैसे चेक करे

Spread the love
Gas Subsidy Kaise Check Kare Online
Gas Subsidy Kaise Check Kare Online

Gas Subsidy Kaise Check Kare Online 2022

Gas Subsidy Kaise Check Kare Online 2022: दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में यह बताने वाले है की आप ऑनलाइन गैस सब्सिडी को कैसे चेक कर सकते है। आपका गैस कनेक्शन चाहे भारत गैस का हो या फिर HP गैस या इंडियन गैस का आप हमारे लेख की मदद से अपनी subsidy के बारे में पता लगा सकते है की आपके खाते में सब्सिडी का पैसा आ भी रहा है या नहीं।

कुछ साल पहले सरकार के द्वारा गैस के सिलिंडर पर सब्सिडी देने की शुरुवात की गयी थी। जो समय के साथ कभी कम और कभी ज़्यादा होती रही। धीरे धीरे गैस सिलिंडर के दाम बढ़ते गए और सब्सिडी का पैसा कम अभी के समय में बहुत से लोगों को यह doubt है की उनके खाते में सरकार गैस सब्सिडी की कितनी राशि भेज रही है।

यदि आपके खाते में सब्सिडी का पैसा नहीं पहुंच रहा तो आप हमारे आर्टिकल के द्वारा complaint भी कर सकते है। जिससे सब्सिडी मिलने में जो दिक्कत आ रही है। उसको दूर किया जायेगा और आपको सब्सिडी मिलने लग जाएगी।

गैस सब्सिडी कैसे चेक करे | Gas Subsidy Kaise Check Kare

आपको गैस की सब्सिडी को चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट mylpg.in पर जाना होगा। वहाँ आपको होमपेज पर right side में तीन सिलिंडर दिखाई देंगे। जिन पर Bharat Gas, HP Gas और Indane Gas लिखा होगा। आपको उनमें से आपका जिस कंपनी का सिलिंडर है उस पर click करना है।

Gas Subsidy Kaise Check Kare
Gas Subsidy Kaise Check Kare

इसके बाद यह आपको सम्बंधित कंपनी की वेबसाइट पर redirect कर देगा। जहाँ आपको बहुत से option देखने को मिलेंगे। आपको उनमें से Give your feedback online पर क्लिक करना है। Next page पर आपको LPG पर क्लिक करना है। इसके बाद जो पेज ओपन होगा। वहाँ आपको बहुत की category देखने को मिलेंगी।

आपको उसमे से Subsidy Related (PAHAL) पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपको subcategory Subsidy not received पर क्लिक करके जाना है। जहाँ आप 2 तरीकों से अपनी सब्सिडी जान सकते है। इसके लिए आप अपने registered मोबाइल नंबर का प्रयोग कर सकते है या फिर LPG ID नंबर का जो आपको अपने गैस की कॉपी पर मिल जायेगा।

गैस सब्सिडी कैसे चेक करे
गैस सब्सिडी कैसे चेक करे

यदि आप अपना LPG ID नंबर जानना चाहते है तो Know your LPG ID पर क्लिक करें। जहाँ आपको अपना State, District, Distributor Name और Consumer Number डालना होता है और Find पर क्लिक करना है। जिससे आपको अपना LPG ID नंबर मिल जायेगा।

जिसको enter करके आप अपने subsidy का status चेक कर सकते है की आपको कितनी गैस सब्सिडी मिल रही है और यह कितनी तारीख को आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की गयी थी। यदि आपकी सब्सिडी बैंक में ट्रांसफर नहीं करी जा रही तो आप इसके लिए नीचे दिए गए complaint फॉर्म को भरकर submit कर सकते है। जिससे आपकी रुकी हुई सब्सिडी दोबारा चालू हो जाएगी।

Gas Subsidy Kaise Check Kare Online

Final words:

हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी Gas Subsidy Kaise Check Kare Online 2022 पूरी तरह समझ आ गयी होगी। आप इस post को अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है। जिससे वह भी अपनी gas subsidy का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सके।

Read also:

Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently in Hindi | इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे

नेट बैंकिंग कैसे करे | Net Banking Kaise Kare in Hindi

Data Entry Kaise Karte Hai in Hindi | डाटा एंट्री कैसे करते है

TV Serial Me Kaise Jaye in Hindi 2022| टीवी सीरियल में कैसे जाये

Leave a Comment