Amazon Par Shopping Kaise Karte Hain | अमेज़न पर शॉपिंग कैसे करते है

Spread the love
Amazon Par Shopping Kaise Karte Hain

Amazon Par Shopping Kaise Karte Hain | अमेज़न पर शॉपिंग कैसे करते है

Amazon Par Shopping Kaise Karte Hain: दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में अमेज़न पर शॉपिंग कैसे करते हैं हिंदी में सारी जानकारी देने वाले हैं। इस जानकारी को फॉलो करके आप आसानी से अमेजॉन की वेबसाइट से शॉपिंग करके अपने मनपसंद प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं।

पहले लोग ऑफलाइन शॉपिंग या फिर मार्केट में जाकर खुद किसी भी सामान को अच्छे से देख कर परख कर खरीदने में विश्वास करते थे। लेकिन समय के साथ ऑनलाइन शॉपिंग का चलन बहुत बढ़ चुका है। अभी किसी के पास इतना समय नहीं है कि वह बहुत सी दुकानों में जाकर सामान की क्वालिटी और उनके रेट को compare करके खरीदें।

अब हर कोई अपने घर पर बैठे-बैठे अलग-अलग प्रोडक्ट को ऑनलाइन ही रिसर्च करके खरीदना चाहता हैं। इसके लिए दूसरे कस्टमर के द्वारा उस प्रोडक्ट के बारे में दिए गए रिव्यू बहुत ही मायने रखते हैं। इसके साथ अलग-अलग कंपनी के same product के price को चेक भी किया जा सकता है।

इन सभी फायदों के चलते पूरी दुनिया में ऑनलाइन शॉपिंग को बहुत ही बढ़ावा मिला है। जब ऑनलाइन शॉपिंग की बात आती है तो सबसे पहले Amazon कंपनी का नाम सबके दिमाग में आता है क्योंकि यह कंपनी इंटरनेशनल कंपनी है।

जो पूरी दुनिया में online shopping करने के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध करवाती है। Amazon की वेबसाइट पर इस समय दुनिया भर के कंपनी के लाखों प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। जिसके कारण सबसे ज्यादा प्रोडक्ट भी इसी वेबसाइट के द्वारा खरीदे जाते हैं। इसी के चलते सभी अपने ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इसी अमेजन की वेबसाइट को वरीयता देते हैं।

किसी भी अच्छे प्रोडक्ट को अमेजन की वेबसाइट पर सर्च करना उस प्रोडक्ट को दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट के साथ तुलना करना और उचित मूल्य के साथ क्वालिटी प्रोडक्ट खरीदने के बारे में इस पोस्ट में हम ने आगे बताया है।

1. Amazon की Website पर जाना | अमेज़न ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे

अमेज़न पर शॉपिंग कैसे करते है
अमेज़न पर शॉपिंग कैसे करते है

सबसे पहले आपको अमेजन से शॉपिंग करने के लिए अमेजन की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए आपको गूगल पर अमेज़न सर्च करना है। यह करने के बाद आपको गूगल सर्च रिजल्ट पर जो सबसे पहली अमेजॉन की वेबसाइट नजर आए। आप उस पर क्लिक करके अमेज़न पर जा सकते हैं।

यह वेबसाइट country के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है जिस तरह इंडिया के लिए amazon की वेबसाइट amazon.in है। जबकि United States of America के लिए अमेज़न की वेबसाइट Amazon.com है। जिस पर क्लिक करके आप अमेज़न के प्रोडक्ट को select कर सकते है।

2. Amazon पर Product को सेलेक्ट करना

Amazon Par Shopping Kaise Karte Hain
Amazon Par Shopping Kaise Karte Hain

अमेजॉन की वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपने पसंदीदा प्रोडक्ट को अमेजन के सर्च बार पर सर्च करना है। मान लीजिए आपको अपने घर के लिए एक AC की जरूरत है तो आप अमेजन के Search bar में टाइप करेंगे ‘AC for Home’ इसके बाद आपको अलग-अलग कंपनी के AC नजर आएंगे।

जिनका अलग-अलग Price और Rating होगी। यदि आपका बजट AC खरीदने के लिए ₹30000 तक का है तो आप 30,000 रुपए की रेंज के 4 से 5 AC अलग-अलग कंपनी के शॉर्ट लिस्ट कर सकते हैं। अब आप उन शॉर्टलिस्ट AC में से भी जिस ऐसी के फीचर सबसे अच्छे है। इसके साथ सबसे ज्यादा कस्टमर के अच्छे रिव्यू के साथ और सबसे किफायती दामों में उपलब्ध हो उस ऐसी को खरीदने के लिए Final कर सकते हैं।

3. Amazon पर Order प्लेस करना | अमेजन से ऑर्डर कैसे किया जाता है

अमेजन से ऑर्डर कैसे किया जाता है
अमेजन से ऑर्डर कैसे किया जाता है

जब आप प्रोडक्ट को खरीदने के लिए सिलेक्ट कर ले। उसके बाद उस प्रोडक्ट की डिटेल के पेज के right side में आपको Add to cart का ऑप्शन नजर आएगा। आपको उस पर click करना है। जिसके बाद वह प्रोडक्ट आपके cart में add हो जाएगा।

अब आपको Proceed to Checkout के ऑप्शन पर क्लिक करना है। यदि आपका पहले से ही अमेज़न में अकाउंट है तो आप अपने पासवर्ड के साथ Sign In कर सकते हैं। यदि यदि आपका अमेज़न पर कोई भी Account नहीं है तो आपको इस पर आर्डर करने के लिए अपना अकाउंट बनाना होगा। जिसके लिए आपको अपनी ईमेल आईडी, फोन नंबर और एड्रेस की जरूरत पड़ेगी।

इसके बाद अगले option में आपको अपना delivery address डालना होगा। जहां पर आप AC की डिलीवरी करवाना चाहते हैं। आपको अपना एड्रेस पिन कोड के साथ डालना होता है। आप अपनी सुविधा के अनुसार डिलीवरी का दिन भी चुन सकते हैं जिस दिन आप घर पर ही मौजूद हो। अमेजॉन सेलेक्ट किए गए दिन में 7:00am से 9:00pm की बीच में आपके डिलीवरी एड्रेस पर प्रोडक्ट की डिलीवरी कर देगा।

आप आर्डर प्लेस करते समय कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं। यदि आप प्रोडक्ट की पेमेंट डिलीवरी के समय पर ही करना चाहते हैं। यदि आप online ही ऑर्डर की पेमेंट करना चाहते हैं तो आप इसके लिए अलग-अलग payment method जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं। इसके बाद आपको ‘Place your order’ पर click करना है। Amazon आपके product की आपकी डिटेल के अनुसार delivery कर देगा।

Amazon Par Shopping Kaise Karte Hain

Final Words:

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गई जानकारी Amazon Par Shopping Kaise Karte Hain पसंद आयी होगी। आप इस article को उन लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। जिसने पहले कभी भी अमेज़न पर शॉपिंग नहीं करी हो। आप इसके अलावा अपने किसी भी सवाल या सुझाव के लिए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Read more post:

Mobile Me Google Account Kaise Banaye | मोबाइल में गूगल अकाउंट कैसे बनाये

Dhara 144 Kya Hai | धारा 144 में क्या है

IVF Kya Hai | IVF Process in Hindi

Paper Ka Aeroplane Kaise Banate Hain | पेपर का एयरोप्लेन कैसे बनाते है ?

Leave a Comment