Apple Mobile Kaha Ki Company Hai ? | एप्पल मोबाइल कहा कि कंपनी है ?

Spread the love
Apple Mobile Kaha Ki Company Hai
Apple Mobile Kaha Ki Company Hai

Apple Mobile Kaha Ki Company Hai

Apple Mobile Kaha Ki Company Hai: दोस्तों आज हम आपके लिए एप्पल कंपनी के बारे में पूरी जानकारी लेकर आये है। जिससे आपके मन की सारी जिज्ञासा Apple company को लेकर दूर हो जाएगी । आप इस लेख में यह जानेंगे की एप्पल किस देश की कंपनी है। एप्पल कंपनी का सीईओ कौन है। एप्पल कंपनी के पास कितना पैसा है और एप्पल कंपनी का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है।

एप्पल मोबाइल कहा कि कंपनी है?

Apple मोबाइल America की कंपनी है क्योंकि एप्पल कंपनी का मुख्यालय Cupertino, California, United States में स्थित है। वैसे यह एक MNC कंपनी है। इसका मतलब इसके ऑफिस अमेरिका के अलावा दुनिया के बाकी देशों में भी है। India में एप्पल का ऑफिस Bangalore में है।

यह दुनिया के अपने बाकी ऑफिस को sales और service सेंटर की तरह प्रयोग करते है। जिससे यह अपने मोबाइल और बाकी apple के प्रोडक्ट को दुनियाभर के लोगों तक पहुंचा सकें। यदि इनके mobile या किसी अन्य product में कोई समस्या आती है तो यह अपने सर्विस सेंटर की मदद से अपने customer की पूरी help करते है।

जिससे इसने पूरी दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है। अभी दुनियाभर में Apple कंपनी के 147000 कर्मचारी है। जो कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए दिन रात काम करते है। 

एप्पल कंपनी का सीईओ कौन है?

एप्पल कंपनी के वर्त्तमान सीईओ टीम कुक है। उन्होंने 24 August 2011 को apple कंपनी के CEO का अपना कार्यकाल संभाला था। Tim Cook से पहले Steve Jobs Apple कंपनी के सीईओ थे और उन्होंने ही एप्पल कंपनी की स्थापना भी की थी । लेकिन Steve Jobs ने अपने स्वास्थय कारणों से सीईओ के पद से रिजाइन दिया था जिसके बाद स्टीव जॉब्स की सलाह पर ही टीम कुक को Apple का नया सीईओ नियुक्त किया गया।

एप्पल कंपनी की स्थापना कब हुई?

एप्पल कंपनी की स्थापना 1 April 1976 में Steve Jobs , Steve Wozniak, और Ronald Wayne ने मिलकर की थी। आपको यह जानकर हैरानी होगी की उन्होंने इस कंपनी की स्थापना अपने गेराज से की थी। शुरू में वह इस कंपनी में पर्सनल कंप्यूटर बेचने का काम करते थे।

सर्वप्रथम एप्पल कंप्यूटर कौन सा था?

सर्वप्रथम एप्पल कंप्यूटर का नाम एप्पल कंप्यूटर 1 था। जिसे Apple -1 के नाम से भी जाना जाता है। यह एप्पल कंपनी के द्वारा 1976 में बनाया गया पहला desktop कंप्यूटर था।  

एप्पल कंपनी के पास कितना पैसा है?

एप्पल कंपनी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है तो जाहिर सी बात है इस कंपनी के पास पैसा भी बहुत होगा। यदि हम apple कंपनी के पिछले साल 2020 की बात करे तो कंपनी का कुल मुनाफ़ा  274.515 बिलियन US डॉलर था।

यदि आप इस कंपनी की कुल सम्पति को जानना चाहते है तो हम आपको बता दे 2020 तक इसकी कुल सम्पति 323.888 बिलियन US डॉलर थी।  

एप्पल कंपनी का सबसे महंगा मोबाइल कौनसा है ?

apple company ka sabse mehnga mobile
apple company ka sabse mehnga mobile

एप्पल कंपनी के फ़ोन को दुनियाभर के लोगों में इस्तेमाल करने के लिए एक अलग ही दीवानगी है। लोग इसका इस्तेमाल स्टेटस सिंबल की तरह भी देखते है। हर व्यक्ति Apple के iPhone को यूज़ करना चाहता है।

अभी एप्पल कंपनी का लेटेस्ट फ़ोन iPhone 12 Pro Max (256GB) – Gold ही सबसे महंगा है। इसकी India में price 130,900 है। Apple के फ़ोन जैसे ही launch होते है दुनियाभर के लोग इसकी booking करने के लिए उमड़ पड़ते है।

इसका कारण सिर्फ Apple कंपनी का भरोसा ही है। जो उसने अपने best प्रोडक्ट के द्वारा अपने customer के दिलों में बनाया है।

FAQ (Frequently Asked Questions)

एप्पल की कंपनी किसकी है?

एप्पल की कंपनी स्टीव जॉब्स की है।

एप्पल की स्थापना कब हुई?

एप्पल की स्थापना 1 अप्रैल 1976 को हुई थी।

एप्पल के मालिक कौन है?

एप्पल के मालिक अभी के वर्तमान सीईओ टीम कुक है।

एप्पल नाम कैसे पड़ा?

एप्पल नाम की प्रेरणा स्टीव जॉब्स को अपने सेब के फार्म से मिली।

Final Words:

हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी एप्पल कंपनी के बारे में जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। आप इसके बारे में अपनी राय कमेंट में सकते है।

Read more:

Quantum Technology in Hindi | क्वांटम तकनीक क्या है ?

Amazon Kaha Ki Company Hai | Amazon Ka CEO Kaun Hai

Best DSLR Camera Under 70000 in India

Leave a Comment