Facebook Se Paise Kaise Kamaye in Hindi 2023 | फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

Spread the love
Facebook Se Paise Kaise Kamaye in Hindi
Facebook Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

Facebook Se Paise Kaise Kamaye in Hindi | फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

Facebook Se Paise Kaise Kamaye in Hindi: दोस्तों आज हम आपको इस article में बताने वाले है की Facebook से पैसे कैसे कमाए। आजकल के समय कोई व्यक्ति ऐसा नहीं होगा जो फेसबुक यूज़ न करता हो। अभी के समय में हर किसी के पास mobile है और मोबाइल में है फेसबुक। जिसका प्रयोग न केवल जवान बल्कि बच्चे और बूढ़े भी करते है। हर कोई इस app का जैसे दीवाना हो गया है।

लोग घंटो अपना समय फेसबुक को प्रयोग करने में करते है। जो केवल समय की बर्बादी है। वह केवल फेसबुक पर scroll करने का काम करते है। जिससे आजकल के युवावर्ग को इसकी लत सी पड़ गयी है। लेकिन उनको यह नहीं पता की वह जो वीडियो फेसबुक पर देख रहे है। जिन फेसबुक ग्रुप को follow कर रहे है और जिन facebook page को like कर रहे है।

उनसे उनके जैसे ही लोग हज़ारों और लाखों में रूपए कमा रहे है। दोस्तों आजकल फेसबुक का जमाना है लेकिन हमें इसको अपने time pass के लिए नहीं कुछ earning करने के लिए प्रयोग में लाना चाहिए। कुछ समय के लिए अपने दोस्तों या रिश्तेदारों की update जानने के लिए फेसबुक यूज़ करना ठीक है। लेकिन पूरा पूरा दिन ही इसमें लगे रहना बिलकुल भी ठीक नहीं है। हम आपको यहाँ विस्तार से बताने वाले है की आप भी जिस फेसबुक को आप entertainment के लिए यूज़ करते है उससे पैसे कैसे कमाए।

फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है। जिनमे से कुछ तरीकों के बारे में यहाँ हम आपको बताएँगे। यह तरीके आसान है बस इनमें आपको consistency के साथ लगातार काम करते रहना पड़ेगा। जिससे आपको कुछ समय बाद अपने काम का result नज़र आएगा।

Facebook Group Se Paise Kaise Kamaye | फेसबुक ग्रुप से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों फेसबुक ग्रुप से आपको पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी category से सम्बंधित एक ग्रुप बनाना होगा। यह ग्रुप ऐसा होना चाहिए। जिसमे आपको interest हो। जिससे आप इस पर regular काम कर सके। इसमें काम आपको यह करना है की जो ग्रुप आप बना रहे है।

उससे जुड़ी हुई post आपको इसमें हर दिन शेयर करनी है। जिससे उस केटेगरी से जुड़े हुए लोग आपसे जुड़ते चले जाये। आप बहुत प्रकार के ग्रुप बना सकते है जैसे अपने area की न्यूज़ से सबंधित, किसी actor का ग्रुप, cricket का ग्रुप या फिर किसी शायरी या quotes का ग्रुप। जब आप इसमें एक अच्छी संख्या में लोगों को अपने साथ जोड़ ले तो आप उस ग्रुप में sponsored post भी कर सकते है।

किसी व्यक्ति को अपने किसी सामान या service का promotion आपसे करवाना है तो आप कुछ amount चार्ज करके उनका पोस्ट अपने ग्रुप में डाल सकते है। इसके अलावा आप अपने group को किसी दूसरे व्यक्ति को अच्छे दाम पर बेच भी सकते है।

Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye | फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए

फेसबुक पेज से आपको पैसे कमाने के लिए एक फेसबुक पेज को बनाना होगा। यह भी आप किसी particular केटेगरी का बना सकते है। आप अपने पेज पर खुद की बनायीं हुई video पोस्ट कर सकते है। जिस तरह youtube पर video पोस्ट करके पैसे कमाए जाते है।

उसी तरह facebook पेज पर भी आप वीडियो डाल कर पैसे कमा सकते है। यह वीडियो किसी भी प्रकार का हो सकता है। बस आपको यह ध्यान रखना है यह किसी दूसरे व्यक्ति का copyrighted video नहीं होना चाहिए। जब आपके फेसबुक पेज पर 10000 followers हो जाये। उसके बाद आप इसको facebook से monetize के लिए apply कर सकते है।

आपका पेज जब फेसबुक से review करने के बाद monetize हो जाये। उसके बाद आपकी facebook video पर youtube video की ही तरह facebook की advertisement आनी शुरू हो जाएगी। जब लोग आपके video की ad पर click करेंगे तो आपको इसके पैसे मिलेंगे।

Affiliate Product Sale Karke Facebook se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों यदि आपका कोई Facebook पेज या ग्रुप है। जिसमें बहुत से followers है तो आप अपने ग्रुप में समय समय पर Affiliate product को अपने affiliate link के साथ पोस्ट कर सकते है। जब भी कोई आपके ग्रुप का मेंबर आपके एफिलिएट लिंक से कोई सामान खरीदेगा तो इसका commission सीधे आपके account में आएगा।

इस तरीके से भी आप अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते है। आप Affiliate प्रोडक्ट के लिए Amazon, Flipkart के एफिलिएट या फिर Click Bank के Affiliate को join कर सकते है। इसके लिए आपको इनकी website पर जाकर affiliate के page में join करना होगा। जैसे ही आपको इनकी तरफ़ से approval का mail आएगा। आप product promotion का काम शुरू कर सकते है।

Final Words:

हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर बताये गए तरीके की Facebook से पैसे कैसे कमाते है हिंदी में जरूर पसंद आया होगा। आप इनमें से किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते है। आप आज से ही इन तरीकों का प्रयोग कर सकते है। जिससे लगातार काम करने पर कुछ समय बाद आप फेसबुक से आयी अपनी कमाई को अपनी family और अपने दोस्तों को दिखा सके।

Facebook Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

Disclaimer: The details we mentioned above is just for information purpose only. There is no guarantee that you will earn any money using the techniques and ideas in our post. Examples in these materials are not to be interpreted as a promise or guarantee of earnings. We do not position any products or services as a “get rich scheme.”

Read more:

Meesho App Se Paise Kaise Kamaye in Hindi 2022 | Meesho App Kya Hai Hindi Mein Bataen

Google AdSense Kya Hai in Hindi | Google AdSense Account Create in Hindi 2022

HIV Full Form in Hindi | एचआईवी फुल फॉर्म इन हिंदी

America Ki Khoj Kisne Ki Thi Aur Kab Ki Thi | अमेरिका की ख़ोज किसने की थी और कब की थी

4 thoughts on “Facebook Se Paise Kaise Kamaye in Hindi 2023 | फेसबुक से पैसे कैसे कमाए”

  1. Dear sir
    This is an informative and helpful post for all who desire to make money online. Facebook is the greatest opportunity for them. In the article, you have explained all of the ways how to facebook help to make money online step by step. Thank you for sharing the post.
    Regards
    Kumar Abhishek

    Reply

Leave a Comment