Data Entry Kaise Karte Hai in Hindi | डाटा एंट्री कैसे करते है

Spread the love
Data Entry Kaise Karte Hai in Hindi
Data Entry Kaise Karte Hai in Hindi

Data Entry Kaise Karte Hai in Hindi | डाटा एंट्री कैसे करते है

Data Entry Kaise Karte Hai in Hindi: दोस्तों आज हम आपको डाटा एंट्री कैसे करते है और डाटा एंट्री क्या होता है। इसके बारे में सभी जानकारी पूरी डिटेल में देने वाले है। जिससे आप भी डाटा एंट्री कैसे करते है। इसको जानकर डाटा एंट्री का काम कर सके। आपने बहुत से लोगों को यह कहते हुए सुना होगा की डाटा एंट्री का काम बहुत आसान होता है बस कंप्यूटर में डाटा एंट्री करो और पैसे कमाओ।

इसके कारण बहुत से युवा जो काम की तलाश में रहते है वह डाटा एंट्री का काम ढूंढते रहते है। जिससे वह अपना खर्चा निकाल सके और अपने परिवार के खर्च को उठाने में अपना सहयोग दे सके।

Data Entry Kya Hai in Hindi | डाटा एंट्री क्या है ?

डाटा एंट्री कंप्यूटर की मदद से करी जाने वाली एंट्री है। इस एंट्री में सामान्य रूप से word की एंट्री करी जाती है। यह एंट्री Microsoft word के अलावा Microsoft excel में भी की जाती है। आपको कंप्यूटर के keyboard की मदद से कंप्यूटर पर दिए गए काम को एंटर करना होता है। जिसके बदले में आपको पैसे दिए जाते है। इसमें आपको captcha और अन्य एंट्री करनी होती है।

डाटा एंट्री की जॉब आप online और offline दो तरीके से कर सकते है। ऑनलाइन डाटा एंट्री के लिए आपको genuine वेबसाइट पर ही यह काम करना चाहिए। क्योकि बहुत सी ऐसी वेबसाइट अभी चल रही है। जो पहले लोगों से डाटा एंट्री का काम तो करवा लेती है। लेकिन जब पैसे देने का नंबर आता है तो वह यह कहकर मुकर जाती है की आपने सही काम नहीं किया है।

डाटा एंट्री के काम में सबसे ज्यादा जरुरी ध्यान देने वाली बात है Accuracy यदि आप data entry तो कर लेते है। लेकिन आपके द्वारा किये गए typing के काम में accuracy नहीं है मतलब आप बीच में बहुत mistake कर देते है तो आपको कोई भी डाटा एंट्री के काम के लिए नहीं रखेगा। आपकी typing accuracy जितनी ज्यादा हो उतना ही अच्छा है। लेकिन कम से कम आपकी एक्यूरेसी 95 % से 98 % होनी चाहिए।

Data Entry Kaise Karte Hai in Hindi

डाटा एंट्री के काम को सिखने के लिए या फिर accuracy से करने के लिए आप typing master software को प्रयोग कर सकते है। आपको डाटा एंट्री की जॉब करने के लिए सबसे पहले अच्छे से डाटा entry सीखनी होगी। data entry की job के लिए आपकी typing speed कम से कम 35 से 40 word per minute होनी चाहिए।

इसके लिए आप typing master सॉफ्टवेयर को घर पर अपने कंप्यूटर में install करके प्रैक्टिस कर सकते है। 2 से 3 महीने की practice से ही आपकी स्पीड अच्छी हो जाएगी। यह सॉफ्टवेयर आपकी accuracy भी बताएगा की आपने कितनी सही typing करी।

Data Entry Job Eligibility

डाटा एंट्री करने के लिए आपकी कुछ ज्यादा योग्यता की जरुरत नहीं होती। आपकी शिक्षा कम से कम बारहवीं क्लास होनी चाहिए। इसके साथ आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होने के साथ काम में accuracy भी होनी चाहिए। आपको basic computer का ज्ञान होना चाहिए। इसके अलावा आपकी माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और एक्सेल में अच्छी command होनी चाहिए।

Data Entry Kaise Karte Hai -Job

डाटा एंट्री सिखने के बाद आप निचे दिए गए जगह पर जॉब के लिए apply कर सकते है।

आप डाटा एंट्री की जॉब के लिए offline job में school, college और university में apply कर सकते है। समय समय पर सभी शैक्षणिक संस्थान data entry operator की जॉब के लिए vacancy निकलते रहते है। इसके अलावा आप प्राइवेट कंपनी में भी डाटा एंट्री की जॉब के लिए apply कर सकते है। हर कंपनी को अपना रिकॉर्ड रखने और maintain करने के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर की जरुरत पड़ती है।

डाटा एंट्री की जॉब के लिए आप सरकारी जॉब के लिए भी अप्लाई कर सकते है। government job में बहुत मात्रा में LDC नाम की vacancy निकलती है। यह डाटा एंट्री की ही जॉब होती है। इसका full form होता है। lower division clerk इसकी योग्यता 12 वी class के साथ 35 wpm की typing स्पीड मांगी जाती है। जिसमे आप written test और typing speed क्लियर करने के बाद सरकारी नौकरी पर लग सकते है।

Online data entry जॉब के लिए आप Fiverr, upwork और freelancer जैसे website पर अपना डाटा एंट्री से सम्बंधित profile बना सकते है। इसके बाद जब भी employer के द्वारा कोई job पोस्ट की जाती है तो आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। यदि employer को आपकी profile सही लगती है और आपका पहले का काम पसंद आता है तो आपको डाटा एंट्री का काम मिल जाता है।

Data Entry Kaise Karte Hai in Hindi

Final words:

हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी Data Entry Kaise Karte Hai पसंद आयी होगी। आप इस जानकारी को अपने उन दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है। जो डाटा एंट्री के बारे में नहीं जानते हो। आप data entry से जुड़े किसी भी सवाल के लिए हमसे कमेंट में प्रश्न पूछ सकते है।

Read more post:

TV Serial Me Kaise Jaye in Hindi 2021| टीवी सीरियल में कैसे जाये

Phone Par English Me Kaise Baat Kare | फ़ोन पर इंग्लिश में कैसे बात करें

Roti Banane Ki Machine Price in India 2021| रोटी बनाने की मशीन प्राइस इंडिया में

Delete Photo Wapas Kaise Laye | डिलीट फोटो वापस कैसे लाये

Leave a Comment