Contents
Bitcoin Kya Hai in Hindi | बिटकॉइन क्या है हिंदी में
Bitcoin Kya Hai in Hindi: दोस्तों आज मैं आपको बिटकॉइन के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाला हूं की बिटकॉइन क्या है। बिटकॉइन का आविष्कार किसने किया। बिटकॉइन माइनिंग क्या होती है और बिटकॉइन के क्या फायदे और नुकसान है।
बिटकॉइन एक डिजिटल मुद्रा है। जो अभी कुछ समय से अपने रेट के कारण पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। हर कोई बिटकॉइन के बारे में जानना चाहता है और बिटकॉइन को खरीदना चाहता है। आजकल हर आदमी बिटकॉइन खरीदना चाहता है।
जिसका कारण है की वह बिटकॉइन खरीदकर कम समय में बिटकॉइन के बढ़ते दाम के कारण अमीर हो जाए। हर दिन बिटकॉइन शेयर मार्केट में एक नई ऊंचाई को छू रहा है। जिससे जिन व्यक्तियों के पास यह डिजिटल मुद्रा पहले से ही मौजूद है। उनको अच्छा खासा लाभ हो रहा।
बिटकॉइन किसी देश की मुद्रा नहीं है। यह तो एक डिजिटल करेंसी है जिसको रखने के लिए भी डिजिटल वॉलेट की जरूरत पड़ती है।
बिटकॉइन की शुरुआत जापानी व्यक्ति सातोशी नकामोतो ने की थी। बिटकॉइन की शुरुआत 9 जनवरी 2009 में हुई थी। शुरुआती समय में बिटकॉइन की कीमत बहुत कम थी। जिससे कोई भी इसको आसानी से खरीद सकता था।
लेकिन जैसे-जैसे इसके बारे में लोगों को पता चलना शुरू हुआ इसके दाम ने आसमान छू लिया। अभी 1 बिटकॉइन की कीमत इतनी ज्यादा है कि यह लोगों की पहुंच से बाहर हो गया।
अभी 1 बिटकॉइन खरीदना बहुत महंगा होने के कारण लोग इस करेंसी की सबसे छोटी यूनिट सातोशी को खरीदते है। Bitcoin की यूनिट milibitcoin और satoshi है। 1 millibitcoin बिटकॉइन का 1 हजारवाँ हिस्सा है। जबकि satoshi बिटकॉइन का 10 करोड़ वा हिस्सा है। सातोशी यूनिट का नामकरण इस मुद्रा को बनाने वाले सातोशी नकामोतो के नाम से किया गया।
बिटकॉइन को ख़रीदकर रखने से यह कुछ समय में है ही बढ़ जाती है। यह करेंसी जब से लांच हुई है तबसे ऊंचाई के नए रिकॉर्ड बनाये जा रही है। अभी भी इस करेंसी के ऊपर जाने की बहुत ज़्यादा अवसर है। यह करेंसी अभी पूरी दुनिया में बहुत प्रसिद्ध हो गयी है।
कुछ देशों ने Bitcoin को मान्यता दे दी है। इस करेंसी को ऑफिसियल रूप से मान्यता देने वाला पहला देश El Salvador’s है। वहाँ की संसद ने बिल पास करके इस मुद्रा को मान्यता दी है। जबकि कुछ देश ऐसे है जिन्होंने करेंसी को अमान्य घोषित कर रखा है और कुछ कंट्री ऐसी भी है। जो अभी भी संशय की स्थिति में है मैं है।
वह बिटकॉइन पर अपनी नजर बनाए हुए है। जिनमें से भारत भी एक है। इस करेंसी को बहुत से देशों ने इसे भविष्य की करेंसी बताया है क्योंकि इसका इस्तेमाल बहुत ही आसान है। इसकी मदद से कोई भी डिजिटल पेमेंट बड़ी आसानी से की जा सकती है और इसकी एक यूनिक आईडी होने की वजह से इसके चोरी होने का खतरा भी बहुत कम है।
इस डिजिटल करेंसी को मान्यता मिलने से हमें भविष्य में इसके द्वारा ही सामान का खरीद-फरोख्त देखने को मिलेगी।
Bitcoin के फायदे और नुकसान क्या है ?
इस करेंसी के फायदे की बात की जाए तो इससे करेंसी में डील करने की अनिवार्यता खत्म होगी। जिससे पूरी दुनिया में आसानी से डिजिटल पेमेंट किया जा सकेगा। बिटकॉइन से पेमेंट बहुत आसान होने के साथ बहुत fast है।
इस करेंसी के कुछ नुकसान भी है जैसे यह करेंसी किसी भी particular बॉडी के द्वारा कंट्रोल नहीं की जा रही है। जिसके कारण दुनिया के बहुत से लोग इसको फेक मानते हैं और अपने देश के लोगों को इससे सचेत रहने की भी चेतावनी देते हैं।
उनका मानना यह है कि कुछ समय बाद लोगों का इस करेंसी में इन्वेस्ट करने का भ्रम टूटेगा और यह मुद्रा कुछ समय में पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। इसके अलावा बिटकॉइन बहुत ही volatile करेंसी है।
जिससे इसका दाम थोड़े ही समय में बहुत कम या बहुत ज्यादा हो जाता है। जिससे इसमें इन्वेस्ट करने वाले लोगों के लिए यह खतरे की घंटी की तरह है। यदि कोई व्यक्ति इस करेंसी में invest करता है तो इन्वेस्ट करने के कुछ समय के अंदर ही यदि इसके दाम घट जाते हैं तो उस व्यक्ति को बहुत ज्यादा loss हो सकता है।
लेकिन बहुत ज्यादा volatile होने के कारण bitcoin को लोगों ने पॉजिटिव रूप में लिया है और इसमें ट्रेडिंग शुरू कर दी है वह इससे अच्छा खासा मुनाफा कमाना चाहते हैं।
Bitcoin को खरीदने के क्या तरीक़े है ?
बिटकॉइन को खरीदने का तरीका यह है कि इसको आप किसी भी करेंसी के बदले में खरीद सकते हैं। इसको खरीदने के लिए बहुत से एप मार्केट में उपलब्ध है। जो बिटकॉइन उपलब्ध कराते हैं। आप इसको इन्वेस्टमेंट की तरह खरीद सकते हैं।
इसको खरीदने का दूसरा तरीका यह है कि आप इसको किसी दूसरे ऐसे व्यक्ति से इसको खरीद सकते हैं। जिसके पास पहले से ही बिटकॉइन की डिजिटल करेंसी मौजूद है। आप अपनी किसी भी सर्विस के बदले उससे बिटकॉइन की पेमेंट ले सकते हैं। जिससे आपके पास भी बिटकॉइन की मुद्रा आ जाएगी।
बिटकॉइन को खरीदने का तीसरा तरीका यह है कि आप इसे बिटकॉइन माइनिंग की मदद से खरीद सकते है। बहुत से लोग बिटकॉइन माइनिंग करने की सर्विस और ऐप उपलब्ध करा रहे हैं। जहां से आप बिटकॉइन माइनिंग करके बिटकॉइन प्राप्त कर सकते हैं। बिटकॉइन माइनिंग में आपको बिटकॉइन की सबसे छोटी यूनिट सातोशी मिलती है।
आपको बिटकॉइन माइनिंग में कुछ ना कुछ काम करना पड़ता है। उस काम के बदले में आपको बिटकॉइन दिया जाता है।
Bitcoin Price in India
अभी 1 Bitcoin की कीमत India में 33,61,270.69 रूपए है। यदि 1 डॉलर की बात की जाये तो 1 बिटकॉइन 45279.80 डॉलर के बराबर है। बिटकॉइन की कीमत घटती बढ़ती रहती है। बिटकॉइन की कीमत भविष्य में और भी ज्यादा बढ़ने की संभावना है।
बिटकॉइन की कीमत बढ़ने की वजह यह है की 20 मार्च 2021 तक मार्किट में ₿18,660,000 आ चुके है। इस करेंसी को भी दूसरी करेंसी की तरह एक लिमिटेड अमाउंट में ही बनाई जा सकती है। इसको ज्यादा से ज़्यादा ₿21,000,000 क्वांटिटी में ही बनाया जा सकता है।
इसीलिए बिटकॉइन को लेने के लिए लोगों की डिमांड ज्यादा है और सप्लाई लिमिटेड जिससे इसके दाम बढ़ते ही जा रहे है। इस करेंसी को अभी तक 2 बार रिलीज़ किया गया है। पहली बार bitcoin को 2009 में और दूसरी बार 2021 में रिलीज़ किया गया है।
Final Words:
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा ऊपर दिए गए Bitcoin Kya Hai in Hindi से संबंधित पूरी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। आप इसको अपने दोस्तों से शेयर कर सकते है। जो इस currency के बारे में न जानते हो। यदि आपका बिटकॉइन से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है।
Read more:
Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye | व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए 2021
बैंक से पैसे कैसे कमाए 2021 | Bank Se Paise Kaise Kamaye
कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका | Kam Samay Me Jyada Paisa Kamane Ka Tarika