Contents
Ek Din Me 5000 Kaise Kamaye | एक दिन में 5000 कैसे कमाए
Ek Din Me 5000 Kaise Kamaye: दोस्तों आज हम आपको इस article में बताने वाले है की आप एक दिन में 5000 रूपए कैसे कमा सकते है। हर आदमी चाहता है की वह अच्छी earning करें। जिससे वह ऐशो आराम की जिंदगी अपनी family के साथ जी सके। वह कहावत तो आपने सुनी ही होगी ‘बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रूपया’ आजकल के ज़माने में यदि आपके पास अच्छा पैसा है तभी लोग आपको value देते है।
यदि आपके पास पैसा नहीं है तो आप कितने ही अच्छे इंसान क्यों न हो फिर भी लोगों की नज़रों में आपकी कोई value नहीं होती। आज के समय में जॉब का भी कोई भरोसा नहीं होता की कब आपको कंपनी वाले गुड बाय बोल दे और आप फिर से बेरोजगार हो जाये इसलिए आप को खुद का कुछ ऐसा करने की जरुरत है। जिससे आप किसी दूसरे के भरोसे न रहे। पहले के ज़माने में इतनी opportunity नहीं होती थी।
जिससे job या limited business ही आय का साधन होते थे। लेकिन अब समय बहुत बदल गया है। अब digital का जमाना है। जिसमें online काम का बहुत महत्त्व बढ़ गया है। हम आपको कुछ ऐसे ही online घर बैठे करने वाले genuine तरीके बताएँगे। जिससे आप जरूर हर दिन 5000 रूपए कमा सके और अच्छी life जी सके।
1. Option Trading Se Kamaye Ek Din Me 5000 रूपए
आप हर दिन 5000 रूपए से लेकर 10000 रूपए कमाना चाहते है तो option trading बहुत ही अच्छा तरीका है। यदि आप option trading के बारे में नहीं जानते तो हम आपको उसकी भी विस्तार से जानकारी यहाँ देंगे। ऑप्शन ट्रेडिंग share market से जुड़ा हुआ काम है। शेयर मार्किट में आपने सुना होगा share को ख़रीदा और बेचा जाता है।
जिससे पैसे कमाए जाते है। उसी तरह Option trading भी शेयर मार्किट की एक ब्रांच है। जिसमें आप कम amount के साथ भी ट्रेडिंग शुरू कर सकते है। इसके लिए आप शुरू में 10000 से 20000 रूपए लगा सकते है। इस trading में लाखों लोग trading करते है और पैसे कमाते है। इसमें अच्छी कमाई करने की बहुत opportunity है। आपको इसमें Option Buy और Sell करना होता है।
Share market के शेयर की तरह आपको इसे भी कम में purchase करके ज्यादा में sell करना होता है। Option Trading ज्यादातर Bank nifty और Nifty में करी जाती है। Option को lot size में खरीदना होता है। एक lot में Bank nifty में 25 share होते है। जबकि Nifty का 1 lot size 75 share का होता है। इनकी weekly और monthly expiry होती है।
यदि आपने Indices के chart को देखकर यह अंदाजा लगाया की आज market ऊपर जायेगा और आपने केवल 4 lot भी ख़रीदे तो आप आसानी से 5000 से 10000 रूपए कमा सकते है। लेकिन आपको ऑप्शन ट्रेडिंग करने से पहले यह ध्यान जरूर रखना चाहिए की यह बहुत रिस्की ट्रेडिंग है।
आप इसमें जितनी जल्दी पैसा कमा सकते है उतनी ही जल्दी पैसा गवा भी सकते है इसलिए आपको ऑप्शन trading करने से पहले इसको अच्छे से सीख लेना चाहिए फिर आप proper stop loss को लगा कर यह ट्रेडिंग कर सकते है।
आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना zerodha का trading account ओपन कर सकते है। Zerodha इंडिया की टॉप ब्रोकरेज कंपनी है। जिसके साथ लाखों लोग जुड़ कर ट्रेडिंग करते है और पैसा कमाते है।
2. Fiverr Se Kamaye Ek Din Me 5000 रूपए
दोस्तों जो दूसरा तरीका हम आपको बता रहे है वह है Fiverr यह एक Freelancer website है। जिसकी मदद से आप आराम से 5000 रूपए daily का कमा सकते है। इस वेबसाइट पर दुनियाभर के लाखों फ्रीलांसर घर बैठे काम कर रहे है और महीने की लाखों रूपए कमा रहे है। आपको इस वेबसाइट पर अपने आपको freelancer की तरह register करना होता है। आपको अपनी profile में specialization लिखनी होती है।
जिसमें आप बहुत अच्छे से काम कर सकते है। यहाँ पर बहुत सी category है जैसे Graphics & Design, Digital Marketing, Writing & Translation, Video & Animation, Music & Audio, Programming & Tech, Data, Business, Lifestyle और Sitemap. आप यहाँ social media marketing का काम कर सकते है, logo design कर सकते है, content write कर सकते है, दूसरे लोगों के लिए video edit कर सकते है आदि।
यहाँ काम की कमी नहीं है बस आपके पास कोई skill होनी चाहिए। यदि आपको अभी कुछ भी नहीं आता तो आप Fiverr की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है की लोग किस type की service provide कर रहे है। जो आप कर सकते है आप बस उस skill पर काम करें और निखारे। आप यहाँ 1 घंटे के 1000 रूपए कमा सकते है इस तरह आप दिन में केवल 5 घंटे काम करके आराम से 5000 रूपए कमा सकते है।
इसकी तरह आप दूसरी freelancer website जैसे upwork.com और freelancer.com का भी इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए कर सकते है। आप अपनी प्रोफाइल हर वेबसाइट पर बनाइये आपको जहाँ पर काम मिले आप वहाँ का काम complete करके दे सकते है। शुरू में आपको काम लेने के लिए अपने charges कम रखने होते है। एक बार आपको काम मिलना शुरू हो गया तो फिर आप अपने rate बढ़ा सकते है।
3. Affiliate Marketing Se Kamaye Ek Din Me 5000 रूपए
Affiliate marketing के बारे में आपने बहुत बार सुना होगा यह भी एक genuine तरीका है। जिससे आप एक दिन में 5000 रूपए कमा सकते है। Affiliate marketing में आपको product का commission मिलता है। जब भी आप अपनी audience को कोई सामान खरीदने के लिए recommend करते है और वह आपके affiliate link का प्रयोग करके कोई सामान खरीदते है तो आप affiliate income earn करते है। आजकल यह हर जगह चल रहा है।
बहुत से blogger अपने blog पर बहुत से affiliate product का लिंक डालते है। जब कोई भी reader उनके blog को पढता है और उनके बताये गए प्रोडक्ट यदि उसे पसंद आते है तो वह लिंक से purchase करता है। ब्लॉगर के अलावा youtuber भी अपने viewers के लिए अपने video के description में अलग अलग product का लिंक शेयर करते है। इससे भी वह दिन की 5000 रूपए की कमाई कर लेते है। Blogger और Youtuber गूगल adsense से ज्यादा एफिलिएट से earning करते है।
Affiliate marketing के लिए आप Amazon के affiliate का प्रयोग कर सकते है। इसके अलावा international Affiliate में Click Bank, Digistore 24 और commission junction famous affiliate network है। जिसमें लाखों प्रोडक्ट है। इनकी आप अपनी सुविधा अनुसार एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है और डॉलर में पैसे कमा सकते है। इन affiliate network की 1-1 सेल पर आपको 100 डॉलर से 500 डॉलर तक की भी कमाई हो सकती है।
Affiliate marketing करने के लिए आप अपना blog बना सकते है, Youtube Channel खोल सकते है, Facebook Group बना सकते है या फिर Instagram के business account से भी product affiliate कर सकते है।
Final Words:
दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर बताये गए तरीके Ek Din Me 5000 Kaise Kamaye जरूर पसंद आयी होगी। आप इसका प्रयोग करके जरूर अच्छी earning कर पाएंगे बस आपको skill सीखकर लगन से मेहनत करनी होगी। आप इस post को अपने उन सभी दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है जो घर बैठे good earning करना चाहते हो। आप इस blog पोस्ट के बारे में अपनी राय हमें कमेंट में दे सकते है।
Disclaimer: The details we mentioned above is just for information purpose only. There is no guarantee that you will earn any money using the techniques and ideas in our post. Examples in these materials are not to be interpreted as a promise or guarantee of earnings. We do not position any products or services as a “get rich scheme.”
Read more:
Amazon Se Paise Kaise Kamaye Hindi 2021 | अमेज़न से पैसे कैसे कमाए
Facebook Se Paise Kaise Kamaye in Hindi 2021 | फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
Meesho App Se Paise Kaise Kamaye in Hindi 2021 | Meesho App Kya Hai Hindi Mein Bataen
Google AdSense Kya Hai in Hindi | Google AdSense Account Create in Hindi 2021