Contents
बैंक से पैसे कैसे कमाए | Bank Se Paise Kaise Kamaye
बैंक से पैसे कैसे कमाए: दोस्तों आज हम आपको यह बताने वाले है की Bank Se Paise Kaise Kamaye जी हाँ आपने सही पढ़ा जिस बैंक का प्रयोग आप अपने हर महीने अपने बचत की राशि जमा करने के लिए करते है। उस बैंक के साथ काम करके भी आप अच्छा पैसा कमा सकते है।
इसके लिए आपको हमारे द्वारा नीचे बताये गए तरीकों को पढ़कर लागू करना है। जिससे आप भी कुछ ही समय में Bank से earning कर पाएंगे। यह तरीके बहुत ही आसान है। जिससे कोई भी थोड़ा पढ़ा लिखा हुआ व्यक्ति आसानी से इसे कर सकता है।
बस आपमें सिखने की ललक होनी चाहिए फिर कोई काम मुश्किल नहीं होता। यदि दूसरे व्यक्ति बैंक के साथ काम करके पैसे कमा रहे है तो आप भी हमारे तरीकों से कमा पाएंगे।
1. बैंक से पैसे कमाए सेल्स एग्जीक्यूटिव बनकर
आप बैंक से पैसे कमाने के लिए किसी भी प्राइवेट बैंक के साथ सेल्स एग्जीक्यूटिव या सेल्स ऑफिसर बनकर जुड़ सकते है। इसके लिए आपको कम से कम 12 वी पास होना जरुरी है। किसी किसी बैंक में काम करने के लिए Graduation की qualification भी मांगते है।
आपको इन बैंक से जुड़ने के लिए approved job consultancy interview करवाती है। जिसके बाद आप इन बैंक में third party payroll पर काम कर सकते है। जिसमें आपको फिक्स सैलरी के साथ PF का लाभ भी दिया जाता है।
Sales से जुड़ी हुई सभी job टारगेट बेस पर होती है। आपको बैंक के द्वारा training देने के बाद फील्ड में जाकर बैंक के product को सेल करना होता है।
इसमें Sales Executive को महीने में कुछ Saving Account या Current Account खुलवाने का टारगेट दिया जाता है। यदि आप अच्छा perform करते है तो आपको salary के अलावा incentive भी दिया जाता है। सेल्स एग्जीक्यूटिव को अकाउंट open करवाने के साथ बैंक के दूसरे प्रोडक्ट जैसे loan और insurance सेल भी करना होता है।
अपनी जॉब पर अच्छा परफॉर्म करने पर और बैंक के सीनियर्स के साथ अच्छा रिलेशन रखने पर आपको Bank के डायरेक्ट payroll पर भी आपको रखा जा सकता है।
2. बैंक से पैसे कमाए बैंक मित्र बनकर | Bank Se Paise Kamaye Bank Mitre Bankar
आप प्रधान मंत्री जन धन योजना के तहत बैंक मित्र बनकर भी बैंक से पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको बैंक मित्र बनकर अपना CSC यानी कॉमन सर्विस सेंटर खोलना पड़ेगा। आपको बैंक मित्र बनने के लिए Indian Institute of Banking & Finance का exam clear करना होगा।
एक बार आप exam clear करते है तो उसके बाद आपको बैंक मित्र बनने के लिए Digital Seva CSC की वेबसाइट पर जाकर apply करना होगा। आपको बैंक मित्र के लिए निचे दिए गए document की जरुरत पड़ेगी।
- बैंक मित्र आवेदक की फ़ोटो 25 से 50 kb तक की।
- आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या वोटर कार्ड।
- जहाँ आपको बैंक मित्र का सेंटर खोलना है उस जगह की अंदर और बाहर से फोटो।
- Saving account का cancel चेक।
- highest एजुकेशन qualification का document
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग एंड फाइनेंस का पास किया गया सर्टिफिकेट।
- पैन कार्ड।
- नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट।
जब आप इन document के साथ अप्लाई करते है तो कुछ समय बाद बैंक के द्वारा आपकी एप्लीकेशन को approve कर दिया जाता है। जिसके बाद आप अपना CSC सेंटर खोल सकते है और अपना काम शुरू कर सकते है।
आप इसमें बैंक से जुड़े हुए लगभग सभी काम कर सकते है। जिससे बैंक का बोझ कम हो। आपको किसी particular बैंक की सर्विस इसमें देनी होती है। जिसके लिए आपने पहले apply किया होता है और जिसमे आपका खुद का सेविंग अकाउंट हो।
आप बैंक मित्र में लोगों का account ओपन कर सकते है, पैसे जमा कर सकते है, पैसे निकाल कर दे सकते है, FD करवा सकते है, RD करवा सकते है। लोगों को बैंक के insurance प्रोडक्ट सेल कर सकते है या फिर एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे भेजने का काम कर सकते है।
अब आपको हम बताते है की आपकी कमाई इस बैंक मित्र सेंटर से कैसे होगी। आप जितनी ज़्यादा transaction करेंगे। उसी के हिसाब से आपको आपको बैंक के द्वारा commission दिया जायेगा। आप इस service से जुड़ कर महीने का आराम से 30000 रूपए से 50000 रूपए कमा सकते है।
3. बैंक से पैसे कमाए बैंक के क्रेडिट कार्ड बेचकर
आप बैंक के credit card बेचने का काम करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है। इसके लिए समय समय पर बैंक द्वारा vacancy निकाली जाती है। जिसको third party payroll पर भरा जाता है। आपको महीने के कुछ credit कार्ड बेचने होते है।
जिसके हिसाब से आपको सैलरी दी जाती है। आप हर किसी को भी credit card नहीं बेच सकते। इसके लिए महीने की एक निश्चित आय का होना जरुरी है। उसी के ऊपर क्रेडिट कार्ड जारी किया जाता है।
यह एक लोन की तरह काम करते है। जिसको आपको बाद में चुकाना होता है। सही समय पर न चुकाए जाने पर आपको लोन राशि को ब्याज़ सहित भरना होता है।
निष्कर्ष:
इस तरह आपने इस लेख में जाना की बैंक से पैसे कैसे कमाए। आप इन सभी तरीकों को खुद या फिर अपने मित्र और रिश्तेदारों को recommend कर सकते है। जिससे वह अपने खाली समय का उपयोग करके पैसा कमाने लग जाये और अपने परिवार के ख़र्च में हाथ बटाये। आप इस article के बारे में अपनी राय निचे कमेंट में दे सकते है की आपको जानकारी कैसी लगी।
Disclaimer: The details we mentioned above is just for information purpose only. There is no guarantee that you will earn any money using the techniques and ideas in our post. Examples in these materials are not to be interpreted as a promise or guarantee of earnings. We do not position any products or services as a “get rich scheme.”
Read more:
Amazon Se Paise Kaise Kamaye Hindi 2022 | अमेज़न से पैसे कैसे कमाए
कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका | Kam Samay Me Jyada Paisa Kamane Ka Tarika
महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022 | Mahilaye Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
गांव में पैसे कमाने के तरीके | Gaon Me Paise Kamane Ke Tarike
very good article
Thanks for your feedback..