Paper Ka Aeroplane Kaise Banate Hain | एयरोप्लेन कैसे बनाते है ?
Paper Ka Aeroplane Kaise Banate Hain: दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है की कागज़ का पेपर से एयरोप्लेन कैसे बनाते है। समय चाहे कितना ही क्यों न बदल गया हो। लेकिन छोटे बच्चों को आज भी पेपर से बना हुआ कागज़ का एयरोप्लेन बनाकर उड़ाना अच्छा लगता है।
जब थोड़ी बहुत हवा चल रही हो तो घर की छत पर या खुले ग्राउंड में paper का एयरोप्लेन बहुत अच्छा उड़ता है। ऐसे में छोटे बच्चों के पेरेंट्स उनके लिए कागज का aeroplane बनाने में उनकी मदद कर सकते है। थोड़े बड़े बच्चे हमारे बताये गए तरीके से खुद ही कागज़ का एयरोप्लेन बना सकते है।
कागज़ का एयरोप्लेन बनाने के लिए आपको एक rectangular shape के कागज़ की जरुरत पड़ेगी। आपको सबसे पहले इस चकोर कागज को बीच से बराबर मोड़ना है। हमने आपकी सुविधा के लिए एयरोप्लेन बनाने के सभी steps को नीचे image में दिखाया है।
बीच से कागज़ को मोड़ने के बाद कागज़ बीच वाली लाइन से दो बराबर भागों में बट जायेगा। अब आपको इस फोल्ड को open करना है। जिसके बाद कागज़ के ऊपर के दोनों कोनों को इमेज की तरह बीच वाली लाइन तक मोड़ना है।
अब आपको पेपर की सेंटर लाइन में निचे की तरफ एक बिंदु बनाना है। इसके बाद कागज़ के ऊपर के हिस्सें को मोड़कर निचे बिंदु तक लगाना है। अब इस फोल्ड कागज़ के दोनों कोनों को बीच वाली लाइन तक मोड़ना है।
जिस तरह आपने ऊपर के हिस्से को मोड़ा था। यह करने के बाद बीच में निचे की तरफ थोड़ा सा त्रिकोण एरिया बच जायेगा। इसको आपने ऊपर की ओर फोल्ड करना है। जिससे यह ऊपर के फोल्ड के लिए लॉक की तरह काम करेगा।
अगले स्टेप में आपको इस एयरोप्लेन को बीच से मोड़ना है। इसके बाद फिर से इसको मोड़कर सेंटर लाइन तक लगाना है और ओपन करना है। यह last स्टेप करने के बाद आपका कागज़ का एयरोप्लेन उड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जायेगा।
अब आप इस एयरोप्लेन को किसी ऊंची जगह से हवा में फेंक कर उड़ा सकते है। आपने यदि एयरोप्लेन को बनाने के सभी steps को सही तरीके से किया है तो यह एयरोप्लेन हवा में बहुत अच्छे से चक्कर लगा कर घूमेगा और सही ढंग से नीचे की तरफ आएगा।
लेकिन एयरोप्लेन सही नहीं बना तो आपका एयरोप्लेन हवा में फेंकने के साथ ही बिना उड़े ही नीचे की तरफ गिर जायेगा। यदि ऐसा होता है तो आपको एयरोप्लेन को दोबारा खोलकर सही से फोल्ड करना है। इसके बाद यह जरूर सही से उड़ने लग जायेगा।
Final Words:
दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर बताये गए article कागज़ का एयरोप्लेन कैसे बनाते है जरूर पसंद आया होगा। आप यह पेपर का एयरोप्लेन बनाने का तरीका उन लोगों के साथ शेयर कर सकते है। जिनके बच्चे छोटे है और वह उनके लिए कागज का एयरोप्लेन बनाना तो चाहते है लेकिन वह एयरोप्लेन बनाने का तरीका भूल चुके है।
Read more:
Best Investment Plan in Hindi | सबसे अच्छे इन्वेस्टमेंट प्लान हिंदी में
Bitcoin Kya Hai in Hindi | बिटकॉइन क्या है हिंदी में
Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye | व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए 2021