About Us

Spread the love
About us
About us

इस Website में हमने users के लिए Technology, Earn Money Online, Mobile और General Knowledge से जुड़ी हुई सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से दी है। जिससे आप latest technology के साथ अन्य जानकारी से भी update रहे। हमारा इस वेबसाइट का मक़सद user को अपनी केटेगरी की सभी जानकारी एक जगह पर उपलब्ध करवाना है। जिससे यूजर को किसी particular जानकारी के लिए दूसरी जगह पर न जाना पड़े। यदि आप हमारे किसी भी article के बारे में कुछ पूछना चाहते है तो हम से Contact Us पेज पर जाकर पूछ सकते है।

हमनें इस वेबसाइट पर जो भी information दी है। वह काफी research करने के बाद दी है। जिससे Hindi Yaar वेबसाइट के users को इसका पूरा लाभ मिल सके। हम website viewers के किसी भी suggestion का स्वागत करते है और इस blog को जितना हो सके उतना useful बनाने का प्रयास करते रहते है।

About Founder

इस वेबसाइट के फाउंडर का नाम राजकुमार है। जिनकी शिक्षा इंजीनियरिंग ग्रेजुएट है। उन्होंने अपनी शिक्षा दिल्ली से कम्पलीट करी है। उन्हें डिजिटल मार्केटिंग में ख़ासी रूचि है। उन्हें डिजिटल मार्केटिंग का 5 वर्ष का अनुभव है। इसके साथ वह google के द्वारा certified digital marketer भी है। उन्हें लिखने का भी बहुत शौक है। उनकी Technology, Earn Money online और Mobile से सम्बंधित विषय में अच्छी पकड़ है। जिसे वह इस वेबसाइट के माध्यम से लोगो तक पहुंचाते है।