Contents
- 1 गांव में पैसे कमाने के तरीके | Gaon Me Paise Kamane Ke Tarike
- 2 1. मोती पालन करके गांव में पैसे कमाए
- 3 2. मुर्गी पालन करके गांव में पैसे कमाए
- 4 3. मछली पालन करके गांव में पैसे कमाए
- 5 4. मोबाइल रिपेयरिंग करके गांव में पैसे कमाए
- 6 5. गांव में पैसे कमाने के तरीके दूध बेचकर
- 7 6. घर बनाने का मैटेरियल बेचकर गांव में पैसे कमाए
गांव में पैसे कमाने के तरीके | Gaon Me Paise Kamane Ke Tarike
गांव में पैसे कमाने के तरीके: दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है की आप कैसे गांव में रहते हुए भी आसानी से अच्छे पैसे कमा सकते है। अब वह जमाना गया जब आपको पैसे कमाने के लिए शहर की ओर भागना पड़ता था। आजकल बहुत से लोग village में भी सही से अच्छा काम करके शहर वालों लोगों से ज्यादा पैसा कमा रहे है।
India में आज भी लगभग 70 % आबादी गावों में रहती है। लोगों का शहरों की तरफ पलायन करने का सिर्फ एक ही मकसद होता है ज्यादा पैसा कमाना नहीं तो कोई भी अपनी family और अपने खानदानी घर जमीन को छोड़कर नहीं जाता। शहरों में एक तो रहने के लिए जगह की दिक्कत ऊपर से city का pollution बहुत परेशानी भरा होता है।
जब आप गांव में ही रहते हुए लाखों कमा सकते है तो शहर जाने की क्या जरुरत है। हमने नीचे कुछ बहुत ही best तरीके दिए है जिनको अपना कर आप अपने गांव में good earning कर सकते है।
1. मोती पालन करके गांव में पैसे कमाए
यदि आपने मोती पालन के बारे में नहीं सुना है तो हम आपको बताते है की एक तो मोती समुंदर में पैदा होती है। जिसे खारे पानी का मोती कहा जाता है। यह natural होती है। दूसरा artificial मोती पालन होता है। यह व्यवसाय के लिए मीठे पानी की मोती होती है। मोती पालन के लिए सीपियों की जरुरत होती है।
जो नदियों या समुंदर से ही लायी जाती है। इसके बाद इन सीपियों की सर्जरी करके इसमें nucleus डाला जाता है। सर्जरी करके इनको तालाब में छोड़ा जाता है। बाद में इनकी सही से देखभाल और खाने की व्यवस्था करनी होती है। खाने में यह सीपियाँ काई खाती है जो अक्सर आपने नदियों के ऊपर जमी हुई हरे रंग की परत देखी होगी।
इन सीपियों से 12 से 18 महीने में मोती निकलता है। एक सीपी से एक गोल मोती या फिर दो डिज़ाइनर मोती निकलते है। इन मोतियों को आप बड़े शहरो जैसे मुंबई, अहमदाबाद, कोलकत्ता, आदि में बेच सकते है। इन मोतियों की market में बहुत डिमांड रहती है।
एक बार में आप अपनी सुविधा अनुसार 1000 से 5000 सीपियाँ तालाब में मोती पालन के लिए डाल सकते है। एक डिज़ाइनर मोती की कीमत मार्किट में 200 से 300 रूपए होती है। इस तरह यदि आप केवल एक सीजन में 2500 सीपियाँ तालाब में डालते है तो इससे कुछ मोर्टेलिटी के बाद 3000 मोती निकलेंगे।
यदि एक मोती आप 250 रूपए का भी बेचते है तो इससे आपको एक साल में 750000 रूपए की कमाई होगी। बाकि आप 250000 रूपए खर्चे का भी निकाल दे तो 500000 रूपए आपका साल का शुद्ध मुनाफ़ा होगा। मोती पालन की training वैसे तो बहुत से मोती पालन करने वाले देते है लेकिन इसके लिए India की मान्यता प्राप्त संस्था CIFA है।
जो उड़ीसा के भुवनेश्वर में स्थित है। यह हर साल मीठे पानी के मोती पालन की ट्रेनिंग देती है। गांव में रहने वाले लोगों के लिए यह तरीका बहुत अच्छा है क्योंकि गांव में लोगों के पास जमीन होती है।
जिसमे तालाब बना कर यह मोती पालन कर सकते है। जिन लोगों के पास थोड़ी भी जमीन नहीं है वह घर में पानी की 500 या 1000 लीटर की टंकी में भी यह कर सकते है।
2. मुर्गी पालन करके गांव में पैसे कमाए
गांव में मुर्गी पालन करना बहुत फायदे का सौदा है। आप इसकी शुरुवात मुर्गी पालन की ट्रेनिंग लेने से कर सकते है। जब आप अच्छे से इसकी ट्रेनिंग ले। एक बार ट्रेनिंग लेने के बाद आप दूसरे मुर्गी पालन करने वाले लोगों के पास कुछ समय तक काम भी कर सकते है।
जिससे आपकी practical knowledge बढ़ेगी और जो आपको तब काम आएगी। जब आप अकेले खुद मुर्गी पालन करेंगे। प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के बाद मुर्गी का शेड तैयार कर सकते है। जिसमें 1000 से 5000 तक मुर्गियों के रहने की व्यवस्था हो। आप मुर्गी के चूज़े विक्रेता से शुरू में 500 चूज़े ला सकते है।
आप इन चूज़ों के लिए अच्छे से दाना पानी की व्यवस्था करें क्योंकि शुरुवात में इनकी मृत्युदर बहुत ज्यादा होती है। छोटे चूज़ों को रहने के लिए थोड़ी गर्म जगह की जरुरत की आवश्यकता होती है। आप इनके शेड में एक बल्ब की व्यवस्था कर सकते है। जिससे रात को भी चूज़ों के लिए गर्मी बनी रहे और चूज़े डरे नहीं। जमीन पर लकड़ी का बुरादा छिड़कना भी अच्छा रहता है।
आप इस तरह हर महीने 500 चूज़े बढ़ा सकते है ऐसा आपको लगातार हर महीने करना होगा। 4 से 5 महीने में मुर्गी बड़ी हो जाएँगी और बेचने के लायक हो जाएगी। अब आप इनको मार्केटिंग करके अच्छे रेट में बेच सकते है।
यदि आप हर महीने चूज़े डालेंगे तो मुर्गियों का 1 lot हर महीने बेचने के लिए तैयार हो जायेगा। जो आपने 4 महीने पहले डाला था। हर महीने के lot की मुर्गियों के लिए उसी शेड में आपको अलग जगह बनानी होगी। आप मुर्गी फार्म में काम करने के लिए एक व्यक्ति को भी रख सकते है।
यदि आप हर महीने मोर्टेलिटी रेट के बाद 350 मुर्गी भी मार्किट में 150 रूपए के रेट से बेचते है तो 52500 रूपए कमा सकते है। बाकि आप जितनी ज्यादा मुगियों का lot रखेंगे उतनी ज्यादा ही कमाई आप कर पाएंगे।
3. मछली पालन करके गांव में पैसे कमाए
आप गांव से मछली पालन का काम भी कर सकते है। यह भी बहुत profitable business है। आप इसकी अच्छे training संस्था से ट्रेनिंग लेकर इसकी शुरुवात कर सकते है। आपको मछली पालन के लिए एक तालाब की जरुरत पड़ेगी। जिसको आप लोगों की मदद से खुदवा सकते है।
तालाब खुदवाने के बाद इसमें आप पानी डाल सकते है। आप किसी मछलियों के विक्रेता से छोटी मछलियाँ खरीद सकते है। आप ज्यादातर खाई जाने वाली मछलियों की प्रजाति रोहू, कतला या रानी अपने तालाब में रख सकते है। एक बार आप तालाब में मछलियाँ रखने के बाद इनका रोजाना सही से दाना डालने का काम कर सकते है।
मछलियों के मरने की स्थिति में आप किसी मछलियों के चिकित्सक की सहायता भी ले सकते है। मछलियों की पहली खेप में आपको कुछ दिक्कतें आ सकती है। लेकिन समय के साथ आप इस काम में पारंगत हो जायेंगे। जैसे ही मछलियाँ बेचने के लिए तैयार हो जाये।
आप इनको किसी होटल या मार्किट में wholesaler को बेच सकते है। आपको मार्किट में ग्राहकों से भी अच्छे सम्बन्ध रखने है। जिससे आप long टर्म रिलेशन बना रहे और आपको कभी भी मछलियाँ बेचने में कोई समस्या न हो।
4. मोबाइल रिपेयरिंग करके गांव में पैसे कमाए
अभी के समय में हर किसी के पास मोबाइल है बड़े तो बड़े बच्चे भी आजकल mobile लेकर घूमते है। इसलिए मोबाइल रिपेयरिंग का काम गांव में बहुत अच्छा है। शहरों में तो mobile repairing की बहुत सी दुकानें है लेकिन गांव में कम ही दुकान होती है।
यदि आपके आस पास के area में कोई मोबाइल रिपेयरिंग shop नहीं है तो आप पहले इसकी किसी approved institute से training लेकर शॉप खोल सकते है। आप किराये की दुकान ले सकते है।
आप इस दुकान में मोबाइल रिपेयर करने के साथ phone का recharge, mobile cover, mobile phone, battery भी बेच सकते है। इसके साथ आप Airtel या Jio की dealership भी ले सकते है और मोबाइल की SIM भी बेच सकते है।
इस तरह आप एक shop से बहुत से मोबाइल से जुड़े काम कर सकते है। जिससे समय के साथ अच्छी service देने पर आपके customer बढ़ने लगेंगे और आप महीने की अच्छी कमाई कर पाएंगे।
5. गांव में पैसे कमाने के तरीके दूध बेचकर
शहरों में लोगों को अच्छा pure दूध नसीब नहीं होता। ऐसे में आप गांव में दूध का business करके अच्छा पैसा कमा सकते है। इसके लिए आप कुछ भैंसो से शुरुवात कर सकते है। इसके लिए आपको भैंसे खरीदने के लिए कुछ investment की जरुरत होगी।
भैसों को रखने के लिए आप भैंसों का खोर बना सकते है। बिज़नेस के लिए आप शुरू में 5 से 10 भैंसे रख सकते है। आपको भैंसों के लिए समय समय पर पौष्टिक चारे की व्यवस्था करनी होगी। जिससे वह ज़्यादा दूध दे सके। भैंसों के गोबर को उपले बना कर भी बेच सकते है। यह गांव में आसानी से बिक जाते है।
आपको भैंसो के समय पर vaccination का भी ध्यान रखना होगा। आप अपनी भैंसो को चारा देने, दूध निकालने के लिए किसी व्यक्ति को नौकरी पर रख सकते है। आप खुद भैंसो के दूध को गांव में या फिर पास के शहर में ले जाकर बेच सकते है।
दूध बेचने के लिए वैसे किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता लेकिन आप इसको यदि पास के शहर में ले जाकर बेचते है तो लोग आपके pure दूध को हाथो हाथ लेंगे। आप समय के साथ भैसों की संख्या बढ़ा कर अपनी आमदनी भी बढ़ा सकते है।
6. घर बनाने का मैटेरियल बेचकर गांव में पैसे कमाए
आप यदि गांव में रहते है तो आप घर बनाने का मैटेरियल जैसे रोड़ी, रेती और क्रेसर बेचकर भी अच्छा मुनाफा कमा सकते है। घर बनाने के मैटेरियल की डिमांड कभी कम नहीं होती लोगों को अपना घर बनाने के लिए समय समय पर घर की मरम्मत करवाने के लिए इसकी जरुरत पड़ती रहती है।
आप कुछ इन्वेस्टमेंट से इस काम को शुरू कर सकते है। आपको सबसे पहले मैटेरियल को रखने के लिए कुछ जगह की जरुरत पड़ेगी। आप इसके लिए किसी खाली प्लॉट का इस्तेमाल कर सकते है या किराये पर जगह ले सकते है। आप अपनी shop खोल सकते है।
जहाँ से आप अपने सामान के बेचने की डील कर सके। आप अपने लिए visiting card छपवा सकते है। जिससे आप जहाँ भी जाये लोगों को अपने सामान की डिटेल देने के साथ विजिटिंग कार्ड थमा दे। आप अपने सामान की मार्केटिंग करने के लिए बिल्डर से contact कर सकते है।
यदि आप सही price में अच्छी quality का सामान बेचेंगे तो कुछ समय की marketing के बाद अपने आप ही building material की demand आने लग जाएगी। आप बड़े builder से अच्छे संपर्क बना कर और ज्यादा मैटेरियल supply करके अपनी आमदनी बढ़ा सकते है।
Final Words:
दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर बताये गए post गांव में पैसे कमाने के तरीके जरूर पसंद आये होंगे। आप इनमें से किसी business idea को अपना कर अच्छा लाभ उठा सकते है। आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार को भी यह पैसे कमाने के तरीके शेयर कर सकते है। जो गांव में रहते हो और खुद का कुछ काम करके पैसा कमाना चाहते हो। आप इस आर्टिकल के बारे में अपने विचार कमेंट में दे सकते है।
Disclaimer: The details we mentioned above is just for information purpose only. There is no guarantee that you will earn any money using the techniques and ideas in our post. Examples in these materials are not to be interpreted as a promise or guarantee of earnings. We do not position any products or services as a “get rich scheme.”
Read more:
Ek Din Me 5000 Kaise Kamaye | एक दिन में 5000 कैसे कमाए
Amazon Se Paise Kaise Kamaye Hindi 2021 | अमेज़न से पैसे कैसे कमाए
Facebook Se Paise Kaise Kamaye in Hindi 2021 | फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
Meesho App Se Paise Kaise Kamaye in Hindi 2021 | Meesho App Kya Hai Hindi Mein Bataen
बहुत ही अच्छी जानकारी
Thanks for your feedback…