Contents
- 1 Amazon Se Paise Kaise Kamaye Hindi | अमेज़न से पैसे कैसे कमाए
- 2 Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye | अमेज़न एफिलिएट से पैसे कैसे कमाए
- 3 Amazon Par Book Sell Karke Paise Kaise Kamaye | अमेज़न पर बुक सेल्ल करके पैसे कैसे कमाए
- 4 Amazon Seller Bankar Paise Kaise Kamaye | अमेज़न सेलर बनकर पैसे कैसे कमाए
- 5 Final Words:
Amazon Se Paise Kaise Kamaye Hindi | अमेज़न से पैसे कैसे कमाए
Amazon Se Paise Kaise Kamaye Hindi: दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में अमेज़न के जरिये पैसे कमाए जाते है इसके बारे में विस्तार से आपको बताएँगे। Amazon दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल है। जिसके कारण इस कंपनी के CEO जेफ़ बेज़ोस दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में शामिल हो पाए है। यह एक marketplace प्लेटफार्म है। जिस पर दुनिया के लाखों seller और buyer एक जगह पर आते है।
इतनी बड़ी कंपनी के साथ यदि आप भी जुड़ कर काम करेंगे तो आप भी हर महीने अच्छा पैसा कमा सकते है। Amazon के साथ जुड़ने में एक और फायदा यह है की यह multinational कंपनी में है। दुनिया के हर बड़े देश में यह कंपनी अपनी सर्विस देती है। जिससे आप दुनियाभर के लोगों से जुड़ सकते है।
Amazon खुद लोगों को बहुत से ऐसे प्लेटफार्म और मौके देता है। जिनका उपयोग आजकल की युवा पीढ़ी करके अच्छी खासी earning कर सकती है। Amazon यह प्लेटफार्म लोगों को इसलिए उपलब्ध करवाता है क्योंकि इसमें उसी का फ़ायदा है। जितने ज़्यादा लोग अमेज़न से जुड़ेंगे और व्यापार करेंगे उतना ही इस कंपनी को profit होगा।
Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye | अमेज़न एफिलिएट से पैसे कैसे कमाए
Amazon affiliate में आप अमेज़न के साथ अमेज़न एफिलिएट के रूप में जुड़ कर पैसा कमा सकते है। अमेज़न affiliate एक तरीके से commission बेस पर काम करता है। जब आपके अमेज़न के लिस्टेड प्रोडक्ट को promote करते है और कोई व्यक्ति आपके एफिलिएट लिंक से यदि कोई सामान खरीदता है तो उस प्रोडक्ट का कमीशन आपके अकाउंट में अमेज़न की तरफ से credit कर दिया जाता है।
आपको amazon पर affiliate बनने के लिए सबसे पहले अपना अमेज़न एफिलिएट का अकाउंट बनाना होता है। जिसके लिए आपको amazon के Amazon Affiliate Program में sign up करना होता है।
आपको सबसे पहले अमेज़न पर affiliate अकाउंट create करने के लिए अपने नाम और email id को डालना होता है। जिसके बाद आपके ईमेल में एक OTP भेजा जाता है। जिसको सही डालने के बाद आपका email verify हो जाता है। Next step में आपसे payee name, address और phone no डालना होता है। यह fill करने के बाद आपसे आपकी website या mobile app की detail मांगी जाती है।
जिसका उपयोग करके आप amazon के product को प्रमोट करेंगे। आपको अपने website के url के साथ यह भी mention करना होता है की आपकी वेबसाइट किस niche पर based है। यह जानकारी डालने के बाद आपसे यह पूछा जाता है की आप Amazon की किस केटेगरी के प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट में promote करने के इच्छुक है। इसके साथ आप promotion के लिए किन method को use करने वाले है।
जिस तरह आप google ad, facebook ad, forum या banner ad कौन सा माध्यम आपके लिए सहायक होगा। अंत में आपको एफिलिएट earning को receive करने के लिए अपनी bank detail tax document के साथ mention करनी होती है।
यह पूरा process करने के 1-2 दिन में amazon के द्वारा आपकी डिटेल check करने के बाद आपका affiliate account start कर दिया जाता है। जिसके बाद आपको अपने अमेज़न एफिलिएट अकाउंट में sign in करना होता है।
अब आप यहाँ listed किसी भी product को promote कर सकते है। प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आपको उस product के page पर जाना है। उस पेज के left साइड में top पर affiliate link generate करने का option नज़र आएगा। आप उस प्रोडक्ट का text link या text + image link भी generate कर सकते हो। उस link को आपको अपनी website में डालना होता है।
जिससे जो भी user आपकी वेबसाइट पर visit करते हुए वह product पसंद आता है तो वह उस link में click करके वह प्रोडक्ट या दूसरा कोई भी प्रोडक्ट खरीदता है तो उसका कमीशन आपको मिल जायेगा। यह काम करके लोग लाखों कमा रहे है।
Amazon Par Book Sell Karke Paise Kaise Kamaye | अमेज़न पर बुक सेल्ल करके पैसे कैसे कमाए
आप amazon के प्लेटफार्म पर अपनी किताबें बेचकर भी पैसे कमा सकते है। यदि आप कोई writer है और किताबें लिखने का शौक है या फिर आपने अपनी खुद की biography लिखी है या किसी दूसरे व्यक्ति से लिखवाई है। ऐसे में आप अपनी किताब को offline बेचने के जगह online Amazon पर बेच सकते है जहाँ पर लाखों व्यक्ति रोजाना visit करते है। जिस व्यक्ति को भी आपकी book पसंद आती है।
वह आपकी किताब का order direct online दे देगा। आपके पास order आने पर आप या तो खुद बुक को pack करके courier कर सकते है या फिर आप book publisher के साथ भी टाई अप कर सकते है। जिससे आप अपनी book की printing cost को निकालकर अपना margin ad करके उस बुक को amazon पर list कर सकते है। यह आपके लिए passive income की तरह काम करेगी।
आपने बस एक बार अपनी क़िताब को लिख दिया और Amazon पर list कर दिया। इसके बाद आपका काम खत्म अब आपकी जितनी भी किताबें बिकेंगी। उससे आपको अच्छा long term मुनाफ़ा होगा। इस तरीके को अपना कर book writer हर महीने लाखों की कमाई करते है।
Amazon Seller Bankar Paise Kaise Kamaye | अमेज़न सेलर बनकर पैसे कैसे कमाए
आप amazon पर एक seller बनकर भी अमेज़न से जुड़ सकते है और बहुत पैसा कमा सकते है। आजकल जैसा आप जानते है की online का जमाना है। हर व्यक्ति पढ़ने से लेकर किसी सामान को खरीदने में भी online market जो ज़्यादा preference देता है।
यदि आप अपने सामान को offline बेचते है तो उसके लिए आपको एक दूकान लेने की जरुरत होती है। जिसका हर महीने का किराया देना नए बिजनेसमैन के लिए एक बड़ी चुनौती होती है। offline सामान बेचने पर आप केवल एक जगह के सिमित customer तक अपने product की service दे सकते है। यदि आप अपने सामान को ऑनलाइन बेचते है तो आपको कोई महीने का किराया देना नहीं होता इसके साथ आप पुरे देश के साथ दुनिया के कस्टमर को भी target कर सकते है। इन्हीं खूबियों की वज़ह से सभी लोग अपने सामान को online बेचने के लिए आगे आने लगे है।
जब बात online की होती है तो या तो आप अपने सामान को अपनी वेबसाइट पर सेल कर सकते है या फिर Amazon और दूसरे platform पर। अपनी वेबसाइट में समस्या यह है की शुरू में आपकी website को कोई भी नहीं जानता लेकिन यदि आप अपने सामान को Amazon पर लिस्ट करते है तो लाखों लोग पहले से अमेज़न के साथ जुड़े हुए है। जैसे ही आप अपना सामान अमेज़न पर बेचने के लिए डालने है तो यह लाखों लोगों तक पहुंच जाता है। जिससे आपकी अच्छी खासी सेल होने के चांस रहते है।
आज के समय में लाखों seller अमेज़न के साथ जुड़े हुए है और अपनी अलग अलग category का सामान इस पर list किया हुआ है। यदि आपके पास भी कोई अपना खुद का सामान है। जिसको आप खुद बनाते हो या फिर आप किसी manufacturer से सीधे माल उठा कर भी product को amazon पर सेल कर सकते है। आपको अमेज़न से सेलर के रूप में जुड़ने के लिए seller के रूप में sign up करना होता है और अपने product की सभी detail image के साथ upload करनी होती है।
जिससे कोई भी buyer आपके सामान को सही से समझ सके। जब कोई भी customer आपके प्रोडक्ट का आर्डर amazon पर करता है तो आपको notification मिलता है। जिसके बाद आप अपने सामान को 1-2 दिन के अंदर pack करके कस्टमर को कूरियर कर सकते है। सामान deliver होने पर अमेज़न सेल के पैसे आपके अकाउंट में डाल देता है।
Final Words:
दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर बताया गया आर्टिकल Amazon Se Paise Kaise Kamaye Hindi, Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye जरूर पसंद आया होगा। आप इसको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से शेयर करे जो अमेज़न से जुड़कर अच्छी कमाई करने में interested हो। आप इस आर्टिकल के बारे में अपने विचार निचे कमेंट में जरूर दे।
Disclaimer: The details we mentioned above is just for information purpose only. There is no guarantee that you will earn any money using the techniques and ideas in our post. Examples in these materials are not to be interpreted as a promise or guarantee of earnings. We do not position any products or services as a “get-rich scheme.”
Read more
Facebook Se Paise Kaise Kamaye in Hindi | फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
Meesho App Se Paise Kaise Kamaye in Hindi | Meesho App Kya Hai Hindi Mein Bataen
Google AdSense Kya Hai in Hindi | Google AdSense Account Create in Hindi
aapka amazon se paise kaise kamaye article bhut jyada useful hai isse bhut help mili
Thank you
sir apane bahot acche se yah blog me samajaya hai very nice blog aur very useful hai yah blog padhane ke badh bahot logoko bahot fayada hone wala hai.
Thank you aapke feedback ke liye