Contents
- 1 Film Director Kaise Bane in Hindi
- 2 Film Director कौन होते हैं ?
- 3 Film Director बनने के लिए क्या करना होता है ?
- 4 Film Director की Salary कितनी होती है ?
- 5 Film Director Course कौन से है ?
- 6 Film Director Course Institute
- 7 Film Director के रूप में कहाँ काम कर सकते है ?
- 8 FAQ (Frequently Asked Questions)
Film Director Kaise Bane in Hindi
Film Director Kaise Bane in Hindi: दोस्तों आज हम आपको इस article में यह बताने वाले है कि फिल्म डायरेक्टर कैसे बने। आज के समय में कैरियर के लिए युवाओं के पास बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध है। पहले की समय में जहां केवल डॉक्टर और इंजीनियरिंग के बारे में लोग जानते थे लेकिन आज युवाओं के पास पहले से अधिक और क्रिएटिव career के विकल्प मौजूद है। ऐसे ही एक कैरियर के रूप में फिल्म डायरेक्टर बनना है।
यह बहुत ही क्रिएटिव फील्ड है इसलिए जो भी व्यक्ति इस फील्ड में अपना कैरियर बन जाता है उसे क्रिएटिव होने की जरूरत है। बहुत कम ही लोग इस कैरियर ऑप्शन के बारे में जान और इसको करियर के रूप में अपना पाते हैं। जिसका कारण जानकारी का अभाव है इसलिए आज आपको Film या Movie Director बनने से सम्बंधित पूरी जानकारी आगे इस post में मिलने वाली है।
Film Director कौन होते हैं ?
फिल्म डायरेक्टर ऐसे व्यक्ति होते हैं जो फिल्म को डायरेक्ट या निर्देशन करते हैं। फिल्म के शुरू होने पर फिल्म डायरेक्टर या मूवी डायरेक्टर का नाम शुरू में दिखाया जाता है। यह बहुत जिम्मेदारी का profession है। फिल्म डायरेक्टर का किसी भी मूवी या फिल्म को बनाने में सबसे अहम रोल होता है। फिल्म प्रोड्यूसर जहाँ केवल फिल्म को बनाने के लिए बजट लगाता है लेकिन movie को निर्माण करने के लिए सारी जिम्मेवारी एक फिल्म डायरेक्टर की ही होती है।
फिल्म डायरेक्टर यह निर्णय करता है की किस actor किस actress को इस फिल्म में लेना है कौन रोल में सही फिट बैठेगा। इस फिल्म को कहां पर सूट करना है। इस फिल्म में कौन-कौन से किरदार और कौन-कौन से डायलॉग होने चाहिए। कैमरे की लोकेशन आदि सभी जिम्मेदारी फिल्म डायरेक्टर की होती है। वह सभी को निर्देशन देता है। वह किसी को भी फिल्म में से रख सकता है या निकाल सकता है।
Film Director बनने के लिए क्या करना होता है ?
फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आपकी education qualification 12th क्लास या Graduation होनी चाहिए। इसके बाद आप सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, बैचलर या फिर पीजी डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। यह कोर्स पूरा करने के बाद आप किसी फिल्म डायरेक्टर के पास इंटर्नशिप कर सकते हैं या फिर आप किसी फिल्म डायरेक्टर के पास असिस्टेंट के रूप में काम कर सकते हैं। आपके फिल्म इंडस्ट्री में जितने ज्यादा अच्छे लिंक होंगे आप उतनी ही जल्दी फिल्म डायरेक्शन के फील्ड में सफल हो सकते हैं। यदि आप फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं तो आपको फिल्म डायरेक्टर का कोर्स भी करने की जरूरत नहीं है।
आप अपने reference से किसी फिल्म डायरेक्टर के पास असिस्टेंट के रूप में काम करके सीधे प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस प्राप्त कर सकते हैं। जो कि सबसे अच्छा रहेगा। बहुत से हीरो हीरोइन के बच्चे भी फिल्म डायरेक्टर के पास assistant के रूप में काम करके अपने कैरियर की शुरुवात करते हैं। जिससे उनको फिल्म बनाने की हर बारीक जानकारी का अनुभव हो जाता है। इसके अलावा आप विदेशों से भी Film Director का कोर्स कर सकते हैं।
Film Director की Salary कितनी होती है ?
Film Director की salary इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितने बड़े फिल्म डायरेक्टर हैं। आपने कितनी बड़ी-बड़ी मूवी का निर्देशन किया है। आपने जिन movie का निर्देशन किया है वह हिट रही है या flop रही है। शुरुआती दिनों की बात की जाए तो आपको डायरेक्टर के असिस्टेंट के रूप में काम करने के लिए ₹35000 से ₹50000 मिल जाते हैं। इसके साथ आपको जो एक्सपीरियंस मिलता है वह इन पैसों से कहीं अधिक होता है।
एक बार आपने किसी सफल फिल्म डायरेक्टर के यहां पर काम कर लिया और एक्सपीरियंस बना लिया। उसके बाद आप सीधे डायरेक्टर के रूप में काम कर सकते हैं और एक मोटी फीस फिल्म के direction के लिए ले सकते हैं। इसके बाद आप जितने अधिक सफल फिल्मों का निर्माण करते जाएंगे आपकी salary में उतना ही इजाफा होता जाएगा। आप जितने बड़े बजट की फिल्म का डायरेक्शन करते है आपकी फीस भी उतनी ही ज्यादा होती है है। आप दो 4 साल के एक्सपीरियंस के बाद आराम से लाखों में salary के रूप में कमा सकते हैं।
Film Director Course कौन से है ?
यदि आपकी फिल्म इंडस्ट्री में किसी से कोई जान पहचान नहीं है। आपको फिल्म डायरेक्शन की बारीकी को समझने के लिए Film Director course को अवश्य कर लेना चाहिए। इसके लिए हमने कुछ course के बारे में बताया है। जो आप 10+2 या Bachelor Degree के बाद कर सकते है। Film Direction के certificate course जहां 3 से 6 महीने के होते है। Bachelor Degree 3 साल की होती है। वही Diploma और PG Diploma फिल्म डायरेक्शन में 1 से 2 साल के होते है। Film Direction में सर्टिफिकेट की fees जहाँ 40000 से शुरू होती है। वही Bachelor Degree की Fees 27 लाख तक हो सकती है। यदि आप फिल्म डायरेक्शन कोर्स विदेशों में करते हैं तो आप को और अधिक महंगा पड़ सकता है
- Certificate in Film Direction
- Diploma in Film Direction
- Bachelor Degree in Film Direction
- PG Diploma in Film Direction
- M. A in Film & Media
- फिल्म डायरेक्शन कोर्स फीस
Film Director Course Institute
आप फिल्म डायरेक्शन के फिल्ड में सफल होने के लिए निचे दिए गए इंस्टिट्यूट से कोर्स कर सकते है। यह Film Direction में सर्टिफिकेट कोर्स, Diploma, Bachelor और PG Diploma कोर्स करवाते है।
- National Institute of Film and Fine Arts, Kolkata
- Asian Academy of Film and Television, Noida (AAFT)
- The ICE Institute
- Atharva Institute of Film and Television Institute
- Mumbai Film Academy, Mumbai
- Whistling Woods International
- Maya Academy of Advanced Cinematics
- YMCA New Delhi
- Isha Film and Television Academy
- LV Prasad Film and TV Academy
- Kalapurnam Institute of Visual Effects and Animation MAYA
- Zee Institute of Media Arts
- University of Mumbai
Film Director के रूप में कहाँ काम कर सकते है ?
आप Film Director का कोर्स करने के बाद नीचे दिए गए फिल्ड में काम कर सकते है। यदि आप एक अच्छे फिल्म डायरेक्टर है तो आपके लिए काम की कोई कमी नहीं होने वाली। इस फिल्ड में बहुत scope है। जो आपको खाली नहीं बैठने देगा। आपके पास आजकल Movie के अलावा वेब सीरीज डायरेक्शन का भी मौका है जो की OTT प्लैटफॉर्म के आने के बाद बड़ी मात्रा में produce हो रही है।
- Bollywood Film
- Tollywood Film
- Kollywood Film
- Bhojpuri Film
- Mollywood Film
- Sandalwood Film
- Ad Film
- Documentary Film
- Short Movie
- TV Serial
- Educational Film
- YouTube
FAQ (Frequently Asked Questions)
फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए क्या करना पड़ता है?
फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आपको Film Direction का सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स करना होगा। आप किसी Director के पास Assistant के रूप में काम करके भी Film Direction सीख सकते है।
फिल्म में डायरेक्टर का क्या काम होता है?
फिल्म में डायरेक्टर का काम फिल्म का निर्माण करना होता है। इसमें Actor, Actress से select करने से लेकर Script, फिल्म सूटिंग सब शामिल है।
क्या डायरेक्टर बनना मुश्किल है?
डायरेक्टर बनना थोड़ा मुश्किल तो है लेकिन आप सच में इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है तो सही कोर्स और कुछ साल की मेहनत के बाद आप डायरेक्टर जरूर बन सकते है।
डायरेक्टर बनने में कितने साल लगते हैं?
डायरेक्टर बनने में कोर्स करने के बाद 3 से 5 साल लगते है।
Final words: हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गई जानकारी Film Director Kaise Bane पसंद आई होगी। आप इस जानकारी को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं जो फिल्म डायरेक्शन में अपना कैरियर बनाना चाहते हो।
Read also:
SSC Kya Hai | SSC Ki Taiyari Kaise Kare 2022
Google Mera Naam Kya Hai | गूगल मेरा नाम क्या है ?
Youtube Se Video Download Kaise Kare PC Me | यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करें कंप्यूटर में