Aadhar Card Mobile Number Change Online | आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे बदले

Spread the love
Aadhar Card Mobile Number Change Online
Aadhar Card Mobile Number Change Online

Contents

Aadhar Card Mobile Number Change Online

Aadhar Card Mobile Number Change Online: दोस्तों हम आपको इस post में आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदल सकते या update कर सकते है। इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। आधार कार्ड आज के समय में पहचान पत्र के रूप में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला कार्ड है। जिसकी जरुरत हर व्यक्ति को अपने किसी भी सरकारी काम को करवाने के लिए पड़ती है। आपको बैंक में भी अब आधार कार्ड अपने बैंक अकाउंट से लिंक करवाना जरुरी हो गया है।

इसके अलावा आपका फ़ोन नंबर भी आपके आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए। इस तरह सब एक दूसरे से जुड़ा हुआ है। यदि आपका फ़ोन नंबर आधार कार्ड में गलत है तो आपको बहुत से सरकारी काम या payment transfer आदि करवाने में OTP आपके फ़ोन पर नहीं आएगा।

जिससे आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसके लिए आपको वक्त पर ही आधार कार्ड में mobile number change करवा लेना चाहिए। Online मोबाइल नंबर बदलवाने के बारे में हमने नीचे बताया है।

Aadhar Card Mobile Number Change Online
Aadhar Card Mobile Number Change Online
  • आपको सबसे पहले अपने google chrome browser में हमारे द्वारा दी गयी वेबसाइट डालना है। जिसके बाद आपके सामने एक पेज नज़र आएगा।
  • जिसमे आपको अपना mobile number डालना है और निचे दिया गया captcha code भरना है। इसके बाद आप send OTP के बटन पर क्लिक कर सकते है।
  • जब आपके फ़ोन पर OTP आ जाये तो उसको आपने इसी पेज के दूसरी तरफ Enter OTP में भरकर Submit OTP & Proceed पर क्लिक करना है।
  • आपको अगले page पर New Enrolment और Update Aadhaar का option नज़र आएगा। आपको इसमें से Update Aadhaar पर click करना है।
Aadhar Card Mobile Number Change
Aadhar Card Mobile Number Change
  • इसके बाद अगली स्क्रीन पर Select the verification type में Document based update क्लिक करना है। अगले column में Name, Aadhaar number डालना है।
  • Resident type में Indian resident और What do you want to update में Mobile Number में click करके Proceed पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद एक pdf download हो जायेगा। जिसमे Application detail जैसे Full name, Resident type, और Mobile Number लिखा होगा।
  • आपको इस फॉर्म का print लेकर अपने आधार कार्ड के साथ अपनी appointment book करके नज़दीकी आधार कार्ड Centre पर जाकर अपने mobile number change करवा सकते है।

Final words:

हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा ऊपर दी गयी जानकारी Aadhar Card Mobile Number Change Online पसंद आयी होगी। आप इस जानकारी को अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है। जिससे वह भी अपने आधार कार्ड में खुद ही ऑनलाइन मोबाइल नंबर बदल सके।

Read also:

Papad Banane Ki Machine Price | पापड़ बनाने की मशीन

Agarbatti Banane Ki Machine | अगरबत्ती बनाने की मशीन

Ayushman Card Kaise Banaye Online | आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन

Top 5 Nebulizer Machines in India

Leave a Comment