Delete Photo Wapas Kaise Laye | डिलीट फोटो वापस कैसे लाये

Spread the love
Delete Photo Wapas Kaise Laye
Delete Photo Wapas Kaise Laye

Delete Photo Wapas Kaise Laye | डिलीट फोटो वापस कैसे लाये

Delete Photo Wapas Kaise Laye: दोस्तों आज हम आपको मोबाइल से डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं। इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। इस जानकारी के उपयोग से आप अपनी किसी भी डिलीट फोटो को दोबारा प्राप्त कर सकते हैं। फोटो किसी भी व्यक्ति के जीवन की यादों को सहेजने के लिए बहुत ही जरूरी होती है।

फोटो की मदद से ही हम अपने पुराने समय को याद कर सकते हैं और भूली यादों को ताजा कर सकते हैं। जब से स्मार्टफोन आए हैं। उसके बाद लोगों के अपने हर पल के यादों को फोटो के रूप में खींचकर सहेजने का चलन बढ़ चुका है।

यदि कोई व्यक्ति कहीं घूमने जाता है या फिर घर पर ही किसी भी प्रकार का कोई भी सेलिब्रेशन किया जाता है तो ऐसे में मोबाइल फोन से फोटो खींचकर सेव करी जाती है। पहले के समय में यह काम कैमरा करता था। लेकिन स्मार्टफोन में ही कैमरा आने के कारण अब हर कोई जब चाहे बड़ी आसानी के साथ फोटो खींच सकता है।

अभी के समय में लोग अपने जरूरी डॉक्यूमेंट की फोटो भी खींच कर अपने मोबाइल फोन में रख लेते हैं। इससे जब भी जरूरत होने पर यदि व्यक्ति के पास document की हार्ड कॉपी नहीं है तो वह सॉफ्ट कॉपी दिखाकर ही अपने जरूरी काम को निपटा लेते हैं।

बहुत बार ऐसा होता है कि हम अपनी फोटो खींच तो लेते हैं लेकिन वह फोटो किसी भी कारणवश या हमारी गलती के कारण मोबाइल से डिलीट हो जाती है। ऐसे मौके पर हर कोई अपनी डिलीट फोटो को रिकवर करना चाहता है। जिससे उनकी यादें और जरूरी फोटो को दोबारा प्राप्त कर सके।

मोबाइल फोन से के गैलरी से किसी भी डिलीट फोटो को दोबारा प्राप्त करने के कुछ तरीके के बारे में हमने नीचे जानकारी दी है।

1. Delete Photo Wapas Laye Google Photos Se | डिलीट फ़ोटो वापस लाये गूगल फोटोज से

डिलीट फोटो वापस कैसे लाये
डिलीट फोटो वापस कैसे लाये

यदि आपके मोबाइल फोन की गैलरी से कोई भी फोटो डिलीट हो चुकी है तो आप अपने फोन में Google Photos में जाएं। जिसमें आप की सभी मोबाइल से खींची गयी फोटो ऑटोमेटिक बैकअप में जाकर सेव हो जाती है। आप समय के अनुसार अपनी डिलीट फोटो को सर्च कर सकते है।

वह फोटो आपने जिस महीने में खींची है। उस महीने की फोटो में जाकर वह फोटो को आसानी से देख सकते हैं और दोबारा रिस्टोर कर सकते हैं। गूगल फोटोज का बैकअप आपके linked जीमेल अकाउंट के गूगल ड्राइव में रहता है। गूगल ड्राइव में 15 जीबी तक का डाटा फ्री में यूजर को दिया जाता है।

जिससे कोई भी व्यक्ति लंबे समय तक की अपनी फोटो को गूगल फोटोस में स्टोर करके रख सकता है। वह जरूरत पड़ने पर उन फोटोस को गैलरी में फोटो के डिलीट होने के बावजूद प्राप्त कर सकता है।

2. Delete Photo Wapas Laye DiskDigger Photo Recovery App Se | डिलीट फोटो को वापस लाये डिस्क्डिग्गर फोटो रिकवरी ऐप्प से

Delete Photo Wapas Kaise Laye App
Delete Photo Wapas Kaise Laye App

DiskDigger Photo Recovery एप्लीकेशन की मदद से भी आप किसी भी अपनी डिलीट फोटो को दोबारा पा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल के प्ले स्टोर पर जाकर डिस्क्डिग्गर फोटो रिकवरी डालकर सर्च करना है।

इस एप्लीकेशन का साइज 4.5 एमबी है और इसको अभी तक 10 करोड़ से ज्यादा यूजर डाउनलोड कर चुके हैं। इतनी ज्यादा कस्टमर के इस एप्प को डाउनलोड करने के कारण आप इस एप्लीकेशन की popularity का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं।

इस ऐप की रेटिंग 3.7 है। यह किसी भी डिलीट फोटो को आपके मेमोरी कार्ड या इंटरनल मेमोरी से दोबारा रिस्टोर कर सकता है। दूसरे रिकवरी एप से अलग इस एप्लीकेशन को मोबाइल रूट की जरूरत नहीं होती।

यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल फोन की मेमोरी को डिलीट फोटो और वीडियोस के लिए सर्च करेगा और आपको delete photos, videos को show करेगा। आप उनमें से जिस भी फोटो और वीडियो को दोबारा पाना चाहते हैं। उनको सेलेक्ट करके अपने google ड्राइव में सेव कर सकते हैं।

जिससे आप उन फोटोस और वीडियो को दोबारा प्राप्त कर पाएंगे। यदि आप किसी डिलीट फोटोज को परमानेंटली डिलीट करना चाहते हैं तो उसका ऑप्शन भी आपको इसी एप्लीकेशन में नजर आएगा। आप ऐसी फोटो को सेलेक्ट करके उनको Permanently Delete पर click करके डिलीट कर सकते हैं।

इस तरह आप अपने किसी भी डिलीट फोटो को दोबारा प्राप्त कर पाएंगे।

Delete Photo Wapas Kaise Laye

Final Words:

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गई जानकारी डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं जरूर पसंद आई होगी। आप इस पोस्ट को उन लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। जिनका किसी कारणवश मोबाइल से जरूरी फोटो को डिलीट हो गया हो और वह उसे दोबारा पाना चाहते हो।

Read more post:

Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare | मोबाइल फ़ोन में हिंदी टाइपिंग कैसे करे

Block Number Par Call Kaise Kare | ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे

Conference Call Kaise Kare in Hindi | कांफ्रेंस कॉल कैसे करें

Online Bijli Bill Kaise Bhare Phone Pe Or Paytm Se| ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे भरे

2 thoughts on “Delete Photo Wapas Kaise Laye | डिलीट फोटो वापस कैसे लाये”

Leave a Comment