Contents
China Covid
दुनियाभर में एक बार फिर दहशत है जब से China में Covid के केस बढ़ रहे है। Covid 19 आने के 3 साल बाद world के बहुत से देश में फिर से सामान्य होने लगे थे। लेकिन China की खबरों ने एक बार फिर से लोगों के मन में डर को हावी कर दिया है। लोग lockdown और financial crisis को झेल चुके है। अब वह दोबारा उन हालात को सहने की स्थिति में नहीं है। जिससे हर कोई बस इसी उम्मीद में है की चीन में हालात सामान्य हो जाये। सबसे पहले कोरोना की शुरुवात चीन से ही हुई थी। इसके बाद यह वहाँ से पुरे world में फैला था। दोबारा पहले जैसा न हो इसके लिए हर देश चिंतित है।
China में Covid के अभी ताजा हालात कैसे है ?
China की सरकार पिछली बार की तरह अभी भी covid 19 के मरीजों की संख्या को छुपा रही है या कम करके बता रही है। लेकिन अभी चीन में हालात वास्तव में बहुत ख़राब है। जिसका खुलासा US की health एजेंसी ने किया है। China ने officially मंगलवार को 3101 नए कोरोना के मरीजों की पुष्टि की। जबकि सोमवार को इनकी संख्या 2722 थे। चीन के सरकारी आकड़ो के मुताबिक अभी देश में कुल 386,276 कोरोना केस है। चीन ने किसी भी death की पुष्टि नहीं की।
चीन में वहाँ के नागरिकों को आनन फानन में Booster dose लगाया जा रहा है। इसके अलावा बड़ी संख्या में Covid 19 से संक्रमितों का पता लगाने के लिए testing की जा रही है। China के Hospital कोवीड केस से भरे पड़े है और फार्मेसी में दवाई लेने वालों की लम्बी भीड़ है। जिससे दवाइयों का stock भी खत्म हो रहा है।
China में Corona के नए केस कैसे बढे ?
China में कोरोना के केस बढ़ने का मुख्य कारण सरकार के द्वारा lockdown का हटाना है। चीन की सरकार ने पिछले महीने वहाँ के नागरिकों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए lockdown को हटा दिया था। चीन के नागरिक बहुत समय से lockdown में थे। जिसके कारण खाने पीने की समस्या से लेकर पैसों की दिक्कत तक का सामना करना पड़ रहा था। जब लोगों से यह सब सहन नहीं हुआ तो लोगों ने वहाँ की सरकार और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ मोर्चा निकाल दिया। इसको दबाने के बावजूद जब लोग नहीं माने तो सरकार को झुकना पड़ा।
US का China Covid के बारे में क्या कहना है ?
United States के University of Washington के अनुसार April 2023 तक China में 500000 लाख लोगों की कोरोना से death हो सकती है। एक Scientist के अनुसार अगले 3 महीनों के अंदर चीन की 60 % population और world की 10 % population Covid 19 से संक्रमित हो सकती है। अमेरिका के health department के अनुसार 2023 के अंत तक 16 लाख लोगों मौत Covid से हो सकती है। जबकि Hongkong के researcher 2023 में 964000 लोगों की मौत corona से होने का अंदाजा लगा रहे है।
India की China के Cases को देखते हुए क्या तैयारी है ?
India भी China में Covid के बढ़ते हुए Cases पर अपनी नज़र बनाये हुए है। भारत के स्वास्थय मंत्रालय ने इसके लिए सभी राज्यों को दिशा निर्देश जारी करने के लिए एक meeting बुलाई है। इसकी अध्यक्षता स्वास्थय मंत्री Mansukh Mandaviya कर रहे है। इसमें देश में कोरोना के हालात पर चर्चा की जाएगी। मनसुख मंडाविया ने जीनोम सिक्वेंसिंग पर भी जोर दिया है।
Read also:
Mrs World 2022 बनी Sargam Kaushal जाने उनके बारे में
Elon Musk क्यों दुनिया के सबसे अमीर आदमी नहीं रहे ?
Kiara Advani के बारे में जाने अनसुनी बातें
Balo Ko Ghana Kaise Kare 10 Din Me | बालों को घना कैसे करे 10 दिन में