Best Investment Plan in Hindi | सबसे अच्छे इन्वेस्टमेंट प्लान हिंदी में

Spread the love
Best Investment Plan in Hindi
Best Investment Plan in Hindi

Best Investment Plan in Hindi

Best Investment Plan in Hindi: दोस्तों आज हम आपको इस लेख में सबसे अच्छे इन्वेस्टमेंट प्लान के बारे में बताएँगे। इन प्लान को जानकर आप अपने पैसे को अच्छे से invest कर पाएंगे। जिससे आपको थोड़े समय में अच्छा ख़ासा मुनाफ़ा होगा। आज के समय में पैसों की सही investment की जानकारी होना हर किसी के लिए जरुरी है।

यह knowledge जितनी छोटी उम्र में होगी उतना ही अच्छा है क्योंकि इससे आपको अपने पैसे को invest करने का ज़्यादा समय मिल जायेगा। आपको अपने पैसे को एक प्लान के हिसाब से अलग अलग क्षेत्र में निवेश करना चाहिए। जिससे आपको सभी सेक्टर का लाभ मिल सके।

यह खासकर तब ज्यादा जरुरी हो जाता है। जब आप रिस्की फील्ड में इन्वेस्ट कर रहे हो। यदि किसी कारण आपका पैसा एक निवेश में डूब गया तो दूसरी जगह इन्वेस्ट किया गया पैसा आपको मुनाफ़ा देगा। हम आपको नीचे कुछ best investment options बताने जा रहे है। जिनपर अगर आप money इन्वेस्ट करते है तो आपको profit जरूर होगा।

1. SIP में Invest करना

अभी के समय में यदि investment की बात करे तो सबसे पहले आता है SIP या सिप। आपको अगर इसके बारे में नहीं पता तो हम आपको बता दे SIP mutual fund की ही एक Scheme के अंतर्गत आती है। जिसमे Systematic Investment Plan (SIP) किया जाता है।

आपको हर महीने अपनी सुविधा अनुसार एक राशि SIP Fund में जमा करानी होती है। जिस पर आपको compound interest के हिसाब से ब्याज़ मिलता है। जहाँ बैंक में जमा राशि पर आपको 3 से 6 % सालाना ब्याज़ मिलता है वही आपको SIP में invest करने पर एक साल में 25 से 30 % तक ब्याज़ मिलता है।

इतना ब्याज़ और किसी भी दूसरी इन्वेस्टमेंट में नहीं मिलता। जिसके कारण SIP का क्रेज लोगों में बढ़ता जा रहा है। हमनें आपके लिए 3 Best कंपनी को चुनकर आपके लिए select करा है। जिनमें आप इन्वेस्टमेंट कर सकते है। यह कम्पनियाँ केवल 1 साल 3 महीने में आपके पैसे को double कर देती है।

Best Investment Plan in Hindi

2. Share Market में Invest करना

आप अपने पैसे को शेयर मार्किट में invest करके भी अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते है। आपको Share market में सबसे अच्छी कंपनियों में पैसा लगाना चाहिए। जिससे आपका पैसा हमेशा सुरक्षित रहेगा।

आप अच्छी कंपनियों का चुनाव करने के लिए NIFTY 50 की लिस्ट देख सकते है। इसमें India की top 50 कंपनी शामिल है। आप इन कंपनी में तभी निवेश करे जब यह कंपनी 200 moving average से निचे हो। 200 Moving Average का मतलब होता है। जब कंपनी अपने 200 दिनों के movement में सबसे निचले स्तर पर हो।

जिससे उस कंपनी में निवेश करना बहुत फायदेमंद होता है। यदि market पहले से ही ऊपर है और आप इस पर इन्वेस्ट करते है तो आपको नुकसान ही होगा। इसलिए निवेश करते समय यह ध्यान रखना चाहिए की जो शेयर नीचे चल रहे हो उस पर ही आप investment करे। जिससे जब यह बढ़ेंगे तो आपको अच्छा ख़ासा मुनाफ़ा देकर जायेंगे।

अगर निफ़्टी 50 की बात की जाये तो इनकी कंपनी के शेयर 1 साल में 45% बढे है। इससे आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है की यदि आपने 1 साल पहले 1 लाख रूपए का इन्वेस्टमेंट किया होता तो वह अब 145000 रूपए बन गए होते।

Sharemarket Best investment plan in Hindi
Share market Best investment plan in Hindi

3. Fixed Deposit में इन्वेस्ट करना

जब investment की बात की जाये तो सबसे पहले मिडिल क्लास लोगों के मन में बैंक में किये जाने वाले Fixed Deposit का ध्यान आता है। जो popular होने के साथ काफी फायदे का सौदा भी है।

इस इन्वेस्टमेंट के तहत लोग बैंक में मौजूद अपने पैसों को कुछ वर्षों के लिए Fix कर देते है। जिस पर normal saving account की तुलना में ज्यादा ब्याज़ मिलता है। एक बार आप अपने पैसों को फिक्स करने के बाद जब उसका समय पूरा होता है तभी निकाल सकते है।

उससे पहले निकालने पर आपको पूरा लाभ नहीं मिल पाता। हर बैंक Fix डिपाजिट पर अलग अलग ब्याज़ देते है। Senior citizen को फिक्स डिपाजिट पर आम लोगों की तुलना में ज़्यादा ब्याज़ मिलता है। अभी बैंकों के द्वारा Fixed Deposit पर दिए जाने वाला ब्याज़ निचे दिया गया है।

Fixed Deposit Best Investment Plan in Hindi
Fixed Deposit Best Investment Plan in Hindi

4. NSC Post Office Scheme में Invest करना

भारत सरकार द्वारा लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए बहुत सी स्कीम को चलाया गया है। जिसका लाभ आम जनता उठा सकती है। ऐसी ही एक स्कीम का नाम है NSC (National Savings Certificates). आप इस स्कीम में investment करके profit उठा सकते है।

यह एक पोस्ट ऑफिस स्कीम है। जिसमे 5 वर्ष के लिए पैसे जमा कराने होते है। NSC स्कीम में पैसे पर compound interest लगता है। अभी compound interest की सालाना दर 6.8 % है। इसमें आवेदक को कम से कम 1000 रूपए जमा कराने होते है। ज़्यादा पैसा जमा कराने की कोई लिमिट नहीं है।

इस योजना से आवेदक को 80 C के तहत टैक्स में भी छूट मिलती है। 5 वर्ष पुरे होने पर व्यक्ति को maturity का पूरा पैसा मिल जाता है। आप इस scheme को अपनाने के लिए किसी भी नज़दीकी डाकखाने से संपर्क कर सकते है।

5. Real Estate में Invest करना

आप अपने पैसों को रियल एस्टेट में निवेश करके भी लाभ उठा सकते है। रियल एस्टेट में निवेश हमेशा से ही फायदे का सौदा रहा है। इसका मुख्य कारण लोगों की आबादी का बढ़ना और रहने की जगह की कमी का होना है। महँगाई बढ़ने के साथ अभी real estate के दामों ने भी आसमान को छू लिया है।

जिसके कारण सभी लोग इसमें इन्वेस्ट करना सही समझते है। पिछले 10 सालों में रियल एस्टेट के दाम बहुत बढे है। अभी भी इनके और ऊपर जाने की अच्छी सम्भावना है। Real Estate हर वर्ष 11.6 % के हिसाब से return देती है। जो काफी अच्छा है। इसलिए कोई भी व्यक्ति इसमें बे झिझक investment कर सकता है।

Best Investment Plan in Hindi

Final Words:

हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी Best Investment Plan in Hindi जरूर पसंद आयी होगी। आप इस information को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को साथ शेयर कर सकते है। जिससे उन्हें investment के सही option पता चले और invest करने में आसानी हो। आप इस post के बारे में अपनी राय कमेंट करके दे सकते है।

Read more:

Bitcoin Kya Hai in Hindi | बिटकॉइन क्या है हिंदी में

Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye | व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए 2021

बैंक से पैसे कैसे कमाए 2021 | Bank Se Paise Kaise Kamaye

कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका | Kam Samay Me Jyada Paisa Kamane Ka Tarika

Leave a Comment